तेजस क्रैश का झटका! HAL का शेयर 9% टूटा, कंपनी ने दी सफाई, कहा- ‘कारोबार पर नहीं होगा कोई असर’

दुबई एयर शो में तेजस जेट के क्रैश और IAF अधिकारी की मौत की खबर का सीधा असर सोमवार सुबह बाजार में दिखा, जहां HAL के शेयर 9 फीसदी गिरकर 4,205 रुपये के करीब पहुंच गए. यह पिछले सात महीनों का सबसे निचला स्तर था.

HAL के शेयरों में हलचल Image Credit: money9

दुबई एयर शो में भारतीय तेजस फाइटर जेट के हादसे ने जहां रक्षा क्षेत्र में चिंता बढ़ाई, वहीं इसका सीधा असर सोमवार सुबह शेयर बाजार में दिखा. Hindustan Aeronautics Limited (HAL) के शेयर शुरुआती कारोबार में अचानक टूट गए और निवेशकों के बीच घबराहट का माहौल बन गया. हालांकि कंपनी ने तुरंत सफाई जारी कर कहा कि यह घटना पूरी तरह अलग है और इससे उसके ऑपरेशन, वित्तीय प्रदर्शन या भविष्य की डिलीवरी पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

मार्केट में गिरावट, फिर रिकवरी

सोमवार सुबह ट्रेडिंग के दौरान HAL के शेयर करीब 9 फीसदी गिरकर 4,205.25 रुपये तक फिसल गए. यह पिछले सात महीनों का सबसे निचला स्तर था. तेज गिरावट की वजह दुबई एयर शो में तेजस जेट के क्रैश होने और एक IAF अधिकारी की मौत की खबर थी, जिसने बाजार में चिंता बढ़ा दी.

हालांकि पहली बड़ी गिरावट के लगभग आधे घंटे बाद शेयर में हल्की रिकवरी देखी गई और निवेशकों ने आंशिक खरीदारी शुरू कर दी.

HAL का स्पष्टीकरण: ‘ऑपरेशन और फाइनेंशियल्स पर कोई असर नहीं’

शुक्रवार को एयर शो के दौरान भारतीय वायु सेना का तेजस फाइटर जेट एक एरियल डिस्प्ले के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में पायलट की मौत हो गई. IAF ने अपने बयान में कहा कि यह एक दुखद घटना है और इसकी जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी गठित की जा रही है.

24 नवंबर को जारी एक्सचेंज फाइलिंग में HAL ने कहा कि इसका उसके कारोबार या भविष्य की डिलीवरी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. HAL ने आगे कहा कि वह जांच कर रही एजेंसियों को पूरा सहयोग दे रही है और आगे कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी मिलने पर स्टेकहोल्डर्स को समय पर अपडेट किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Tejas हादसे का असर: HAL 9 फीसदी लुढ़का, डिफेंस शेयरों में अफरा-तफरी, Buy, Sell, Hold- क्या करें?

तेजस जेट, भारत का घरेलू फाइटर विमान

तेजस भारत में विकसित पहला देशी फाइटर जेट है. इसका पहला टेस्ट फ्लाइट 2001 में TD-1 के रूप में हुआ था. बाद में 2016 में SP2 तेजस विमान, IOC कॉन्फिगरेशन के साथ उड़ाया गया. हालांकि इसका इंजन आयातित है, लेकिन तकनीक और डिजाइन पूरी तरह भारतीय है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.