इस पेनी स्टॉक ने 6 महीनों में दिया 238% रिटर्न, Q2 में 227% बढ़ा नेट प्रॉफिट, कीमत 15 रुपये से कम
Sellwin Traders के शेयरों ने छह महीनों में 238% रिटर्न दिया है. कंपनी रियल एस्टेट, वेलनेस और टेक्नोलॉजी क्षेत्रों में तेजी से विस्तार कर रही है. Kumkum Wellness के साथ बड़े समझौते, मजबूत वित्तीय नतीजे और वैश्विक साझेदारियों ने इस पेनी स्टॉक को मजबूती दी है. निवेशक इसे वॉचलिस्ट में शामिल कर सकते हैं.
रियल एस्टेट सेवाओं और प्रॉपर्टी इन्वेस्टमेंट में विशेषज्ञता रखने वाली Sellwin Traders Limited हाल ही में स्मॉलकैप और पेनी स्टॉक सेगमेंट में अपनी तेज रफ्तार के कारण सुर्खियों में है. कंपनी के शेयरों ने पिछले छह महीनों में 238 प्रतिशत तक की शानदार तेजी दिखाई है. मंगलवार को इस शेयर ने शुरूआती कारोबार में 5% का अपर सर्किट लगाया और यह 13 रुपये के इंट्रा-डे हाई तक पहुंच गया. हालांकि, बाद में यह गिरकर दोपहर 2:27 बजे 12 रुपये पर कारोबार कर रहा था. कंपनी का मार्केट कैप लगभग 286.53 करोड़ रुपये है. ऐसे में निवेशक इस पेनी स्टॉक को अपनी वॉचलिस्ट में शामिल कर सकते हैं.
हालिया डेवलपमेंट
Sellwin Traders ने हाल ही में Kumkum Wellness Private Limited के साथ एक MoU साइन किया है जो KAYAPALAT वेलनेस ब्रांड का संचालन करती है. इस समझौते के तहत Sellwin 15 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर 36% इक्विटी हिस्सेदारी खरीदेगी. कंपनी के पास अगले 18 महीनों में हिस्सेदारी बढ़ाकर 60% करने का विकल्प भी होगा. यह कदम तेजी से बढ़ते वेलनेस बाजार में कंपनी की मजबूत उपस्थिति बनाने की रणनीति का हिस्सा है.
शेयरों का हाल
Sellwin Traders के शेयरों ने पिछले 6 महीनों में शानदार रिटर्न दिया है. इस अवधि में इसमें 238 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है. वहीं, पिछले 5 साल में इसने 482 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. इसका 52 वीक हाई 14.39 रुपये है. यह शेयर फिलहाल 12 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
मुख्य वित्तीय प्रदर्शन
कंपनी के मजबूत वित्तीय नतीजों ने भी शेयर की तेजी को समर्थन दिया है.
- सितंबर 2025 तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 2.72 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल इसी अवधि के 83 लाख रुपये से 227% अधिक है.
- कंपनी का Q2 FY26 में ऑपरेशनल रेवेन्यू 14.68 करोड़ रुपये रहा.
- FY26 की पहली छमाही में नेट प्रॉफिट 5.86 करोड़ रुपये रहा, जो 283% की बढ़त दर्शाता है.
- कंपनी की कुल आय 13.2% बढ़कर 36.53 करोड़ रुपये हुई.
- वर्ष के दौरान कंपनी ने 99.7 लाख शेयर जारी कर 3 करोड़ रुपये से अधिक का फंड नॉन-प्रमोटरों से जुटाया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
इन 5 SME स्टॉक्स पर मुकुल अग्रवाल ने लगाया है दांव, एक में 7 फीसदी तक की हिस्सेदारी, शेयरों पर रखें नजर
50 रुपये से कम वाला स्मॉल-कैप 14% उछला, ₹250 करोड़ निवेश, 500 नौकरियां, UP सरकार के साथ MoU बना गेम-चेंजर
इस बैंकिंग स्टॉक में करोड़ों की खरीद, CUPID के CMD का बड़ा दांव, इन म्यूचुअल फंडों ने भी लगाया पैसा!
