MSCI ने किया बड़ा फेरबदल, इन 4 कंपनियों को स्टैंडर्ड इंडेक्स में किया शामिल और 2 हुईं बाहर, स्मॉलकैप इंडेक्स में भी बदलाव

MSCI के नवंबर 2025 रिव्यू में Fortis, Paytm, GE Vernova T&D और Siemens Energy India को स्टैंडर्ड इंडेक्स में शामिल किया है जबकि Tata Elxsi और CONCOR को हटाकर स्मॉलकैप में भेज दिया है. इनसे बड़े इनफ्लो–आउटफ्लो की उम्मीद है, जिससे शेयरों पर निकट अवधि में तेज हलचल दिख सकती है.

MSCI बदलाव Image Credit: canva

ग्लोबल इंडेक्स प्रोवाइडर MSCI के नवंबर 2025 के सेमी-एनुअल रिव्यू ने भारतीय बाजार में हलचल पैदा कर दी है. इंडेक्स प्रोवाइडर ने भारत के स्टैंडर्ड और स्मॉलकैप इंडेक्स में कई बड़े बदलाव किए हैं जिनका सीधा असर कई शेयरों में भारी इनफ्लो और आउटफ्लो के रूप में दिखेगा. ये सभी बदलाव 24 नवंबर को मार्केट क्लोजिंग के बाद लागू हो जायेंगे. MSCI का यह रिबैलेंसिंग निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण संकेत देता है, क्योंकि इनफ्लो वाले स्टॉक्स में निकट अवधि में खरीदारी बढ़ सकती है, जबकि आउटफ्लो वाले शेयरों पर दबाव देखने की संभावना है.



इन इंडेक्स में किया फेरबदल

MSCI ने अपने इंडिया स्टैंडर्ड इंडेक्स में Fortis Healthcare, One97 Communications (Paytm), GE Vernova T&D और Siemens Energy India को शामिल किया है. वहीं, दूसरी ओर इंडेक्स प्रोवाइडर ने Tata Elxsi और सार्वजनिक क्षेत्र की Container Corporation of India (CONCOR) को स्टैंडर्ड इंडेक्स से हटाकर स्मॉलकैप इंडेक्स में डाल दिया गया है.

स्मॉलकैप इंडेक्स में Tata Elxsi और CONCOR के अलावा ACC, Honeywell Automation, Leela Palaces Hotels और Blue Jet Healthcare को शामिल गया है. वहीं Restaurant Brands Asia, Rain Industries, Raymond, Balaji Amines, Quess Corp सहित कई कंपनियों को बाहर कर दिया गया है.

MSCI India Standard Index में शामिल/निकाले गए शेयर

स्टॉक नामस्थिति
Fortis Healthcareशामिल
Paytm (One97)शामिल
GE Vernova T&Dशामिल
Siemens Energy Indiaशामिल
Tata Elxsiहटाया गया
CONCOR (Container Corporation of India)हटाया गया

इनफ्लो/आउटफ्लो अनुमान

Nuvama Alternative & Quantitative Research के अनुसार, स्टैंडर्ड इंडेक्स में शामिल किये गए चारों शेयरों में बड़े पैमाने पर विदेशी निवेश का फ्लो होगा . वहीं जिन दो कंपनियों को बाहर किया गया है, उनमें उल्लेखनीय आउटफ्लो देखने की संभावना है.

स्टॉक नामस्थितिस्टॉक इनफ्लो/आउटफ्लो (मिलियन डॉलर)
Fortis Healthcareशामिल+436
Paytm (One97)शामिल+424
GE Vernova T&Dशामिल+351
Siemens Energy Indiaशामिल+252
Tata Elxsiहटाया गया-162
CONCORहटाया गया-146


भारतीय कंपनियों का वेटेज बढ़ा

भारतीयों कंपनियों का वेटेज बढ़ाइन बदलावों के साथ MSCI स्टैंडर्ड इंडेक्स में भारत का कुल वेटेज 15.5% से बढ़कर 15.6% हो गया है. वहीं, कुल प्रतिनिधित्व करने वाली भारतीय कंपनियों की संख्या 161 से बढ़कर 163 हो गई है. वेटेज बढ़ने वाले स्टॉक्स में इनफ्लो बढ़ने का अनुमान है.
स्टॉकअनुमानित इनफ्लो ($ मिलियन)
Asian Paints95
Apollo Hospitals41
Lupin35
SRF34
Suzlon Energy30
Yes Bank28
Alkem Labs27
Jubilant Foodworks15

वेटेज घटने वाले स्टॉक्स में संभावित आउटफ्लो

स्टॉक नामअनुमानित आउटफ्लो ($ मिलियन)
Samvardhana Motherson-53
Dr. Reddy’s Laboratories-51
REC-47
Zydus Lifesciences-45
Bharat Forge-31
Colgate-Palmolive India-29