IDFC First Bank सहित इन 3 स्टॉक्स में FIIs की बढ़ी दिलचस्पी, केवल दो महीने में 10% तक बढ़ाया निवेश
विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) ने अक्टूबर और नवंबर में भारतीय बाजार के कई चुनिंदा स्टॉक्स में अपनी हिस्सेदारी तेजी से बढ़ाई है. इनमें IDFC First Bank, Anant Raj और Medi Assist Healthcare जैसे बड़े नाम शामिल हैं. बढ़ती FII होल्डिंग को मार्केट में मजबूत भरोसे और कंपनियों की मजबूत फाइनेंशियल पोजिशन का संकेत माना जाता है.
FIIs Increase Stake in These Stocks: विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) दुनिया भर के वित्तीय बाजारों में बेहद अहम भूमिका निभाते हैं. इनमें म्यूचुअल फंड, पेंशन फंड, हेज फंड और दूसरे बड़े निवेशक शामिल होते हैं, जो ग्लोबल मार्केट में भारी पूंजी लगाते हैं. उनकी खरीद-बिक्री न सिर्फ बाजार की दिशा बदलती है बल्कि लिक्विडिटी, निवेश ट्रेंड और इकोनॉमिक डेवलपमेंट पर भी बड़ा असर डालती है. इसी वजह से किसी भी कंपनी में FII की बढ़ी हुई हिस्सेदारी को निवेशक एक मजबूत संकेत के रूप में देखते हैं. अक्टूबर और नवंबर में FIIs ने कई कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. यहां उन प्रमुख स्टॉक्स की जानकारी दी जा रही है जिनमें विदेशी निवेशकों का भरोसा काफी बढ़ा है.
IDFC First Bank
IDFC First Bank तेजी से बढ़ता हुआ एक प्राइवेट सेक्टर बैंक है जो रिटेल बैंकिंग, डिजिटल बैंकिंग और कॉर्पोरेट लेंडिंग जैसी सेवाएं प्रदान करता है. बैंक अपनी टेक्नोलॉजी-ड्रिवेन अप्रोच और मजबूत रिटेल डिपॉजिट बेस के कारण लगातार अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है. बेहतर एसेट क्वालिटी और स्थिर बिजनेस मॉडल बैंक की प्रमुख खासियत है. बैंक का मार्केट कैप 63,821.67 करोड़ रुपये है और इसके शेयर 78.29 रुपये पर बंद हुए, जो पिछले बंद भाव से लगभग 0.80 फीसदी नीचे था.
कैसी है शेयरहोल्डिंग पैटर्न?
ताजा शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, अक्टूबर 2025 में FIIs ने अपनी हिस्सेदारी 10.96 फीसदी बढ़ाई है. सितंबर 2025 में जहां उनकी हिस्सेदारी 24.64 फीसदी थी, वहीं अक्टूबर में यह बढ़कर 35.60 फीसदी हो गई. रिटेल निवेशकों के पास 35.80 फीसदी, घरेलू संस्थाओं के पास 20.78 फीसदी और प्रमोटर्स के पास कोई बड़ी हिस्सेदारी नहीं है.
Anant Raj
Anant Raj Group उत्तर भारत के रियल एस्टेट सेक्टर में एक जाना-माना नाम है. कंपनी हाउसिंग, कमर्शियल प्रोजेक्ट्स, इंडस्ट्रियल एरिया और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में काम करती है. इसका बड़ा लैंड बैंक और तेज प्रोजेक्ट एक्सेक्यूशन इसे बाजार में प्रतिस्पर्धी बढ़त देता है. कंपनी का फोकस प्रीमियम हाउसिंग और तेजी से बढ़ते शहरी क्षेत्रों में विस्तार पर है. कंपनी का मार्केट कैप 21,968.69 करोड़ रुपये है. इसके शेयर 610.45 रुपये पर बंद हुए, जो पिछले दिन के मुकाबले लगभग 1.36 फीसदी ज्यादा है.
कैसी है शेयरहोल्डिंग पैटर्न?
ताजा शेयरहोल्डिंग में FIIs ने अक्टूबर 2025 में अपनी हिस्सेदारी 2.96 फीसदी बढ़ाई. सितंबर 2025 में यह 10.72 फीसदी थी, जबकि अक्टूबर में यह बढ़कर 13.68 फीसदी हो गई. रिटेल निवेशकों के पास 23.03 फीसदी, डोमेस्टिक संस्थाओं के पास 5.93 फीसदी और प्रमोटर्स के पास 57.35 फीसदी की बहुमत हिस्सेदारी है.
Medi Assist Healthcare
Medi Assist Healthcare एक प्रमुख हेल्थ-टेक और इंश्योरेंस सर्विस प्रोवाइडर है. कंपनी इंश्योरेंस क्लेम मैनेजमेंट, वेलनेस प्रोग्राम और डिजिटल हेल्थ सेवाएं उपलब्ध कराती है. यह बीमा कंपनियों, कॉरपोरेट्स और लाखों पॉलिसीहोल्डर्स को टेक्नोलॉजी आधारित सेवाओं के जरिये तेज और भरोसेमंद सुविधाएं देती है. देशभर में इसके कई अस्पतालों और सर्विस पार्टनर्स का नेटवर्क मौजूद है. कंपनी का मार्केट कैप 3,273.21 करोड़ रुपये है और इसके शेयर 463.30 रुपये पर बंद हुए, जो लगभग 0.46 फीसदी गिरावट दर्शाता है.
कैसी है शेयरहोल्डिंग पैटर्न?
शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, अक्टूबर 2025 में FIIs ने अपनी हिस्सेदारी 2.83 फीसदी बढ़ाई. सितंबर में यह 23 फीसदी थी, जो अक्टूबर में 25.83 फीसदी हो गई. रिटेल निवेशकों के पास 23.09 फीसदी, घरेलू संस्थाओं के पास 46.46 फीसदी और प्रमोटर्स के पास 4.63 फीसदी हिस्सेदारी है.
ये भी पढ़ें- ₹5 से ₹55 तक का मिलेगा डिविडेंड, अगले हफ्ते ये कंपनियां देंगी निवेशकों को तोहफा; जानें रिकॉर्ड डेट
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
मधुसूदन केला के इन फंड्स ने खरीदे 34 लाख शेयर, 5 साल में दिए 2691% तक रिटर्न; Tilaknagar Industries पर बढ़ी नजर
22 दिसंबर से बदल जाएगा सेंसेक्स! कौन अंदर, कौन बाहर, BSE की नई लिस्ट जारी
₹5 से ₹55 तक का मिलेगा डिविडेंड, अगले हफ्ते ये कंपनियां देंगी निवेशकों को तोहफा; जानें रिकॉर्ड डेट
पावर सेक्टर में बड़े रिफॉर्म्स की तैयारी, इन कंपनियों को मिल सकता है बूस्ट; निवेशक रखें नजर
