इन 5 SME स्टॉक्स पर मुकुल अग्रवाल ने लगाया है दांव, एक में 7 फीसदी तक की हिस्सेदारी, शेयरों पर रखें नजर
मुकुल अग्रवाल ने 5 SME कंपनियों में बड़ी हिस्सेदारी लेकर छोटे और उभरते कारोबारों पर मजबूत दांव लगाया है. OSEL Devices में उनकी सबसे ज्यादा 7.56 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि Solarium Green Energy, Unified Data Tech, Monolithisch India और Vasa Denticity में भी निवेश किया गया है.
Mukul Agrawal SME Stocks: देश के जाने-माने निवेशक मुकुल अग्रवाल ने छोटे और उभरते कारोबार वाली कंपनियों में तेजी से निवेश बढ़ाया है. अग्रवाल ने छह SME कंपनियों में 2 से 7.56 फीसदी तक की हिस्सदारी ले रखी है. इन कंपनियों की तेज ग्रोथ और मजबूत बिजनेस मॉडल ने निवेशकों का ध्यान खींचा है. SME सेगमेंट में उनका यह दांव इस बात का संकेत है कि आने वाले समय में ये स्टॉक्स बेहतर रिटर्न दे सकते हैं. कई कंपनियां नई टेक्नोलॉजी, EV और डिजिटल सॉल्यूशंस में काम कर रही हैं, जिससे उनकी ग्रोथ क और मजबूत मानी जा रही है.
Solarium Green Energy Limited
Solarium Green Energy देश में तेजी से बढ़ती सोलर सॉल्यूशन कंपनी है. सितंबर 2025 में इस कंपनी में अग्रवाल ने 2.88 फीसदी हिस्सदारी जोड़ी है जो करीब 6 लाख शेयर के बराबर है. इस समय कंपनी के शेयर लगभग 286 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं. Solarium देशभर में डिजाइन, इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और मेंटेनेंस जैसी सेवाएं देती है और हर सेगमेंट में अपनी मौजूदगी बढ़ा रही है. पिछले पांच साल में इसने अपने निवेशकों को 32 फीसदी का रिटर्न दिया है.
OSEL Devices Limited
OSEL Devices वह कंपनी है जहां अग्रवाल ने सबसे बड़ी हिस्सदारी है. सितंबर 2025 में उन्होंने यहां 7.56 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है जिसकी कीमत करीब 106 करोड़ रुपये है. कंपनी एडवांस LED डिस्प्ले और हियरिंग एड बनाती है और कॉमर्शियल, हेल्थकेयर और कॉरपोरेट सेक्टर में इसकी अच्छी मांग है. शेयर अभी करीब 729 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. इसने पिछले 5 साल में अपने निवेशकों को 268 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Unified Data Tech Solutions Limited
आईटी और साइबर सिक्योरिटी सेवाएं देने वाली Unified Data Tech Solutions में अग्रवाल की हिस्सेदारी 5.25 फीसदी है. यह निवेश मई 2025 में शुरू हुआ और अब करीब 10.55 लाख शेयर उनके पास हैं. कंपनी डेटा सेंटर, नेटवर्किंग और वर्च्युअलाइजेशन जैसी सेवाएं देती है और बैंकिंग और इंश्योरेंस सेक्टर में इसकी मजबूत पकड़ है. शेयर लगभग 395 रुपये के स्तर पर हैं. इसने पिछले 5 साल में निवेशकों को 38 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Monolithisch India Limited
स्टील इंडस्ट्री के लिए रेमिंग मास बनाने वाली Monolithisch India में अग्रवाल ने अपनी हिस्सेदारी 2.30 फीसदी से बढ़ाकर 3 फीसदी कर ली है. उनकी यह हिस्सेदारी करीब 600000 शेयर के बराबर है और 33 करोड़ रुपये से ज्यादा की है. कंपनी देश के 80 फीसदी स्टील प्लांट्स को सप्लाई करती है और लगातार अपने ऑर्डर बुक को मजबूत बना रही है. शेयर लगभग 552 रुपये के स्तर पर हैं. 5 साल में इसने निवेशकों को 138 फीसदी का रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें- 50 रुपये से कम वाला स्मॉल-कैप 14% उछला, ₹250 करोड़ निवेश, 500 नौकरियां, UP सरकार के साथ MoU बना गेम-चेंजर
Vasa Denticity Limited
डेंटल प्रोडक्ट्स बेचने वाली Vasa Denticity में अग्रवाल ने हिस्सेदारी 2.47 फीसदी से घटाकर 2 फीसदी कर दी है. उनके पास अब करीब 4.10 लाख शेयर हैं जिनकी कीमत करीब 24 करोड़ रुपये है. कंपनी 10000 से ज्यादा डेंटल प्रोडक्ट्स बेचती है और भारत के दंत चिकित्सा क्षेत्र में इसकी मजबूत मौजूदगी बनी हुई है. शेयर लगभग 698 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. पिछले 5 साल में इसने निवेशकों को 183 फीसदी का रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
50 रुपये से कम वाला स्मॉल-कैप 14% उछला, ₹250 करोड़ निवेश, 500 नौकरियां, UP सरकार के साथ MoU बना गेम-चेंजर
इस बैंकिंग स्टॉक में करोड़ों की खरीद, CUPID के CMD का बड़ा दांव, इन म्यूचुअल फंडों ने भी लगाया पैसा!
Adani-Airtel छोड़िए… डेटा सेंटर बूम में ये 3 छुपे स्टॉक चुपचाप बना रहे हैं दौलत, एक ने 5 साल में दिया 898% तक रिटर्न
