27% प्रीमियम पर लिस्ट…फिर ₹470 तक क्रैश! Tenneco Clean Air India में आज अचानक क्यों लौटी रफ्तार?

Tenneco Clean Air India ने 19 नवंबर को बाजार में शानदार एंट्री की थी और 27.20 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट होकर निवेशकों को मजबूत शुरुआत दी थी. लेकिन इसके बाद शेयर लगातार गिरता हुआ 470 रुपये तक पहुंच गया, जिससे नए निवेशकों में चिंता बढ़ने लगी. हालांकि सोमवार को बाजार खुलने के बाद सस्ते दामों पर अचानक खरीदारी बढ़ी.

Tenneco Share Image Credit: Money9 Live

Tenneco Clean Air India का सफर लिस्टिंग के पहले ही दिन निवेशकों की उम्मीदों पर खरा उतरा था. कंपनी ने 19 नवंबर को स्टॉक मार्केट में शानदार एंट्री की और करीब 27.20 फीसदी प्रीमियम के साथ 505 रुपये पर लिस्ट हुई. लेकिन लिस्टिंग की चमक के बाद अगले ही दिनों में शेयर फिसलना शुरू हो गया और 20 नवंबर से इसमें लगातार गिरावट दर्ज की गई. शेयर एक समय 470 रुपये के लो तक फिसल गया था. हालांकि, आज यानी सोमवार को बीच बाजार में अचानक खरीदारी बढ़ी और निवेशक सस्ते हुए शेयरों पर टूट पड़े. नतीजतन, शेयर 5 फीसदी की छलांग लगाकर लगभग 501 रुपये पर ट्रेड करने लगे.

लिस्टिंग डे पर जोरदार शुरुआत

कंपनी ने लिस्टिंग दिन पर बाजार में मजबूत शुरुआत की.

  • NSE पर लिस्टिंग: ₹505
  • BSE पर लिस्टिंग: ₹498

यह प्रदर्शन ग्रे मार्केट की उम्मीदों के बिल्कुल अनुरूप रहा. IPO का GMP लगभग 104 रुपये चल रहा था, जो संकेत दे रहा था कि शेयर ₹500–₹502 के आसपास लिस्ट हो सकता है, यानी करीब 26-27 फीसदी प्रीमियम, और वैसा ही हुआ.

लिस्टिंग के बाद गिरावट, निवेशकों की चिंता बढ़ी

लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयर 20 नवंबर से गिरावट के दौर में चले गए. कम समय में इतनी गिरावट ने नए निवेशकों को थोड़ा चौकाया और शेयर ₹470 तक नीचे आ गया. लेकिन इस गिरावट ने एक और ट्रेंड दिखाया, जैसे ही शेयर सस्ता हुआ, बाजार में खरीदारी जोर पकड़ने लगी.

आज की तेजी, सस्ते शेयरों में निवेशकों की वापसी

सोमवार दोपहर करीब 12 बजे Tenneco Clean Air India का शेयर अचानक रफ्तार में आ गया और लगभग 5 फीसदी उछलकर ₹501 तक पहुंच गया. यह तेजी साफ बताती है कि निवेशक गिरावट को खरीदारी के मौके के रूप में देख रहे हैं.

ब्रोकरेज फर्मों ने IPO के समय से ही कंपनी की वित्तीय स्थिति और ग्रोथ संभावनाओं को मजबूत बताया था. IPO के ₹397 के ऊपरी प्राइस बैंड पर कंपनी का P/E 29 गुना बैठता है, जो सेक्टर एवरेज से बेहतर माना जा रहा है. Geojit Research ने इसे “Subscribe for Long Term” की रेटिंग दी है.

कंपनी का प्रदर्शन भी मजबूत रहा है:

  • FY25 रेवेन्यू: ₹4,890 करोड़
  • FY25 PAT: ₹553 करोड़ (FY24 के 416.8 करोड़ से काफी अधिक)
  • EBITDA मार्जिन: FY24 के 11.2% से बढ़कर FY25 में 16.7% और Q1 FY26 में 17.8%
  • ROE: 42.7%, ROCE: 50%

यह भी पढ़ें: केवल 3 दिन में 45% रिटर्न! इस एग्रोकेमिकल स्टॉक की नहीं रूक रही रफ्तार, क्या आपने शेयरों पर दिया ध्यान?

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.