सिगरेट & तंबाकू प्रोडक्ट्स बनाने वाली इस कंपनी के शेयर में लगा अपर सर्किट, 50+ देशों में है कारोबार, साल भर में दिया 1600% रिटर्न
स्मॉल कैप कंपनी Elitecon International के शेयर ने 11 दिनों की गिरावट तोड़कर सोमवार को 5% अपर सर्किट लगाया. हालांकि बाद में ₹105.10 पर बंद हुआ. कमजोर तिमाही नतीजों के बावजूद भारी वॉल्यूम ने निवेशकों की रुचि बढ़ाई है. शेयर एक साल में 1,584% रिटर्न दे चुका है, जबकि 3–5 साल में जबरदस्त मल्टीबैगर साबित हुआ है.
Cigarettes & Tobacco Products बनाने वाली स्मॉलकैप कंपनी Elitecon International के शेयरों ने सोमवार को हालिया गिरावट के सिलसिले को तोड़ते हुए जोरदार वापसी की और शेयर में 5% का अपर सर्किट लगा. इसके शेयर BSE पर ₹109.75 पर पहुंच गए. इससे पहले यह स्टॉक लगातार 11 सत्रों तक गिरावट में रहा था और कई दिनों तक लोअर सर्किट में फंसा रहा था. हालांकि, दिन के अंत में यह शेयर 105.10 रुपये पर बंद हुआ. सोमवार की तेजी का कारण भारी खरीदारी बताई जा रही है. इस दौरान लगभग 16 लाख शेयरों का लेनदेन हुआ, जबकि पिछले एक हफ्ते का औसत वॉल्यूम केवल 1 लाख शेयर था और एक महीने का औसत 4 लाख के आसपास था. कुल मिलाकर, कमजोर वित्तीय नतीजों के बावजूद, भारी वॉल्यूम और निवेशकों में अचानक बढ़ी रुचि ने स्टॉक में नई जान डाल दी है.
एक साल में दे चुका है करीब 1600% रिटर्न
Elitecon International का शेयर हाल के महीनों में बेहद अस्थिर रहा है.
- एक महीने में यह शेयर 28.5% गिरा है.
- 3 महीने में 74.5 % की गिरावट आई है.
- छह महीनों में यह 198% चढ़ा है.
- YTD आधार पर 960% की तेजी दिखी है.
- एक साल में इसने 1,584% का शानदार रिटर्न दिया है.
- वहीं, इस शेयर ने तीन साल में 9723% और पांच साल में 9852% मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
Q2 नतीजे कमजोर, फिर भी बाजार में उछाल
कंपनी ने हाल ही में अपने दूसरे तिमाही (Q2 FY26) के नतीजे जारी किए जिनमें गिरावट दर्ज की गई है. कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹183.61 करोड़ से घटकर ₹101.87 करोड़ रह गया है. वहीं, रेवेन्यू ₹3,739.87 करोड़ से घटकर ₹2,195.86 करोड़ रह गया. कमजोर नतीजों के बावजूद सोमवार की तेज खरीदारी ने बाजार को चौंकाया है. इस कंपनी का कारोबार 50 से अधिक देशों में फैला है.
डिविडेंड की घोषणा
कंपनी ने FY 2025-26 के लिए ₹0.05 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है. इसके लिए 12 नवंबर की रिकॉर्ड डेट तय की गई थी.
शेयर का हाल
इस शेयर का 52 वीक हाई 422.65 रुपये है और यह वर्तमान में 105.10 रुपये पर कारोबार कर रहा है. कंपनी का मार्केट कैप 16,800 करोड़ रुपये है.
इसे भी पढ़ें: हल्के वजन वाली ज्वेलरी बनाने की महारथी है यह गोल्ड कंपनी, अब ब्रोकरेज ने कहा- ‘खरीदो शेयर’, 58% का दिया टारगेट
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
7 दिन से लग रहा अपर सर्किट, इस छुटकू स्टॉक का कमाल, 5 साल में 500% रिटर्न; जानें क्यों दौड़ रहा ये शेयर
Closing Bell: लगातार दूसरे दिन बिकवाली हावी, निफ्टी 25959 तक गिरा, सेंसेक्स 331 अंक टूटकर बंद
MSCI ने किया बड़ा फेरबदल, इन 4 कंपनियों को स्टैंडर्ड इंडेक्स में किया शामिल और 2 हुईं बाहर, स्मॉलकैप इंडेक्स में भी बदलाव
