NTPC Green Energy के लिए 26 नवंबर की तारीख क्यों है अहम? करोड़ों शेयर का है सवाल; जानें डिटेल में
NTPC Green Energy Limited के शेयर शुक्रवार, 21 नवंबर को मामूली गिरावट के साथ चर्चा में रहे. कंपनी का लॉक-इन पीरियड 26 नवंबर को खत्म होने वाला है, जिसके बाद 580 करोड़ से ज्यादा शेयर बाजार में उपलब्ध हो जाएंगे. यह बदलाव शेयर कीमत पर बड़ा असर डाल सकता है, खासकर तब जब स्टॉक इस साल पहले ही 24 फीसदी टूट चुका है.
NTPC Green Energy Lock-In Period: भारत के रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में काम करने वाली NTPC Green Energy Limited के शेयर शुक्रवार, 21 नवंबर के ट्रेडिंग सत्र में हल्की गिरावट के साथ सुर्खियों में बने रहे. निवेशकों का ध्यान इस कंपनी पर इसलिए भी खास तौर पर टिका हुआ है क्योंकि अगले सप्ताह के बुधवार, 26 नवंबर को इसका लॉक-इन पीरियड खत्म होने जा रहा है. शुक्रवार दोपहर BSE पर कंपनी का शेयर 97.2 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, जो पिछले बंद भाव 97.5 रुपये से थोड़ा नीचे था. लगभग 81,900 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली यह कंपनी साल 2025 में अब तक लगभग 24 फीसदी नेगेटिव रिटर्न दे चुकी है, लेकिन आने वाले दिनों में इसके शेयर पर बड़ा असर देखने को मिल सकता है.
क्यों है 26 नवंबर अहम?
कंपनी के लिए 26 नवंबर इसलिए अहम है क्योंकि इसी दिन उसका 6 महीने और उससे अधिक अवधि वाला लॉक-इन पीरियड समाप्त होगा. लॉक-इन खत्म होते ही करीब 580.6 करोड़ शेयर बाजार में ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध हो जाएंगे, जो NTPC Green Energy की कुल इक्विटी का लगभग 69 फीसदी हिस्सा है. हालांकि इसका मतलब यह नहीं है कि इतने शेयर तुरंत बिकेंगे, बल्कि सिर्फ यह कि अब वे बाजार में स्वतंत्र रूप से खरीदे-बेचे जा सकेंगे. ऐसे मामलों में अक्सर शेयर की कीमत पर अस्थिरता देखने को मिलती है, इसलिए निवेशक इस घटना पर कड़ी नजर रख रहे हैं.
कब हुई थी लिस्टिंग?
NTPC Green Energy ने पिछले वर्ष 27 नवंबर को शेयर बाजार में अपनी एंट्री की थी. NSE पर यह 111.5 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो इसके इश्यू प्राइस 108 रुपये से करीब 3.2 फीसदी अधिक था. वहीं BSE पर शेयर 111.6 रुपये पर खुला और 3.33 फीसदी का प्रीमियम मिला. कंपनी का 10,000 करोड़ रुपये का IPO 19 नवंबर से 22 नवंबर के बीच निवेशकों के लिए खुला था, जिसकी प्राइस बैंड 102–108 रुपये तय की गई थी. लिस्टिंग भले ही मामूली प्रीमियम पर हुई हो, लेकिन बाजार में कंपनी का फोकस और इसकी रिन्यूएबल एनर्जी स्टोरी निवेशकों को आकर्षित करती रही है.
तिमाही नतीजे कैसे थे?
वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में कंपनी ने बेहतरीन वित्तीय प्रदर्शन दर्ज किया. इसके रेवेन्यू में सालाना आधार पर 21 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और यह 504 करोड़ रुपये से बढ़कर 612 करोड़ रुपये पर पहुंचा. वहीं, नेट प्रॉफिट में लगभग 132 फीसदी की भारी छलांग देखने को मिली और यह 37 करोड़ रुपये से बढ़कर 86 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कंपनी के मजबूत नतीजे बताते हैं कि इसका रिन्यूएबल एनर्जी पोर्टफोलियो तेजी से विस्तार कर रहा है और भविष्य में बेहतर प्रदर्शन की संभावनाएं मजबूत हैं.
क्या है कंपनी का काम?
NTPC Green Energy, NTPC की ग्रीन एनर्जी पहलों की मुख्य कंपनी है और यह ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक, दोनों तरीकों से नए प्रोजेक्ट विकसित करती है. कंपनी विंड, सोलर, हाइड्रो, बायोमास, टाइडल, जियोथर्मल और वेस्ट-टू-एनर्जी जैसे कई नॉन-कन्वेंशनल स्रोतों से ऊर्जा उत्पादन में सक्रिय है. इसके अलावा, यह ग्रीन मोलेक्युल्स जैसे ग्रीन हाइड्रोजन के उत्पादन पर भी काम कर रही है. कंपनी ने FY32 तक 60 GW रिन्यूएबल क्षमता हासिल करने का लक्ष्य तय किया है और बड़े रिन्यूएबल पार्क्स, बिडिंग प्रोजेक्ट्स और टेंडरों में सक्रिय रूप से हिस्सा ले रही है.
ये भी पढ़ें- इस सोलर कंपनी को रेलवे से मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर में दिखी रिकवरी; 5 साल में 4,000% से ज्यादा दिया रिटर्न
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
2026 में आएगी IPO का सुनामी! तैयार रखें पैसे, JIO, OYO, SBI MF, Zepto समेत कई दिग्गज कतार में
Titan ने मारी 8 हफ्तों की धमाकेदार छलांग! 17% रैली और 51000 करोड़ जोड़कर बना मार्केट का चमकता स्टार
इस सोलर कंपनी को रेलवे से मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर में दिखी रिकवरी; 5 साल में 4,000% से ज्यादा दिया रिटर्न
