केवल 3 दिन में 45% रिटर्न! इस एग्रोकेमिकल स्टॉक की नहीं रुक रही रफ्तार, क्या आपने शेयरों पर दिया ध्यान?
Agrochemicals सेक्टर की कंपनी Astec Lifesciences ने शुक्रवार को जबरदस्त ट्रेडिंग ऐक्टिविटी दिखाई, जहां शेयर ने 555 करोड़ रुपये से ज्यादा का टर्नओवर और 104 रुपये का बड़ा प्राइस स्विंग दर्ज किया. स्टॉक में भारी निवेश और मजबूत वॉल्यूम के चलते यह बाजार के सबसे सक्रिय शेयरों में शामिल रहा. तीन दिनों में 37 फीसदी की उछाल के बाद भी स्टॉक अपने सभी प्रमुख मूविंग एवरेज से ऊपर बना हुआ है, जो लगातार बढ़ती तेजी और मजबूत निवेशक रुचि का संकेत देता है.
शुक्रवार का ट्रेडिंग सेशन एग्रोकेमिकल सेक्टर की कंपनी Astec Lifesciences Ltd के नाम रहा, जहां शेयर ने पूरे बाजार का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. निवेशकों की आक्रामक खरीदारी, तेज उतार–चढ़ाव और भारी वैल्यू टर्नओवर ने स्टॉक को दिन के सबसे सक्रिय और चर्चित शेयरों में शामिल कर दिया है. लगातार तीन दिनों की मजबूत रैली ने इसे बाजार में एक अलग ही बढ़त दिलाई है.
भारी ट्रेडिंग वॉल्यूम और वैल्यू ने दिखाई दिलचस्पी
24 नवंबर 2025 को स्टॉक ने जबरदस्त ऐक्टिविटी दिखाई. दोपहर 1 बजे कंपनी का कुल ट्रेडेड वॉल्यूम 1,52,50,203 शेयर रहा, जिसका कुल ट्रेडेड वैल्यू ₹1369 करोड़ के करीब रहा. टर्नओवर के इस स्तर ने Astec Lifesciences को दिन के सबसे ज्यादा वैल्यू में ट्रेड होने वाले स्टॉक्स में जगह दिला दी.
शेयर ने 815 रुपये पर ओपनिंग की और दिन में 781 रुपयये के निचले स्तर और ₹906 के ऊपरी स्तर तक गया. लगभग 9 फीसदी का हाई यह दिखाता है कि सेशन भर निवेशकों की भावना तेजी से बदलती रही और सक्रिय ट्रेडिंग जारी रही.
पिछले तीन ट्रेडिंग सेशन में स्टॉक ने कुल 45 फीसदी से ज्यादा की मजबूत छलांग लगाई है. तकनीकी रूप से भी यह शेयर बुलिश जोन में बना हुआ है और अपने 5-day, 20-day, 50-day, 100-day और 200-day मूविंग एवरेज से ऊपर चल रहा है जो बाजार में तेजी की मजबूत संकेत देता है.
इन्वेस्टर भागीदारी में भारी उछाल
निवेशकों का भरोसा इस बात से भी साफ दिखता है कि 21 नवंबर 2025 को डिलीवरी वॉल्यूम 20.47 लाख शेयर रहा, जो 5-day एवरेज के मुकाबले 975.35% की चौंकाने वाली बढ़ोतरी है. यह बढ़त बताती है कि सिर्फ ट्रेडिंग ही नहीं, बल्कि लंबी अवधि के लिए शेयर पकड़कर रखने की प्रवृत्ति भी तेज हुई है.
यह भी पढ़ें: 40% उछाल का दिया संकेत, फिर उसी ब्रोकरेज ने बेचे ₹490 करोड़ के शेयर, आखिर Kaynes Technology में क्या हो रहा?
लिक्विडिटी भी बेहद मजबूत रही और स्टॉक की ट्रेडिंग वैल्यू इतनी ऊंची थी कि 9.2 करोड़ रुपये तक के बड़े ऑर्डर भी बिना ज्यादा प्राइस इम्पैक्ट के आसानी से पूरे किए जा सके. यह संस्थागत निवेशकों और बड़े ट्रेडर्स के लिए एक महत्वपूर्ण संकेत है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
27% प्रीमियम पर लिस्ट…फिर ₹470 तक क्रैश! Tenneco Clean Air India में आज अचानक क्यों लौटी रफ्तार?
हल्के वजन वाली ज्वेलरी बनाने की महारथी है यह गोल्ड कंपनी, अब ब्रोकरेज ने कहा- ‘खरीदो शेयर’, 58% का दिया टारगेट
40% उछाल का दिया संकेत, फिर उसी ब्रोकरेज ने बेचे ₹490 करोड़ के शेयर, आखिर Kaynes Technology में क्या हो रहा?
