22 दिसंबर से बदल जाएगा सेंसेक्स! कौन अंदर, कौन बाहर, BSE की नई लिस्ट जारी

BSE ने 22 दिसंबर से लागू होने वाले प्रमुख इंडेक्स बदलावों का ऐलान किया है. इंडिगो को सेंसेक्स में जगह मिली है, जबकि टाटा मोटर्स PV बाहर होगा. अन्य इंडेक्स, BSE 100, Sensex 50 और Sensex Next 50 में भी कई महत्वपूर्ण फेरबदल किए गए हैं.

बीएसई Image Credit: Getty image

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो (InterGlobe Aviation) अब स्टॉक मार्केट के सबसे प्रतिष्ठित सूचकांक BSE सेंसेक्स का हिस्सा बनने जा रही है. BSE Index Services ने शनिवार को बताया कि 22 दिसंबर से सेंसेक्स में बदलाव लागू होंगे. इंडिगो की एंट्री निवेशकों के लिए एक अहम संकेत मानी जा रही है, क्योंकि सेंसेक्स में शामिल होना बाजार में कंपनी की स्थिरता और मजबूत प्रदर्शन को दर्शाता है.

सेंसेक्स में बड़ा बदलाव

22 दिसंबर से इंडिगो सेंसेक्स के 30 शेयरों की लिस्ट में शामिल होगी. इसके साथ ही टाटा मोटर्स Passenger Vehicles Ltd को इस इंडेक्स से बाहर कर दिया जाएगा. यह बदलाव BSE इंडेक्स की नियमित समीक्षा के तहत किए गए हैं.

यह भी पढ़ें: Ambuja vs Shree Cement: सीमेंट सेक्टर में किसकी बादशाहत? किस शेयर में मजबूत ग्रोथ की उम्मीद, देखें पूरी कुंडली

अन्य इंडेक्स में भी फेरबदल

  • BSE 100 Index में IDFC First Bank को शामिल किया गया है, जो Adani Green Energy को रिप्लेस करेगा.
  • BSE Sensex 50 में Max Healthcare Institute Ltd की एंट्री होगी, जबकि IndusInd Bank को बाहर कर दिया जाएगा.
  • BSE Sensex Next 50 में भी बदलाव हुए हैं. यहां IndusInd Bank और IDFC First Bank को जगह मिली है, जबकि Max Healthcare और Adani Green Energy को हटाया गया है.

इन बदलावों का असर संबंधित कंपनियों के शेयरों में निवेशक भावनाओं और बाजार ट्रेडिंग में साफ दिख सकता है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.