7 दिन से लग रहा अपर सर्किट, इस छुटकू स्टॉक का कमाल, 5 साल में 500% रिटर्न; जानें क्यों दौड़ रहा ये शेयर

इस कंपनी का शेयर लगातार सात दिनों से अपर सर्किट पर है. कंपनी के वेलनेस, इंफ्रा और टेक सेक्टर में विस्तार, प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट और दमदार तिमाही नतीजों ने इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक की तेजी को और मजबूत किया है. जानें क्या है इस तेजी के पीछे का कारण.

शेयर मार्केट Image Credit: @Canva/Money9live

Sellwin Traders Multibagger Return: मल्टीबैगर पेनी स्टॉक Sellwin Traders ने सोमवार, 24 नवंबर को एक बार फिर अपना तेज रुख बनाए रखा और ट्रेडिंग के दौरान 5 फीसदी अपर सर्किट लगाते हुए 12.39 रुपये तक पहुंच गया. यह लगातार सातवां दिन था जब शेयर ने अपर सर्किट छुआ, जिससे रिटेल निवेशकों की दिलचस्पी काफी बढ़ गई है. यह शेयर अब अपने 52-सप्ताह के उच्च स्तर 14.39 रुपये से कुछ फीसदी नीचे है. ध्यान रखने वाली बात यह है कि अप्रैल 2025 में यह शेयर सिर्फ 2.71 रुपये के आसपास था और वहां से अब तक 357 फीसदी की जबरदस्त छलांग लगा चुका है.

क्यों आ रही शेयर में तेजी?

शेयर में तेजी की एक बड़ी वजह कंपनी की ओर से हाल ही में लिए गए कई रणनीतिक फैसले हैं, जिनसे उसका व्यापार वेलनेस, इंफ्रास्ट्रक्चर और टेक्नोलॉजी क्षेत्रों में बढ़ रहा है. कंपनी ने Kumkum Wellness Private Limited (KWPL) से एक अहम समझौता (MoU) किया है. इस करार के तहत Sellwin Traders पहले 36 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी और आने वाले 18 महीनों में इसे 60 फीसदी तक बढ़ाने का विकल्प रखेगी. यह कदम दर्शाता है कि कंपनी को KWPL के बिजनेस मॉडल और उसकी भविष्य की संभावनाओं पर पूरा भरोसा है. दोनों कंपनियों के बीच यह साझेदारी 31 दिसंबर 2025 तक पूरी तरह औपचारिक होने की उम्मीद है, बशर्ते सभी कानूनी प्रक्रियाएं, वैल्यूएशन और अनुमतियां समय पर पूरी हों.

प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट से बढ़ी कंपनी की पूंजी

Sellwin Traders ने 5 जुलाई 2025 की बोर्ड बैठक में 50,35,000 शेयर 5.50 रुपये प्रति शेयर की दर से गैर-प्रवर्तक निवेशकों को जारी किए थे. इसके बाद 13 सितंबर 2025 को कंपनी ने 49,35,000 और शेयर उसी कीमत पर जारी किए. सितंबर 2025 वाली तिमाही में कंपनी को इन निवेशकों से कुल 306.46 लाख रुपये प्राप्त हुए, जिससे कंपनी की फाइनेंशियल स्थिति और मजबूत हुई तथा विस्तार योजनाओं को बल मिला.

शेयर का शानदार रिटर्न

कंपनी ने अपने शेयरधारकों को शानदार रिटर्न दिया है. पिछले 1 महीने में स्टॉक का भाव 41.76 फीसदी तक उछला है. वहीं, 3 महीने और 6 महीने के दौरान शेयर का भाव क्रमश: 19.83 फीसदी और 249 फीसदी बढ़ा है. पिछले 5 सालों में स्टॉक ने 501 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 277 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.

कंपनी का बेहतरीन प्रदर्शन

कंपनी ने सितंबर 2025 तिमाही में शानदार नतीजे पेश किए. Q2FY26 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 2.72 करोड़ रुपये दर्ज किया गया जो पिछले के 83 लाख रुपये से 227 फीसदी की बढ़ोतरी को दर्शाता है. इससे इतर, दूसरे तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 14.68 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. इससे इतर, अगर H1FY26 के प्रदर्शन की बात करें तो कंपनी का नेट प्रॉफिट 5.86 करोड़ रुपये रहा जिसमें 283 फीसदी की बढ़ोतरी को दर्शाता है. इसके अलावा, इस ड्यूरेशन में कंपनी के रेवेन्यू में भी साल दर साल के आधार पर 13.2 फीसदी की तेजी के साथ 36.53 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. 

ये भी पढ़ें- MSCI ने किया बड़ा फेरबदल, इन 4 कंपनियों को स्टैंडर्ड इंडेक्स में किया शामिल और 2 हुईं बाहर, स्मॉलकैप इंडेक्स में भी बदलाव

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.