2026 में आएगी IPO का सुनामी! तैयार रखें पैसे, JIO, OYO, SBI MF, Zepto समेत कई दिग्गज कतार में
भारत का IPO बाजार 2026 में रिकॉर्ड तोड़ फंडरेजिंग के लिए तैयार है. रिलायंस जियो, NSE, फोनपे, OYO, Zepto नवि और SBI म्यूचुअल फंड जैसी दिग्गज कंपनियों की लिस्टिंग अगले साल करीब 1.77 लाख करोड़ रुपये जुटा सकती है, जिससे बाजार में बड़ी हलचल देखने को मिलेगी.
भारत का प्राथमिक बाजार 2026 में अब तक के सबसे बड़े IPO सीजन की तैयारी में है. इक्विरस कैपिटल के अनुसार अगले साल करीब 1.77 लाख करोड़ रुपये तक की फंडरेजिंग हो सकती है. टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, टेलिकॉम और कंज्यूमर बिजनेस से जुड़े कई बड़े नाम बाजार में उतरने की तैयारी में हैं. इन दिग्गज कंपनियों की लिस्टिंग न सिर्फ निवेशकों का ध्यान खींचेंगी, बल्कि पूरे साल मार्केट की दिशा भी तय कर सकती हैं.
Reliance Jio
सबसे चर्चित IPO में रिलायंस जियो का नाम सबसे ऊपर है. कंपनी की संभावित वैल्यूएशन 11-12 लाख करोड़ रुपये के बीच बताई जा रही है, जो इसे भारत का सबसे बड़ा IPO बना देगी. इस इश्यू को लेकर घरेलू और विदेशी निवेशकों दोनों में जोरदार उत्साह है. इसका आकार और असर बाजार को कई महीनों तक प्रभावित कर सकता है.
NSE
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का IPO भी 2026 में बड़ा आकर्षण रहेगा. सेबी से जुड़े लंबित मामलों को निपटाने के लिए NSE ने 1,300 करोड़ रुपये अलग रखे हैं. नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) मिलते ही लिस्टिंग का रास्ता साफ हो सकता है.
फिनटेक की बड़ी एंट्री: PhonePe, Zepto और Navi Technologies
फोनपे ने सेबी को अपनी गोपनीय DRHP फाइल कर दी है और कंपनी 1.5 अरब डॉलर जुटाने की तैयारी में है. Zepto भी दोबारा ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट दाखिल कर रहा है और 4,000- 4,440 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहा है. Navi टेक्नोलॉजीज, जिसकी स्थापना सचिन बंसल ने की है, FY26 की दूसरी छमाही में लिस्टिंग ला सकता है. पर्सनल लोन, होम लोन और इंश्योरेंस में इसका तेज विस्तार निवेशकों को आकर्षित कर रहा है.
OYO-Flipkart के साथ बड़ी AMC कंपनियां भी लाइन में
ओयो करीब 800 मिलियन डॉलर जुटाने की तैयारी कर रहा है. कंपनी अपने परफॉर्मेंस को स्थिर करने और लाभ बढ़ाने पर ध्यान दे रही है. फ्लिपकार्ट भी 2026 के लिए एक बड़े IPO की तैयारी में माना जा रहा है, जो भारत के ई-कॉमर्स सेक्टर में बड़ा मोड़ ला सकता है.
यह भी पढ़ें: Sudeep Pharma IPO खुला, खरीदने जुटे निवेशक, GMP दे रहा लिस्टिंग पर 20% से ज्यादा मुनाफे का हिंट
बड़ी AMC कंपनियों की बात करें तो, SBI म्यूचुअल फंड लगभग 1.2 अरब डॉलर का IPO लाने पर विचार कर रहा है.
ICICI प्रूडेंशियल AMC भी अपने प्रस्तावित IPO के लिए इन्वेस्टर रोडशो शुरू कर चुकी है. हीरो फिनकॉर्प 3,668 करोड़ रुपये जुटाने की योजना में है, जिसमें 2,100 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू शामिल है. 2026 में इतने बड़े नामों की एंट्री IPO बाजार को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकती है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
NTPC Green Energy के लिए 26 नवंबर की तारीख क्यों है अहम? करोड़ों शेयर का है सवाल; जानें डिटेल में
Titan ने मारी 8 हफ्तों की धमाकेदार छलांग! 17% रैली और 51000 करोड़ जोड़कर बना मार्केट का चमकता स्टार
इस सोलर कंपनी को रेलवे से मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर में दिखी रिकवरी; 5 साल में 4,000% से ज्यादा दिया रिटर्न
