इस हफ्ते पांच SME IPO लॉन्च, इन 3 की होगी लिस्टिंग, 45 फीसदी तक पहुंचा GMP!
ये हफ्ता आईपीओ के लिहाज से गुलजार रहने वाला है. कई खुलेंगे और कईयों की लिस्टिंग होने वाली है. पांच छोटी कंपनियां अपने IPO लेकर निवेशकों के लिए नए मौके लेकर आ रही हैं. ये पांचों इश्यू 171 करोड रुपये से ज्यादा जुटाने की तैयारी में हैं.
Upcoming IPO: आईपीओ बाजार इस हफ्ते SME सेगमेंट में खूब एक्टिव रहने वाला है. मेनबोर्ड पर भले कोई नया इश्यू नहीं आ रहा हो, लेकिन पांच छोटी कंपनियां अपने IPO लेकर निवेशकों के लिए नए मौके लेकर आ रही हैं. ये पांचों इश्यू 171 करोड रुपये से ज्यादा जुटाने की तैयारी में हैं. इसके साथ ही तीन कंपनियां इस हफ्ते शेयर बाजार में अपनी लिस्टिंग भी करेंगी.
SSMD Agrotech India IPO
SSMD Agrotech India सप्ताह का पहला IPO होगा. कंपनी एग्रीकल्चर बेस्ड फूड प्रोडक्ट्स के मैन्युफैक्चरिंग, ट्रेडिंग और रीपैकिंग का काम करती है. इसका 34 करोड रुपये का IPO 25 नवम्बर को खुलेगा. कंपनी ने अपनी तारीख और प्राइस बैंड संशोधित कर दिया है और अब इश्यू का प्राइस बैंड 114 से 121 रुपये प्रति शेयर रखा गया है.
Mother Nutri Foods IPO
गुजरात की Mother Nutri Foods, जो B2B पीनट बटर मैन्युफैक्चरिंग करती है. कंपनी 26 नवम्बर को अपना 39.6 करोड रुपये का IPO खोलेगी. कंपनी ने इस इश्यू के लिए 111 से 117 रुपये प्रति शेयर का फिक्स्ड प्राइस बैंड तय किया है. फूड प्रोसेसिंग सेक्टर से आने वाली यह कंपनी तेजी से बढ़ते B2B स्पेस में मजबूत मौजूदगी रखती है.
K K Silk Mills IPO
Garments और फैब्रिक निर्माता K K Silk Mills भी 26 नवम्बर को अपना IPO लॉन्च करेगी. यह 28.5 करोड रुपये का इश्यू है, जिसमें शेयर 36 से 38 रुपये प्रति शेयर के दायरे में ऑफर किए जाएंगे. टेक्सटाइल सेक्टर में सक्रिय यह कंपनी मुख्य रूप से फेब्रिक प्रोसेसिंग और प्रोडक्शन कार्य करती है.
Purple Wave Infocom IPO
Purple Wave Infocom डिजिटल एनेबलमेंट सॉल्यूशन्स प्रदान करती है और 28 नवम्बर को अपना IPO लेकर आएगी. कंपनी 31.45 करोड रुपये जुटाने का लक्ष्य लेकर आ रही है, जिसका प्राइस बैंड 120 से 126 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. कंपनी का फोकस टेक-इनेब्ल्ड सर्विसेज और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर सॉल्यूशन्स पर है.
Exato Technologies IPO
Exato Technologies भी 28 नवम्बर को अपना इश्यू खुलेगी. कंपनी कस्टमर ट्रांसफॉर्मेशन सॉल्यूशन्स देती है और 37.45 करोड रुपये जुटाने का प्लान कर रही है. इस IPO का प्राइस बैंड 133 से 140 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. टेक और कंसल्टिंग स्पेस में काम करने वाली यह कंपनी तेज वृद्धि पर दांव लगाने वाले निवेशकों के रडार पर है.
चल रहे IPO: Sudeep Pharma
Sudeep Pharma का 895 करोड रुपये का मेगाइश्यू 21 नवम्बर को खुला था और 25 नवम्बर को बंद होगा. इसके पहले ही दिन इसे 1.42 गुना सब्सक्रिप्शन मिली. फॉर्म्युलेशन और फार्मा इनग्रेडिएंट्स क्षेत्र में काम करने वाली यह कंपनी मेनबोर्ड पर लिस्ट होने जा रही है और निवेशकों के बीच अच्छा उत्साह दिख रहा है.
इस हफ्ते तीन कंपनियां करेंगी लिस्टिंग
Excelsoft Technologies
Excelsoft Technologies, जो ग्लोबल स्तर पर SaaS आधारित लर्निंग और असेसमेंट सॉल्यूशन्स देती है, 26 नवम्बर को BSE और NSE पर लिस्ट होगी. इसके IPO को 43 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला था. ग्रे मार्केट में भी इसके शेयरों पर लगभग 6 प्रतिशत प्रीमियम देखने को मिल रहा है.
Sudeep Pharma
Sudeep Pharma की लिस्टिंग 28 नवम्बर को होगी. मार्केट ओब्जर्वर्स के अनुसार, इसके शेयर ग्रे मार्केट में 15 प्रतिशत से ज्यादा प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं, जिससे लिस्टिंग के दिन अच्छी ओपनिंग की उम्मीद है.
Gallard Steel
SME सेगमेंट की कंपनी Gallard Steel भी 26 नवम्बर को बाजार में डेब्यू करेगी. पिछले हफ्ते बंद हुए इस IPO को 349 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला था. ग्रे मार्केट में भी इसके शेयरों पर 45 प्रतिशत से ज्यादा प्रीमियम देखा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- पोर्टफोलियो स्टार! इन 4 शेयरों में मुकुल अग्रवाल का बड़ा दांव, 2 से 7.56% तक खरीदी हिस्सेदारी
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories
इस IPO के GMP का जलवा कायम, 25 नवंबर तक लगा सकते हैं दांव, जानें कितनी कमाई की बन रही उम्मीद
GMP में ताबड़तोड़ उछाल! शुरुआती गिरावट के बाद IPO का प्रीमियम 20% पर पहुंचा; क्या मिलेगी शानदार लिस्टिंग?
रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार 2026! Jio, OYO, Phonepe समेत इन 5 कंपनियों के IPO एंट्री से बाजार में मचेगी हलचल
