तेजस हादसे के बाद HAL के शेयरों पर बढ़ी निगाहें, जानें निवेशकों को किन बड़े अपडेट्स पर रखना होगा ध्यान

24 नवंबर को HAL के शेयर चर्चा में रहेंगे. इसकी वजह है कि पिछले हफ्ते दुबई एयर शो में भारतीय वायुसेना के एक तेजस फाइटर जेट का हादसा हो गया. HAL तेजस भारत का स्वदेशी, सिंगल-इंजन, 4.5-जनरेशन का मल्टी-रोल फाइटर जेट है. इसका डिजाइन ‘डेल्टा विंग’ स्टाइल में बना है. इसे एरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) ने डिजाइन किया और निर्माण HAL करती है.

HAL Image Credit: Money9live

Hindustan Aeronautics Limited (HAL): सोमवार, 24 नवंबर को Hindustan Aeronautics Limited (HAL) के शेयर चर्चा में रहेंगे. इसकी वजह है कि पिछले हफ्ते दुबई एयर शो में भारतीय वायुसेना के एक तेजस फाइटर जेट का हादसा हो गया. विमान आग के गोले में बदल गया और पायलट की मौत हो गई. पिछले दो साल में यह तेजस से जुड़ी दूसरी दुर्घटना है. हालांकि, यह घटना एयर शो के दौरान हुई थी, न कि किसी मिशन पर, इसलिए इसका बड़ा तकनीकी असर होने की संभावना कम मानी जा रही है.

तेजस विमान क्या है?

HAL तेजस भारत का स्वदेशी, सिंगल-इंजन, 4.5-जनरेशन का मल्टी-रोल फाइटर जेट है. इसका डिजाइन ‘डेल्टा विंग’ स्टाइल में बना है. इसे एरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) ने डिजाइन किया और निर्माण HAL करती है. तेजस की पहली उड़ान 2001 में हुई, जबकि इसे 2015 में भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया. साल 2016 में तेजस का पहला स्क्वाड्रन फ्लाइंग डैगर्स बनाया गया, जिसने MiG-21 बाइसन की जगह ली.

तेजस की खासियतें

तेजस विमान की बॉडी में एल्यूमिनियम-लिथियम अलॉय, टाइटेनियम, और कार्बन-फाइबर कंपोज़िट जैसे बेहद मजबूत और हल्के मटेरियल का इस्तेमाल होता है. इन कंपोजिट मटेरियल्स की हिस्सेदारी कुल वजन का लगभग 45 फीसदी और सतह क्षेत्र का 90 फीसदी है, जो इसे बेहद हल्का व तेज बनाते हैं. तेजस को अपनी कैटेगरी का सबसे छोटा और सबसे हल्का सुपरसॉनिक कॉम्बैट एयरक्राफ्ट माना जाता है.

एक्सपर्ट का क्या कहना है?

Upstox के हवाले से ब्रोकरेज फर्म एलारा कैपिटल का कहना है कि फाइटर जेट हादसे आम बात हैं. सिर्फ 2025 में ही दुनिया में 7 से ज्यादा क्रैश हुए हैं, जिनमें दो F-35 विमान भी शामिल हैं. एलारा का मानना है कि तेजस Mk1 को ग्राउंड करने की संभावना कम है, क्योंकि यह दुर्घटना एयर शो के दौरान हुई थी, न कि किसी ऑपरेशन के समय. फर्म के अनुसार, HAL एक मजबूत ऑर्डर बुक और लंबे समय के अच्छे बिजनेस के साथ आगे बढ़ती कंपनी है. हालांकि हादसे के बाद शेयरों में हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है.

HAL की ऑर्डर बुक

सितंबर 2025 में HAL के चेयरमैन ने बताया कि रक्षा मंत्रालय ने तेजस के 97 नए लड़ाकू विमानों का ऑर्डर दिया है. इससे HAL की ऑर्डर बुक 2027 तक ₹2.7 लाख करोड़ तक पहुंच सकती है. कंपनी ने GE कंपनी के साथ 113 नए इंजनों के लिए कीमतों पर बातचीत पूरी कर ली है और जल्द ही अंतिम कॉन्ट्रैक्ट साइन होगा. इसके अलावा, 28 कंपनियों ने HAL के साथ 5th जनरेशन फाइटर जेट प्रोग्राम में साझेदारी की इच्छा जताई है.

HAL एक सरकारी एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी है, जिसका मुख्यालय बेंगलुरु में है. कंपनी की शुरुआत 1940 में हुई. साल 1951 में HAL ने अपना पहला ट्रेनर एयरक्राफ्ट HT-2 बनाया. साल 1964 में सरकारी कंपनी Aeronautics India Limited के साथ विलय के बाद इसका नाम Hindustan Aeronautics Limited (HAL) हो गया.

इसे भी पढ़ें- पोर्टफोलियो स्टार! इन 4 शेयरों में मुकुल अग्रवाल का बड़ा दांव, 2 से 7.56% तक खरीदी हिस्सेदारी