इस लॉर्ज कैप फंड ने ₹10 लाख को बनाया ₹1.15 करोड़, लगे बस इतने साल

ICICI Prudential Large Cap Fund ने लंबी अवधि में शानदार रिटर्न दिया है. इस फंड में मई 2008 में किया गया 10 लाख रुपये का लम्पसम निवेश आज 1.15 करोड़ रुपये बन गया होता. यानी इसने हर साल लगभग 15% CAGR रिटर्न दिया है. यह फंड साबित करता है कि सही म्यूचुअल फंड में लंबे समय तक निवेश पैसे को कई गुना कर सकता है.

Mutual Fund Image Credit: FreePik

आपने लोगों से जरूर सुना होगा कि म्यूचुअल फंड ने उनका पैसा दोगुना या तीनगुना कर दिया. जी, हां आपने बिलकुल सही सुना है. लंबे समय के लिए म्यूचुअल फंड में किया गया निवेश आपके पैसे को कई गुना में बदलने की क्षतमा रखता है. हम आपको ऐसे ही एक फंड के बारे में बताने वाले हैं जिसने निवेशकों के पैसे को 10 गुना बढ़ा दिया है. ICICI Prudential Large Cap Fund ने लंबी अवधि में शानदार रिटर्न देकर निवेशकों को चौंका दिया है. यह फंड मई 2008 में लॉन्च हुआ था और इसने लॉन्च के बाद से अब तक करीब 15% CAGR का औसत वार्षिक रिटर्न दिया है. अगर किसी ने इस फंड में मई 2008 में 10 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश यानी Lump Sum किया होता तो आज 17 साल 6 महीने बाद उसकी वैल्यू 1.15 करोड़ रुपये हो गई होती.

विभिन्न अवधियों में फंड का प्रदर्शन

  • पिछले 10 वर्षों में इस फंड ने लगभग 15.02% CAGR दिया है.
  • पिछले 5 वर्षों में यह और बेहतर प्रदर्शन करते हुए 19.97% CAGR तक पहुंच गया है.
  • पिछले 3 वर्षों में भी इस फंड ने 18.48% CAGR का रिटर्न दिया.

SIP का शानदार लाभ

यदि फंड के शुरुआती समय से हर महीने 10,000 रुपये की SIP शुरू की जाती, तो आज यह रकम बढ़कर लगभग 97.37 लाख रुपये हो चुकी होती, जिसमें 15.63% XIRR का औसत रिटर्न शामिल है.

  • 10 साल पहले शुरू की गई SIP की वर्तमान वैल्यू 28.21 लाख रुपये होती.
  • 5 साल पहले शुरू की गई SIP की वैल्यू 9.22 लाख रुपये होती.

फंड मैनेजमेंट

फंड मैनेजर अनिश तावकले के अनुसार, फंड उन कंपनियों पर ध्यान देता है जो…

  • लंबे समय से मुनाफा कमाने में सफल रही हैं
  • अपने सेक्टर में मार्केट लीडर हैं
  • आने वाले वर्षों में मजबूत कंपाउंडिंग क्षमता रखती हैं

फंड का उद्देश्य

ICICI Prudential Large Cap Fund का उद्देश्य लंबे समय तक कैपिटल में बढ़त हासिल करना है.

  • 80–100% निवेश लार्ज कैप शेयरों में
  • 0–20% अन्य इक्विटी या डेट इंस्ट्रूमेंट्स में
  • 0–10% REITs और InvITs में

यह फंड Nifty 100 TRI को बेंचमार्क मानता है और बिना किसी सेक्टर बायस के बॉटम–अप अप्रोच के तहत मजबूत ग्रोथ क्षमता वाली कंपनियों को पोर्टफोलियो में शामिल करता है.

किन निवेशकों को इसमें करना चाहिए निवेश

यह फंड उन निवेशकों के लिए उपयुक्त माना जाता है जो

  • लंबी अवधि में बड़ा फंड चाहते हैं
  • स्थिर एवं कम जोखिम वाले शेयरों में निवेश करना चाहते हैं
  • लार्ज कैप श्रेणी में लगातार प्रदर्शन करने वाले फंड की तलाश में हैं

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.