50 रुपये से कम वाला स्मॉल-कैप 14% उछला, ₹250 करोड़ निवेश, 500 नौकरियां, UP सरकार के साथ MoU बना गेम-चेंजर
Pavna Industries के शेयर मंगलवार, 25 नवंबर को करीब 14 फीसदी की तेजी देखने को मिली. कंपनी ने 24 नवंबर 2025 को एक एक्सचेंज फाइलिंग जारी की. इसमें बताया गया कि Pavna Industries ने उत्तर प्रदेश सरकार (GoUP) के साथ एक महत्वपूर्ण MoU साइन किया है. यह MoU कंपनी के बड़े विस्तार की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.
Pavna Industries के शेयर मंगलवार, 25 नवंबर को करीब 14 फीसदी की तेजी देखने को मिली. 50 रुपये से कम कीमत वाले इस स्मॉल-कैप में यह उछाल तब आया जब भारतीय शेयर बाजार हाल के दिनों में काफी उतार–चढ़ाव में बना हुआ है. आज के कारोबार में बाजार सिर्फ 0.15 फीसदी ऊपर था, लेकिन Pavna Industries निवेशकों की पसंद बन गया. कंपनी ने 24 नवंबर 2025 को एक एक्सचेंज फाइलिंग जारी की. इसमें बताया गया कि Pavna Industries ने उत्तर प्रदेश सरकार (GoUP) के साथ एक महत्वपूर्ण MoU साइन किया है. यह MoU कंपनी के बड़े विस्तार की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है. यही खबर शेयर की अचानक बढ़त की मुख्य वजह बनी.
कंपनी का 250 करोड़ रुपये का निवेश प्लान
फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि वह अगले 3 से 5 वर्षों में लगभग 250 करोड़ रुपये निवेश करेगी. यह निवेश उत्तर प्रदेश में एक नया मैन्युफैक्चरिंग प्रोजेक्ट विकसित करने में लगाया जाएगा. कंपनी का उद्देश्य अपनी प्रोडक्शन क्षमता बढ़ाना और राज्य में अपनी उपस्थिति को मजबूत बनाना है. Pavna Industries ने कहा कि इस प्रोजेक्ट से लगभग 500 नई नौकरियां पैदा होंगी. इससे न सिर्फ राज्य में रोजगार बढ़ेगा, बल्कि कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग नेटवर्क को भी बड़ा लाभ मिलेगा. रोजगार सृजन हमेशा से किसी भी निवेश का सकारात्मक पहलू माना जाता है, जिससे निवेशकों का भरोसा भी बढ़ता है.
UP सरकार देगी पूरी मदद
MoU के अनुसार, उत्तर प्रदेश सरकार इस प्रोजेक्ट के लिए कंपनी को हर तरह की सुविधा प्रदान करेगी. सरकार की यह सपोर्ट सिस्टम कंपनी की प्रक्रियाओं को तेज करेगा और प्रोजेक्ट का काम बिना देरी आगे बढ़ सकेगा.सरकार की सहायता में ये चीजें शामिल हैं:
- प्रोजेक्ट के लिए आवश्यक अनुमतियां और लाइसेंस
- जरूरी रजिस्ट्रेशन, क्लियरेंस और एप्रूवल
- राज्य और केंद्र की इंसेंटिव योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद

शेयर प्राइस हिस्ट्री
इस स्मॉल कैप शेयर ने 13.7 प्रतिशत की उछाल के साथ 35 रुपये का डे हाई छुआ. हालांकि, यह अभी भी यह अपने 52 हफ्ते के उच्चस्तर 58.44 रुपये से 40 फीसदी नीचे है. वहीं, इसने मार्च 2025 में 29.52 रुपये का 52 हफ्ते का निचला स्तर छुआ था. पिछले 1 साल में 44 प्रतिशत, 6 महीने में 21 प्रतिशत, 3 महीने में 28 प्रतिशत और पिछले 1 महीने में 10 प्रतिशत से अधिक गिर चुका है. MoU, सरकारी सहायता, बड़ा निवेश, नए रोजगार और विकास की साफ तस्वीर, इन सभी कारणों से निवेशकों में कंपनी को लेकर उत्साह बढ़ गया. उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में कंपनी की क्षमता और रेवेन्यू में अच्छी बढ़ोतरी होगी. इस सकारात्मक माहौल के कारण शेयर में तेज खरीदारी देखने को मिली और कीमत लगभग 14 फीसदी बढ़ गई.
सोर्स: BSE, Groww, Mint
इसे भी पढ़ें- गोली की रफ्तार से भाग रहा शेयर, कर्ज लगभग जीरो, भाव ₹20 से कम; अब कंपनी करेगी अमेरिकी में निवेश!
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
इन 5 SME स्टॉक्स पर मुकुल अग्रवाल ने लगाया है दांव, एक में 7 फीसदी तक की हिस्सेदारी, शेयरों पर रखें नजर
इस बैंकिंग स्टॉक में करोड़ों की खरीद, CUPID के CMD का बड़ा दांव, इन म्यूचुअल फंडों ने भी लगाया पैसा!
Adani-Airtel छोड़िए… डेटा सेंटर बूम में ये 3 छुपे स्टॉक चुपचाप बना रहे हैं दौलत, एक ने 5 साल में दिया 898% तक रिटर्न
