Sudeep Pharma IPO पर टूट पड़े निवेशक, पहले दिन ही हुआ पूरा सब्सक्राइब; जानें कैसा है GMP का हाल
Sudeep Pharma IPO ने पहले दिन ही 1.42 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल किया, जिसमें NII और रिटेल निवेशकों का मजबूत रेस्पॉन्स देखने को मिला है. 563-593 रुपये के प्राइस बैंड और 25 शेयर वाले लॉट के साथ यह IPO चर्चा में बना हुआ है. IPO 25 नवंबर 2025 तक निवेश के लिए खुला रहेगा, जबकि अलॉटमेंट 26 नवंबर और लिस्टिंग 28 नवंबर को होगी.
Sudeep Pharma IPO ने पहले ही दिन जबरदस्त शुरुआत की है. NII और रिटेल निवेशकों से मिले मजबूत रेस्पॉन्स के कारण पहले दिन ही पूरा सब्सक्राइब हो गया है. 895 करोड़ रुपये के इस IPO में 0.16 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे, जिसकी कीमत 95 करोड़ रुपये है. प्रमोटर 1.35 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचेंगे, जिसकी कीमत 800 करोड़ रुपये है. तो चलिए आपको बताते हैं कि पहले दिन यह कितना सब्सक्राइब हुआ है, साथ ही जानेंगे कि इसमें और कितने दिन दांव लगाने का मौका मिलेगा.
Sudeep Pharma IPO: कितना हुआ सब्सक्राइब
Sudeep Pharma IPO पहले दिन ही 1.42 गुना सब्सक्राइब हो गया है, यानी 1,05,64,926 शेयर के मुकाबले 1,50,09,425 शेयर की बोली प्राप्त हुई है. यह IPO QIB कैटेगरी में 0.9 गुना सब्सक्राइब हुआ है, जबकि NII कैटेगरी में 3 गुना सब्सक्राइब हुआ है. इसके अलावा रिटेल कैटेगरी में यह 1.50 गुना सब्सक्राइब हुआ है.
Sudeep Pharma IPO: कब तक मिलेगा निवेश का मौका
Sudeep Pharma IPO 21 नवंबर 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और इसमें दांव लगाने का मौका 25 नवंबर 2025 तक मिलेगा. इस IPO का अलॉटमेंट 26 नवंबर को होने की उम्मीद है, वहीं इसकी लिस्टिंग 28 नवंबर 2025 को होनी है.
Sudeep Pharma IPO: प्राइस बैंड
Sudeep Pharma IPO का प्राइस बैंड 563-593 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इसके एक लॉट में 25 शेयर हैं. रिटेल निवेशकों को इसमें दांव लगाने के लिए 14,825 रुपये (25 शेयर) की जरूरत पड़ेगी. यह IPO BSE और NSE पर लिस्ट होगा.
Sudeep Pharma IPO: कैसा है GMP का हाल
Sudeep Pharma IPO के GMP में आज मामूली गिरावट आई है. investorgain के मुताबिक इसका GMP 115 रुपये है. ऐसे में यह अपने प्राइस 593 रुपये के मुकाबले 708 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. GMP के अनुसार निवेशकों को 19.39 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है. रिटेल निवेशकों को एक लॉट पर 2,875 रुपये का मुनाफा हो सकता है.
यह भी पढ़ें: सोने-चांदी की चमक हुई फीकी! गोल्ड ₹600 और चांदी ₹2000 टूटी; जानें कहां पहुंचा भाव
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories
Gallard Steel IPO को मिला 349 गुना सब्सक्रिप्शन, GMP भी जोरदार; जानें- क्या है कंपनी का कारोबार
सेबी ने प्री-IPO प्लेसमेंट में म्यूचुअल फंड की भागीदारी पर रोक लगाई, एंकर राउंड में कर सकेंगे निवेश
2026 में आएगी IPO की सुनामी! तैयार रखें पैसे, JIO, OYO, SBI MF, Zepto समेत कई दिग्गज कतार में
