सोने-चांदी की चमक हुई फीकी! गोल्ड ₹1280 हुआ सस्ता और चांदी ₹800 टूटी; जानें कहां पहुंचा भाव
पिछले सप्ताह उतार-चढ़ाव से गुजरने के बाद, सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सोने-चांदी के दामों में एक बार फिर गिरावट देखने को मिली. bullions.co.in के आंकड़ों के अनुसार, 24 कैरेट सोना 1,23,510 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी 1,53,990 रुपये प्रति किलो के भाव पर कारोबार कर रही है. इस प्रकार सोने में पिछले दिन के मुकाबले 1280 रुपये की कमी दर्ज की गई.
Gold and Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में पिछले सप्ताह लगातार हलचल देखी जा रही थी. कभी तेजी तो कभी गिरावट के बीच सप्ताह शुरू होते ही सोमवार को भी सोने और चांदी दोनों के दाम नीचे आ गए. bullions.co.in के अनुसार, आज यानी सोमवार को बाजार खुलने के बाद 24 कैरेट सोना सस्ता होकर 1,23,510 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. यानी पिछले दिन से इसमें 1280 रुपये की कमी आई. वहीं चांदी की कीमतें भी गिरकर 1,53,990 रुपये प्रति किलोग्राम हो गईं. शनिवार चांदी की कीमत में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला था और कीमते स्थिर रही. हालांकि 22 नवंबर को रिटेल बाजार में सोने की कीमत में थोड़े बदलाव दिखें.

सोमवार को सोने-चांदी की कीमत
10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 1,23,510 रुपये है. वहीं 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 1,13,218 रुपये है. उसी तरह 1 किलो 99.9 फीसदी शुद्ध चांदी की कीमत 1,53,990 रुपये हो गया.

यह भी पढ़ें: नयी लिस्टेड कंपनियों की जोरदार एंट्री! AMFI के बदलाव में Groww और Lenskart मिडकैप के दावेदार, रखें नजर

Tanishq पर सोने का भाव
Tanishq पर 22 कैरेट यानी जेबराती सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 1,15,750 रुपये है, वहीं निवेश के लिए 24 कैरेट सोना की कीमत 126270 रुपये है.

पिछले दिन की कीमतें
दिल्ली में शुक्रवार को सोना 600 रुपये गिरकर 1,26,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था. इसी दिन 99% शुद्धता वाला सोना 1,25,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया. चांदी की कीमतों में भी 2,000 रुपये की गिरावट दर्ज की गई और यह 1,56,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई थी. वैश्विक बाजार में भी दबाव का माहौल देखा गया, जहां स्पॉट गोल्ड 4,061.91 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस और सिल्वर फ्यूचर्स 49.56 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहे थे.
Latest Stories
Forbes Billionaire List: मुकेश अंबानी से अमीर हैं ये 15 शख्स, मस्क टॉप पर, USA का दबदबा कायम, 10 में 9 अमेरिकी
कितना कमाती हैं सरकारी जनरल इंश्योरेंस कंपनियां, कौन हैं सबसे बड़ी; सरकार क्यों कर रही है मर्जर
लेबर सरकार की टैक्स पॉलिसी ने बढ़ाई चिंता, स्टील टायकून लक्ष्मी मित्तल ने किया UK छोड़ने का फैसला; यहां होंगे शिफ्ट
