नयी लिस्टेड कंपनियों की जोरदार एंट्री! AMFI के बदलाव में Groww और Lenskart मिडकैप के दावेदार, रखें नजर

मिडकैप बास्केट में इस बार Groww, Lenskart Solutions, HDB Financial Services, Knowledge Realty Trust और Anthem Biosciences जैसे नये स्‍टॉक्‍स शामिल हो सकते हैं. हाल ही में लिस्ट हुए इन नामों में तेजी से बढ़ता व्यवसाय और बढ़ती वैल्यूएशन इन्हें मिडकैप कैटेगरी में ले जा सकती है.

Groww and Lenskart Image Credit: Canva

आने वाले AMFI हाफ इयरली क्लासिफिकेशन में कई नयी लिस्टेड कंपनियां लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप सेगमेंट में एंट्री करने के लिए तैयार दिख रही हैं. मार्केट के जानकारों के अनुसार, तीन नयी लिस्टेड कंपनियां लार्जकैप बास्केट में, पांच मिडकैप में और सात स्मॉलकैप सेगमेंट में शामिल हो सकती हैं. अगर ऐसा होता है, तो म्यूचुअल फंड्स की पोर्टफोलियो अलोकेशन में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.

तीन नयी कंपनियां लार्जकैप सेगमेंट में जाने की दावेदार

लार्जकैप कैटेगरी में इस बार Tata Capital, LG Electronics India और Tata Motors Commercial Vehicles (डिमर्ज्ड यूनिट) के शामिल होने की उम्मीद है. इन कंपनियों की मजबूत लिस्टिंग और मार्केट कैप उन्हें लार्जकैप क्लब में जगह दिला सकते हैं.

रिव्यू पीरियड 31 दिसम्बर तक, जनवरी में जारी होगी नयी लिस्ट

AMFI का आधी सालाना रिव्यू 31 दिसम्बर को खत्म होगा और नयी कैटेगरी की लिस्ट जनवरी के पहले सप्ताह में जारी की जाएगी. इसके बाद म्यूचुअल फंड्स को अपनी पोर्टफोलियो में बदलाव करने के लिए एक महीने का समय मिलेगा.

मिडकैप में Groww और Lenskart समेत पांच नयी कंपनियों की एंट्री सम्भावित

मिडकैप बास्केट में इस बार Groww, Lenskart Solutions, HDB Financial Services, Knowledge Realty Trust और Anthem Biosciences जैसे नये प्लेटफॉर्म शामिल हो सकते हैं. हाल ही में लिस्ट हुए इन नामों में तेजी से बढ़ता व्यवसाय और बढ़ती वैल्यूएशन इन्हें मिडकैप कैटेगरी में ले जा सकती है.

स्मॉलकैप में सात नयी लिस्टेड कंपनियां शामिल होने की उम्मीद

स्मॉलकैप सेगमेंट में Pine Labs, NSDL, Urban Company, JSW Cement, Aditya Infotech, Travel Food Services और Jain Resources Recycling की एंट्री का अनुमान है. इनका मार्केट कैप और हालिया परफॉर्मेंस इन्हें स्मॉलकैप बास्केट में जगह दिला सकता है.

फंड अलोकेशन पर बड़ा असर

  • AMFI की इस क्लासिफिकेशन का म्यूचुअल फंड स्कीम्स पर सीधा प्रभाव पड़ता है.
  • लार्जकैप फंड्स को अपने कुल निवेश का कम से कम 80 प्रतिशत लार्जकैप शेयरों में रखना होता है.
  • लार्ज एंड मिडकैप फंड्स को लार्जकैप और मिडकैप दोनों में कम से कम 35 प्रतिशत निवेश अनिवार्य है.
  • मिडकैप फंड्स को कम से कम 65 प्रतिशत मिडकैप स्टॉक्स में निवेश करना होता है.
  • स्मॉलकैप फंड्स को 65 प्रतिशत स्मॉलकैप में रखना होता है.
  • फ्लेक्सीकैप फंड्स ही एकमात्र कैटेगरी है जिसे किसी भी मार्केट कैप में निवेश की आजादी होती है.

कई मौजूदा कंपनियों की कैटेगरी भी बदलेगी

नयी लिस्टेड कंपनियों के अलावा, कई पुराने स्टॉक्स भी अपनी कैटेगरी बदल सकते हैं. विशेषज्ञों के अनुसार Muthoot Finance, HDFC Asset Management, Canara Bank, Bosch, Polycab India, Cummins India और Hero MotoCorp मिडकैप से लार्जकैप में शिफ्ट हो सकते हैं.

स्मॉलकैप से मिडकैप में तीन कंपनियों की सम्भावित बढ़त

स्मॉलकैप में मौजूद Endurance Technologies, Poonawalla Fincorp और Apar Industries के मिडकैप कैटेगरी में चढ़ने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें- इन 4 स्मॉलकैप स्टॉक्स का ग्रोथ दमदार, अलग-अलग सेक्टर में इनका नाम, फ्यूचर प्लान शानदार!

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.