IPO खुलने से पहले GMP में लगी आग, ₹140 वाले शेयर की लिस्टिंग पर हो सकता है ₹80,000 का मुनाफा; जानें डिटेल्स

एसएमई सेगमेंट वाली ये कंपनी 28 नवंबर को अपना आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खोलेगी और 2 दिसंबर को बंद करेगी. 37.45 करोड़ रुपये जुटाने वाले इस इश्यू को ग्रे मार्केट में जबरदस्त प्रीमियम मिल रहा है. संकेतों के मुताबिक, लिस्टिंग पर निवेशकों को लगभग 57 फीसदी तक मुनाफा मिल सकता है. कंपनी AI और टेक सॉल्यूशंस में तेजी से आगे बढ़ रही है.

आईपीओ का जीएमपी चढ़ा Image Credit: @AI/Money9live

Exato Technologies IPO GMP Surges: प्राइमरी बाजार का माहौल वापस से गुलजार होता हुआ दिख रहा है. मौजूदा समय में SME सेगमेंट में कई कंपनियों के इश्यू एंट्री के लिए तैयार बैठे हैं. उन्हीं तमाम कंपनियों में से एक की हम बात करने वाले हैं जिसका नाम Exato Technologies है. ये एक एसएमई सेगमेंट की कंपनी है जिसका इश्यू 28 नवंबर को खुलेगा और 2 दिसंबर को बंद हो जाएगा. इस इश्यू की बात इसलिए जरूरी है क्योंकि आईपीओ आने से पहले ही ग्रे मार्केट पर यह धमाकेदार लिस्टिंग की ओर इशारा कर रहा है. आइए आईपीओ से जुड़ी सभी जानकारियों को विस्तार से बताते हैं.

IPO के बारे में

SME सेगमेंट वाले इस इश्यू का आईपीओ 28 नवंबर को खुलकर 2 दिसंबर को बंद हो जाएगा. इश्यू के जरिये कंपनी 37.45 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसमें मार्केट मेकर के लिए 1.88 करोड़ रुपये रिजर्व रखे गए हैं यानी नेट इश्यू साइज 35.57 करोड़ रुपया है. इसमें 29.97 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 5.60 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. कंपनी ने इश्यू के लिए 133 रुपये से 140 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. आईपीओ के एक लॉट में 1000 शेयर शामिल है.

कितने का लगेगा दांव?

आईपीओ में दांव लगाने के लिए निवेशकों को कम से कम 2 लॉट की खरीदारी करनी होगी जिसकी कीमत 2,80,000 रुपये है. इससे निवेशकों को 2000 शेयर मिलेंगे. आईपीओ के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 3 दिसंबर को होने की संभावना है. वहीं, इश्यू की लिस्टिंग BSE SME पर 5 दिसंबर को हो सकती है.

क्या है GMP के इशारे?

ग्रे मार्केट पर इश्यू की लिस्टिंग आज यानी सोमवार, 24 नवंबर को ही हुई. लिस्ट होते ही इश्यू के जीएमपी में तेजी आ गई. मौजूदा संकेतों के मुताबिक, इश्यू की लिस्टिंग तय प्राइस बैंड के मुकाबले 57.14 फीसदी प्रीमियम पर हो सकती है. ऐसे में लिस्टिंग के साथ निवेशकों को प्रति शेयर 80 रुपये और प्रति लॉट 80000 रुपये का मुनाफा हो सकता है. हालांकि, जीएमपी के आंकड़े केवल अनुमान भर होते हैं. इश्यू की लिस्टिंग तय प्राइस, प्रीमियम या डिस्काउंट पर भी हो सकती है.

क्या करती है कंपनी?

Exato Technologies Ltd. की स्थापना 2016 में हुई थी और यह एक ऐसी टेक्नोलॉजी कंपनी है जो ग्राहकों के लिए स्मार्ट और तेज समाधान तैयार करती है, जिससे कंपनियों का काम आसान होता है और कस्टमर एक्सपीरिएंस बेहतर बनता है. कंपनी CX और Analytics, यूनिफाइड कम्युनिकेशन, इंफ्रास्ट्रक्चर और Exato IQ जैसी सेवाएं देती है. यह BFSI, हेल्थकेयर, रिटेल, टेलीकॉम, मैन्युफैक्चरिंग और IT/ITeS जैसे कई सेक्टर्स के लिए काम करती है. Exato Technologies AI, ऑटोमेशन और क्लाउड प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर स्केलेबल और इंटेलिजेंट सॉल्यूशंस बनाती है.

भारत में इसके पास 60 से अधिक इंजीनियरों की टीम है और यह भारत के साथ-साथ अमेरिका और सिंगापुर जैसे देशों में भी सेवाएं देती है. कंपनी MakeMyTrip, RBL Bank, IGT Solutions, IKS और WNS जैसे बड़े क्लाइंट्स के साथ काम करती है और भरोसेमंद एवं रिजल्ट-ओरिएंटेड कस्टमर एक्सपीरियंस सॉल्यूशंस प्रदान करती है.

ये भी पढ़ें- GMP में ताबड़तोड़ उछाल! शुरुआती गिरावट के बाद IPO का प्रीमियम 20% पर पहुंचा; क्या मिलेगी शानदार लिस्टिंग?

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.