इन 4 स्मॉलकैप स्टॉक्स का ग्रोथ दमदार, अलग-अलग सेक्टर में इनका नाम, फ्यूचर प्लान शानदार!

स्मॉलकैप सेगमेंट में ऐसे स्टॉक्स कम ही देखने को मिलते हैं जिनका Return on Equity (ROE) और Return on Capital Employed (ROCE) दोनों 50 प्रतिशत से ऊपर हों. यहां ऐसे ही 4 स्मॉलकैप स्टॉक्स की लिस्ट है, जो इन शानदार रिटर्न रेशियो की वजह से निवेशकों की नजर में लगातार चमक रहे हैं.

4 स्मॉलकैप स्टॉक्स जिनका ग्रोथ दमदार! Image Credit: Canva

शेयर बाजार में वे कंपनियां सबसे ज्यादा निवेशकों का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं जिनकी ग्रोथ तो दमदार हो ही, साथ ही वे अपने कैपिटल का यूज भी बेहद बेहतर तरीके से करती हों. खासकर स्मॉलकैप सेगमेंट में ऐसे स्टॉक्स कम ही देखने को मिलते हैं जिनका Return on Equity (ROE) और Return on Capital Employed (ROCE) दोनों 50 प्रतिशत से ऊपर हों. यहां ऐसे ही 4 स्मॉलकैप स्टॉक्स की लिस्ट है, जो इन शानदार रिटर्न रेशियो की वजह से निवेशकों की नजर में लगातार चमक रहे हैं.

Indosolar

Indosolar नोएडा स्थित सोलर मॉड्यूल निर्माण कंपनी है और Waaree Group का हिस्सा है. कंपनी के पास 1.3 GW का एडवांस्ड N-Type M10R और G12 मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग सेटअप है. भारत के सबसे बड़े सोलर मॉड्यूल प्रोड्यूसर के सपोर्ट के साथ Indosolar देश की क्लीन एनर्जी ट्रांजिशन में अहम भूमिका निभा रही है.

कंपनी का मार्केट कैप 2,317 करोड़ रुपये है और इसका शेयर 557 रुपये पर ट्रेड हो रहा है. इसका ROE 420 प्रतिशत और ROCE 77 प्रतिशत रहा, हालांकि यह असाधारण बढ़ोतरी एक बार के 162 करोड़ रुपये के रिजर्व एडजस्टमेंट की वजह से हुई, जिससे कंपनी का इक्विटी बेस काफी बदल गया.

Network People Services Technologies (NPST)

NPST एक प्रमुख फिनटेक टेक्नोलॉजी कंपनी है जो बैंकों और व्यापारियों के लिए डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म विकसित करती है. कंपनी UPI सर्विसेज, मोबाइल बैंकिंग, क्रेडिट-ओवर-UPI, बिल भुगतान, फ्रॉड डिटेक्शन और ऑफलाइन पेमेंट सॉल्यूशंस जैसी सेवाएं प्रदान करती है, जिससे बैंक सुरक्षित और तेज डिजिटल ट्रांजेक्शन सेवाएं दे पाते हैं.

कंपनी का मार्केट कैप 3,094 करोड़ रुपये है और इसका शेयर 1,595 रुपये पर ट्रेड हो रहा है. NPST ने 56 प्रतिशत ROE और 69.2 प्रतिशत ROCE दिया है, जो स्मॉलकैप सेगमेंट में बेहद मजबूत प्रदर्शन माना जाता है.

Waaree Renewable Technologies

Waaree Renewable Technologies भारत में सोलर प्रोजेक्ट्स विकसित और संचालित करने वाली तेजी से बढ़ती ग्रीन एनर्जी कंपनी है. इसका बिजनेस EPC सेवाओं, रूफटॉप सोलर, ग्राउंड-माउंटेड सोलर, फ्लोटिंग सोलर और O&M सॉल्यूशंस तक फैला हुआ है. कंपनी रिहायशी, औद्योगिक और व्यावसायिक क्षेत्रों की जरूरतों को किफायती सोलर एनर्जी के जरिये पूरा करती है.

इसका मार्केट कैप 11,329 करोड़ रुपये है और शेयर 1,087 रुपये पर ट्रेड हुआ. कंपनी ने 65.6 प्रतिशत ROE और 82.3 प्रतिशत ROCE दिया है, जो अपने सेक्टर में सबसे मजबूत रिटर्न रेशियो में से एक है.

International Gemmological Institute (India)

International Gemmological Institute (India) Limited डायमंड और जेम्स की ग्रेडिंग और सर्टिफिकेशन में ग्लोबली पहचाना जाने वाला नाम है. कंपनी नेचुरल और लैब-ग्रोन डायमंड्स, जेमस्टोन्स, स्टडेड ज्वेलरी के लिए सर्टिफिकेशन देती है और साथ ही स्क्रीनिंग, सॉर्टिंग, वैल्यू-एडेड टेस्ट्स और जेमोलॉजी एजुकेशन जैसी सेवाएं भी प्रदान करती है.

इसे भी पढ़ें- पोर्टफोलियो स्टार! इन 4 शेयरों में मुकुल अग्रवाल का बड़ा दांव, 2 से 7.56% तक खरीदी हिस्सेदारी

इसका मार्केट कैप 14,088 करोड़ रुपये है और शेयर 326 रुपये के भाव पर ट्रेड हो रहा है. कंपनी ने 54.4 प्रतिशत ROE और 68 प्रतिशत ROCE दिया है, जो इसे स्मॉलकैप कैटेगरी में काफी आकर्षक विकल्प बनाता है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.