इस IPO का GMP दे रहा 70000 रुपये मुनाफे का संकेत, 26 नवंबर को होगी लिस्टिंग; क्या आपने भी लगाया है दांव?

Gallard Steel IPO में इन्वेस्टर्स की जबरदस्त दिलचस्पी देखने को मिली है और इसका GMP मजबूत लिस्टिंग गेन का संकेत दे रहा है. IPO का अलॉटमेंट 24 नवंबर 2025 को और लिस्टिंग 26 नवंबर 2025 को BSE SME पर होने वाली है. सब्सक्रिप्शन के दौरान यह 349.4 गुना सब्सक्राइब हुआ, जिसमें NII और रिटेल कैटेगरी से भारी बिडिंग मिली.

आईपीओ Image Credit: freepik

Gallard Steel IPO: भारतीय IPO मार्केट में निवेशकों की नजर हमेशा SME IPO पर रहती है. ऐसे में सबकी नजर Gallard Steel IPO पर टिकी हुई है. इस IPO में निवेशकों ने जमकर दांव लगाया है और इसका GMP भी दमदार लिस्टिंग गेन का संकेत दे रहा है. इसमें दांव लगाने का मौका खत्म हो गया है, लेकिन निवेशकों की नजर अब इसकी लिस्टिंग पर टिकी हुई है. तो चलिए आपको बताते हैं कि इसकी लिस्टिंग कब होने वाली है, साथ ही जानेंगे कि इसका GMP क्या इशारा कर रहा है.

Gallard Steel IPO: कब होगी लिस्टिंग

Gallard Steel IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 19 नवंबर 2025 को खुला था और 21 नवंबर 2025 को बंद हुआ है. इस IPO का अलॉटमेंट 24 नवंबर 2025 को होने की उम्मीद है, वहीं इसकी लिस्टिंग 26 नवंबर 2025 को होने वाली है. Gallard Steel IPO, BSE SME पर लिस्ट होगा.

Gallard Steel IPO: कितना हुआ है सब्सक्राइब

Gallard Steel IPO में निवेशकों ने जमकर दिलचस्पी दिखाई है. सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन तक यह कुल 349.4 गुना सब्सक्राइब हुआ था. निवेशकों ने 17.91 लाख शेयरों के मुकाबले 62.57 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बिड लगाई. इसमें सबसे ज्यादा NII कैटेगरी में 463.85 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ. वहीं रिटेल और QIB कैटेगरी में क्रमशः 351.58 गुना और 228.48 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ.

Gallard Steel IPO का प्राइस बैंड 142–150 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था और एक लॉट में 1000 शेयर शामिल थे. हालांकि रिटेल निवेशकों को इसमें दांव लगाने के लिए 300000 रुपये (2000 शेयर) की जरूरत थी.

Gallard Steel IPO: GMP है दमदार

Gallard Steel IPO का GMP दमदार है और मजबूत लिस्टिंग गेन का संकेत दे रहा है. investorgain के मुताबिक आज इसका GMP 70 रुपये है. ऐसे में यह अपने प्राइस 150 रुपये के मुकाबले 220 रुपये पर लिस्ट हो सकता है, यानी निवेशकों को 46.67 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिल सकता है. रिटेल निवेशकों को उनके कुल निवेश पर 70000 रुपये का मुनाफा हो सकता है. इसका GMP लिस्टिंग बंद होने के बाद भी निवेशकों के बीच उत्सुकता बनाए हुए है. अब सबकी नजर इसकी लिस्टिंग पर टिकी हुई है.

यह भी पढ़ें: IDFC First Bank सहित इन 3 स्टॉक्स में FIIs की बढ़ी दिलचस्पी, केवल दो महीने में 10% तक बढ़ाया निवेश

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.