HomeIndiaBadshah Birthday Shah Rukh Khan Highest Grossing Films
Shahrukh Khan birthday: ये हैं ‘बादशाह’ की टॉप 5 कमाऊं फिल्में, एक ने तो कमाए 11600000000 रुपये
शाहरुख खान ने अपने 33 साल के करियर में बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. उनकी फिल्मों की कमाई ही नहीं, बल्कि उनका अभिनय और स्टाइल भी उन्हें सिनेमा का ‘किंग खान’ बना देता है. ‘जवान’ और ‘पठान’ जैसी फिल्मों ने उन्हें सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सितारों की कैटेगरी में ला खड़ा किया है. ऐसे में आइए जानते हैं किंग खान की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों के बारे में.
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं. यह जन्मदिन उनके लिए बेहद खास है क्योंकि इस साल उन्हें उनकी फिल्म ‘जवान’ के लिए पहला नेशनल अवार्ड मिला है. फिल्मी दुनिया में शाहरुख खान ने 33 साल पूरे कर लिए हैं. किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1992 की फिल्म ‘दीवाना’ से की थी. उनके जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं उनकी टॉप 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों के बारे में.
1 / 6
हैप्पी न्यू ईयर’ शाहरुख खान की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. साल 2014 में रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन फराह खान ने किया था. यह एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म है जिसमें शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, सोनू सूद, बोमन ईरानी और विवान शाह जैसे कलाकार शामिल हैं. इस फिल्म की प्रोड्यूसर खुद शाहरुख की पत्नी गौरी खान हैं. करीब 11 साल पुरानी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 397 करोड़ रुपये की कमाई की.
2 / 6
‘चेन्नई एक्सप्रेस’ शाहरुख खान की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. इस फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया था. यह 2013 की एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिकाओं में हैं. इस फिल्म ने दुनियाभर में 422 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
3 / 6
‘डंकी’ शाहरुख खान की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. इस मूवी में विक्की कौशल और तापसी पन्नू भी नजर आए हैं. फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी हैं. इस फिल्म ने भारत में 227 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 454 करोड़ रुपये की कमाई की.
4 / 6
‘पठान’ शाहरुख खान के करियर की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. जनवरी 2023 में रिलीज हुई इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 543 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 1055 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
5 / 6
अब तक शाहरुख खान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘जवान’ है. इसी फिल्म के लिए उन्हें नेशनल अवार्ड भी मिला. यह फिल्म 2023 में रिलीज हुई थी. फिल्म में शाहरुख खान ने दमदार एक्शन से दर्शकों को दीवाना बना दिया. भारत में इस फिल्म ने 640.25 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 1160 करोड़ रुपये की कमाई की.