नए फोन की प्लानिंग कर रहे हैं? अगले हफ्ते बाजार में लॉन्च होंगे कई धमाकेदार स्मार्टफोन; टेक लवर्स रहे तैयार!

अगला हफ्ता टेक शौकीनों के लिए बेहद खास होने वाला है. Nothing, POCO, Vivo, OPPO, Lava और Realme जैसे बड़े ब्रांड अपने नए स्मार्टफोन भारत और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने जा रहे हैं. प्रीमियम फीचर्स, दमदार बैटरी और एडवांस डिस्प्ले के साथ ये डिवाइस मार्केट में जबरदस्त मुकाबला पेश करेंगे.

नए फोन की प्लानिंग कर रहे हैं? अगले हफ्ते बाजार में लॉन्च होंगे कई धमाकेदार स्मार्टफोन; टेक लवर्स रहे तैयार!
आने वाला हफ्ता टेक दुनिया के लिए काफी खास रहने वाला है, क्योंकि कई नामी टेक ब्रांड अपने नए स्मार्टफोन बाजार में उतारने की तैयारी में हैं. स्मार्टफोन कंपनियों ने जैसे लॉन्च की रफ्तार बढ़ा दी है. सबसे पहले Nothing की बात करें तो कंपनी 27 नवंबर को भारत में अपना नया Phone 3a Lite लॉन्च करेगी. दूसरी तरफ POCO भी 26 नवंबर को ग्लोबल मार्केट में अपनी बहुप्रतीक्षित F8 Series, जिसमें F8 Pro और F8 Ultra शामिल हैं को पेश करने जा रही है. वहीं, Vivo भी पीछे नहीं है और कंपनी 2 दिसंबर को भारत में अपनी प्रीमियम X300 Series का लॉन्च इवेंट आयोजित करेगी. इसके अलावा OPPO ने भी भारत में अपनी प्रीमियम Find X9 Series की घोषणा की, जिसने टेक प्रेमियों का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
1 / 5
नए फोन की प्लानिंग कर रहे हैं? अगले हफ्ते बाजार में लॉन्च होंगे कई धमाकेदार स्मार्टफोन; टेक लवर्स रहे तैयार!
OPPO Find X9 Series इस लॉन्च सूची में खास इसलिए रही क्योंकि कंपनी ने इसे दमदार बैटरी और हाई-एंड डिस्प्ले के साथ पेश किया है. बेस मॉडल Find X9 में 6.59 इंच की स्क्रीन और 7,025mAh की विशाल बैटरी मिलती है. वहीं, Find X9 Pro में इससे भी बड़ा 6.78 इंच का डिस्प्ले और 7,500mAh की बैटरी दी गई है. दोनों स्मार्टफोन की बिक्री 21 नवंबर से शुरू होगी. Pro मॉडल को कुछ चुनिंदा रिटेल स्टोर्स और Flipkart–Amazon जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया जाएगा, जबकि स्टैंडर्ड मॉडल OPPO e-store पर भी खरीदा जा सकेगा.
2 / 5
नए फोन की प्लानिंग कर रहे हैं? अगले हफ्ते बाजार में लॉन्च होंगे कई धमाकेदार स्मार्टफोन; टेक लवर्स रहे तैयार!
दूसरी ओर, Oppo ने चीन में अपनी Reno 15 Series का भी शानदार लॉन्च किया है. इस सीरीज में Reno 15 और Reno 15 Pro दोनों मॉडल शामिल हैं. नए Reno स्मार्टफोन एक अट्रैक्टिव स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल के साथ आते हैं, जिसमें तीन रियर कैमरे और एक LED फ्लैश मौजूद है. फोन में MediaTek Dimensity प्रोसेसर दिया गया है, साथ ही 16GB तक RAM और 1TB तक स्टोरेज का विकल्प भी मिलता है. बड़ी स्टोरेज क्षमता और मजबूत परफॉर्मेंस की वजह से यह सीरीज यूजर्स के लिए काफी दिलचस्प बन जाती है.
3 / 5
नए फोन की प्लानिंग कर रहे हैं? अगले हफ्ते बाजार में लॉन्च होंगे कई धमाकेदार स्मार्टफोन; टेक लवर्स रहे तैयार!
भारतीय स्मार्टफोन ब्रांड Lava ने भी इस हफ्ते अपनी नई पेशकश की है. कंपनी ने Lava Agni 4 को भारत में लॉन्च किया है, जो पिछले मॉडल Agni 3 का अपग्रेडेड वर्जन है. इसमें UFS 4.0 स्टोरेज, LPDDR5X RAM और MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 5,000mAh की बैटरी मौजूद है. कंपनी ने इसका सिर्फ एक वेरिएंट लॉन्च किया है- 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाला मॉडल जिसकी कीमत 22,999 रुपये रखी गई है. यह फोन परफॉर्मेंस और कीमत की दृष्टि से एक दमदार विकल्प बन सकता है.
4 / 5
नए फोन की प्लानिंग कर रहे हैं? अगले हफ्ते बाजार में लॉन्च होंगे कई धमाकेदार स्मार्टफोन; टेक लवर्स रहे तैयार!
इसी कड़ी में Realme भी इस हफ्ते अपनी धमाकेदार एंट्री के लिए तैयार है. कंपनी भारत में इस गुरुवार को Realme GT 8 Pro लॉन्च करेगी. चीन में यह फोन 21 अक्टूबर को लॉन्च हुआ था. GT 8 Pro में Android 16 आधारित Realme UI 7.0, 2K डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट और 7,000 निट्स की जबरदस्त पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलेगा. फोन के दो कलर ऑप्शन- Urban Blue और Diary White की चर्चा अभी से बाजार में हो रही है.
5 / 5