Closing Bell: तीसरे दिन बिकवाली हावी, उतार-चढ़ाव के बीच निफ्टी 25885 पर बंद, सेंसेक्स 314 अंक फिसला
भारतीय शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन बिकवाली हावी रही और उतार-चढ़ाव के बीच निफ्टी 25,885 तथा सेंसेक्स 314 अंक टूटकर बंद हुए. IT और FMCG शेयरों में दबाव दिखा, जबकि Realty, Metal और बैंकिंग सेक्टर ने एक रेंज में रहकर बाजार को सपोर्ट दिया.
भारतीय बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी की क्लोजिंग फिर से 26,000 के नीचे हुई है. सेंसेक्स और निफ्टी सहित बाजार के कई बड़े इंडेक्स कमजोर शुरुआत के बाद दिन में हरे निशान में ट्रेड करते दिखे, लेकिन दिन के आखिर में आई भारी बिकवाली ने बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स सहित कई बड़े सेक्टोरल और ब्रॉड मार्केट इंडेक्स को नीचे खींच लिया. ग्लोबल बाजारों से मिले मिक्स्ड संकेत, IT शेयरों पर दबाव और फेड रेट-कट को लेकर अनिश्चितता ने इंडेक्स को नीचे खींचा.
निफ्टी में फिसलन जारी
Nifty 50 ने 25,998.50 पर ओपनिंग की, लेकिन ऊपरी स्तरों पर टिकाव नहीं मिला. इंडेक्स दिन में 26,032.60 तक गया पर बिकवाली हावी होने से 25,884.80 पर बंद हुआ, यानी 74.70 अंक या 0.29% की गिरावट. वॉल्यूम 2,603 लाख और कुल टर्नओवर 25,313 करोड़ रुपये के करीब रहा. 17 स्टॉक्स एडवांस में और 33 डिक्लाइन में रहे, यानी मार्केट ब्रेड्थ कमजोर.

सेंसेक्स भी टूटा, 84,587 पर बंद
Sensex में दिनभर उतार-चढ़ाव देखने को मिला. इंडेक्स 85,008.93 पर खुला और 85,110.24 के हाई पर पहुंचा, लेकिन क्लोजिंग तक बिकवाली बढ़ी और सेंसेक्स 314 अंक टूटकर 84,587.01 पर बंद हुआ. 30 में से सिर्फ 7 स्टॉक्स ही गेन में रहे जबकि 23 गिरावट में फिसले.

निफ्टी-सेंसेक्स के टॉप गेनर्स और लूजर्स
कमजोर सेंटिमेंट के बीच कुछ चुनिंदा स्टॉक्स ने मजबूती दिखाई. BEL 1.58% चढ़कर 410.20 पर बंद हुआ और पूरे सत्र में सबसे ज्यादा सक्रिय स्टॉक्स में शामिल रहा. Hindalco में 1.44% और SBI में 1.33% की तेजी दिखी. Shriram Finance और SBI Life भी गेनर्स में रहे.
IT–FMCG में दबाव, ADANIENT सबसे बड़ा लूजर
IT, FMCG और Media इंडेक्स पर दबाव हावी रहा. Infosys में 1.15% की कमजोरी और HCL Tech, TCS भी लाल निशान में रहे. Adani Enterprises 2.91% टूटकर दिन का टॉप लूजर रहा. Trent, TMPV, Power Grid, HDFCBank और ICICI Bank में भी 0.8-1.6% तक गिरावट आई. वहीं, सेक्टोरल इंडेक्स में Nifty Realty और PSU Banks टॉप गेनर सेक्टर रहे, इनमें क्रमशः 1.62% और 1.44% की तेजी के आई. रियल्टी में होम-लोन मांग की मजबूत रिकवरी और PSU बैंकों की बढ़ती बाजार हिस्सेदारी ने रैली को सपोर्ट दिया. दूसरी तरफ, Nifty Media और Nifty IT 0.6–0.9% की गिरावट के साथ कमजोर सेक्टर रहे.
| स्टॉक | Nifty LTP (₹) | Nifty % Chg | Sensex LTP (₹) | Sensex % Chg |
|---|---|---|---|---|
| BEL | 410.20 | +1.58% | 410.00 | +1.54% |
| SBI | 983.50 | +1.33% | 984.25 | +1.44% |
| TMPV | 352.60 | -1.59% | 352.70 | -1.55% |
| Trent | 4,246.50 | -1.49% | 4,241.40 | -1.59% |
| Infosys | 1,530.20 | -1.15% | 1,530.00 | -1.25% |
| Power Grid | 272.65 | -1.14% | 272.80 | -1.30% |
बैंकिंग और रियल्टी ने दिया सपोर्ट
रियल्टी शेयर दिनभर मजबूत रहे. सेंसेक्स अपडेट्स में भी Realty लीडिंग सेक्टर के तौर पर उभरा. ICICI Bank, Axis Bank और Kotak Bank में गिरावट सीमित रही, जबकि SBI ने मजबूत प्रदर्शन किया. ऑटो, मेटल और हेल्थकेयर इंडेक्स ने भी बाजार को सपोर्ट किया.
ग्लोबल संकेत भी कमजोर
एशियाई बाजारों में भी मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला. Japan Topix 0.3% टूटा, जबकि Hong Kong Hang Seng 0.6% चढ़ा.
US S&P 500 फ्यूचर्स फ्लैट रहे, जिससे कोई स्पष्ट दिशा नहीं मिल पाई. बाजार में लगातार तीसरे दिन कमजोरी साफ दिखती है. IT और FMCG की कमजोरी ने इंडेक्स पर दबाव बढ़ाया, जबकि बैंकिंग, मेटल और रियल्टी ने गिरावट को कुछ हद तक सीमित रखा.
रैली रुकी, मोमेंटम कमजोर
RSI का 60 के नीचे फिसलना हालिया रैली के बाद बुलिश मोमेंटम की थकान को दर्शाता है. ADX फ्लैट बना हुआ है, जो ट्रेंड स्ट्रेंथ की कमी और दिशा की अस्पष्टता की तरफ इशारा करता है. MACD स्लोप भी सपाट है, संकेत मिलता है कि निफ्टी अभी नए ट्रेंड की बजाय कंसॉलिडेशन फेज में चल रहा है.
Bank Nifty भी रुका
Bank Nifty ने लगातार दूसरे दिन छोटी बॉडी और लंबी अपर-विक वाली कैंडल बनाई है, जो हाई लेवल्स पर बिकवाली का संकेत देती है. 17 नवंबर को 58,550–58,650 के ऊपर ब्रेकआउट के बाद इंडेक्स ने छह सत्रों से कोई दमदार ट्रेंड नहीं दिखाया है. यह कंसॉलिडेशन साफ बताता है कि बाजार किसी नए ट्रिगर का इंतजार कर रहा है.
ब्रॉड मार्केट: लोवर लेवल पर स्थिर
Smallcap 100 ने पांच दिनों की गिरावट के बाद 0.19% की हल्की रिकवरी दिखाई. वहीं Midcap 100 इंडेक्स 20-EMA के ऊपर बंद होने में सफल रहा और 0.36% चढ़ा. एडवांस–डिक्लाइन रेश्यो पूरे सत्र में न्यूट्रल रहा, जो इस बात का संकेत है कि बाजार में न तो तेजड़ियों और न ही मंदड़ियों का स्पष्ट वर्चस्व रहा.
एक्सपर्ट व्यू
SBI Securities के टेक्निकल एंड डेरिवेटिव रिसर्च हेड सुदीप शाह ने बताया कि निफ्टी में 26,000 के पास लगातार बिकवाली दिख रही है, जबकि निचले स्तर सीमित बने रहने की उम्मीद है. मोमेंटम संकेतक कंसॉलिडेशन की ओर इशारा कर रहे हैं और बाजार किसी बड़े ट्रिगर का इंतजार कर रहा है. वहीं, Geojit Financial Services के रिसर्च हेड विनोद नायर ने बताया कि कमजोर रुपया, FII आउटफ्लो और FOMC मीटिंग से पहले अनिश्चितता ने बाजार में वॉलेटिलिटी बढ़ाई है. घरेलू फ्रंट पर मजबूत H2 earnings outlook और मैक्रो फंडामेंटल्स downside को सीमित रखते हैं. PSU बैंक और रियल्टी में मजबूत मांग इस कमजोरी में भी चमक रही है.
Latest Stories
DRDO से ऑर्डर मिलते ही इस डिफेंस स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 188% और 5 साल में 2272% का दे चुका रिटर्न
ब्रोकरेज ने कहा- ‘खरीदो यह शेयर’, 47% तेजी आने की जताई उम्मीद, जानें टारगेट प्राइस
इस पेनी स्टॉक ने 6 महीनों में दिया 238% रिटर्न, Q2 में 227% बढ़ा नेट प्रॉफिट, कीमत 15 रुपये से कम
