DSP म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किए 4 नए इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट, इन इंडेक्स में रहेगा एक्सपोजर, जानें कब तक खुला रहेगा NFO
DSP म्यूचुअल फंड ने चार नए पैसिव स्कीम लॉन्च की हैं. इनमें DSP Nifty Midcap 150 Index Fund/ETF और DSP Nifty Smallcap 250 Index Fund/ETF शामिल हैं. ये किफायती और नियम-आधारित निवेश विकल्प मिडकैप और स्मॉलकैप सेगमेंट में विविध, दीर्घकालिक रिटर्न का अवसर देते हैं. इनके NFO 24 नवंबर से 08 दिसंबर 2025 तक खुले रहेंगे.
DSP म्यूचुअल फंड ने चार नए पैसिव इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं जिनमें DSP Nifty Midcap 150 Index Fund, DSP Nifty Midcap 150 ETF, DSP Nifty Smallcap 250 Index Fund और DSP Nifty Smallcap 250 ETF शामिल हैं. इन नई पेशकशों का उद्देश्य निवेशकों को भारत के तेजी से बढ़ते मिडकैप और स्मॉलकैप स्पेस में नियम-आधारित, कम लागत वाले विकल्प उपलब्ध कराना है. Nifty Midcap 150 Index, Nifty 500 के अंदर 101वें से 250वें रैंक तक की कंपनियों को शामिल करता है, जबकि Nifty Smallcap 250 Index, 251वें से 500वें रैंक तक की कंपनियों पर बेस्ड है. इन स्कीम्स में अभी NFO के जरिये निवेश किया जा सकता है और ये NFO 24 नवंबर से खुल गए हैं.
कब से कब तक खुला रहेगा NFO
24 नवंबर से 08 दिसंबर 2025 तक इन स्कीम्स के New Fund Offers यानी NFO में निवेश किया जा सकता है.
कैसा रहा है इन इंडेक्स का रिटर्न
आंकड़ों के अनुसार, लंबे समय में दोनों इंडेक्स ने व्यापक बाजार की तुलना में मजबूत रिटर्न दिए हैं. दस साल की अवधि में Nifty Midcap 150 TRI ने औसतन 16.2% रोलिंग रिटर्न दिया जबकि Nifty 500 TRI का रिटर्न 12.6% रहा. इसी तरह, Nifty Smallcap 250 TRI ने 10 साल में औसत 13.5% रोलिंग रिटर्न दर्ज दिया. हालांकि ये इंडेक्स व्यापक बाजार की तुलना में अधिक उतार-चढ़ाव दिखा सकते हैं, लेकिन लंबी अवधि तक निवेश करने से नेगेटिव रिटर्न की संभावना काफी कम हो जाती है.
इन सेक्टर में एक्सपोजर
इन इंडेक्स का फायदा यह भी है कि ये उन सेक्टर्स में एक्सपोजर देते हैं जहां बड़े कैप की उपस्थिति अपेक्षाकृत कम है. स्मॉलकैप इंडेक्स में कैपिटल मार्केट, इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स, हेल्थकेयर इक्विपमेंट, बिल्डिंग मटीरियल्स, टेक्सटाइल्स और कई नीश सेगमेंट की कंपनियों का मजबूत प्रतिनिधित्व है. कई कैटेगरी लीडर्स भी इसी इंडेक्स का हिस्सा हैं, जो टॉप-250 कंपनियों से आगे उभरती हुई लीडरशिप को दिखाता है. इसके अलावा मिडकैप 150 कंपनियां तुलनात्मक रूप से स्थिर आय प्रोफाइल रखती हैं और बाजार में व्यापक सुधार के दौरान मजबूत योगदान देती हैं. इन इंडेक्स का एक्टिव फंड्स से ओवरलैप काफी कम है. Midcap 150 का केवल 32% और Smallcap 250 का मात्र 18% ओवरलैप एक्टिव फंड्स से है. इससे निवेशकों को डाइवर्सिफिकेशन और अलग तरह का पोर्टफोलियो एक्सपोजर मिलता है.
क्या बोले कंपनी के हेड
DSP Passive Investments & Products के प्रमुख अनिल घेलानी ने कहा कि भारत में मिडकैप और स्मॉलकैप कंपनियां इनोवेशन और डेवलपमेंट के केंद्र में हैं. उन्होंने बताया कि नियम-आधारित निवेश रणनीति लंबे समय तक निवेश करने वालों के लिए लाभदायक साबित हुई है और ये नए प्रोडक्ट निवेशकों को सरल और व्यापक बाजार विकास का हिस्सा बनने का अवसर देंगे.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
SIP vs Lump Sum: मिल गया 20 साल में 1 करोड़ बनाने का स्मार्ट तरीका? यहां देखें पूरा कैलकुलेशन
ब्याज दर से लेकर डिफॉल्ट तक… डेट फंड में इन 3 जगहों पर होता है सबसे ज्यादा रिस्क, एक्सपर्ट से समझें हर पहलू
इन 15 इक्विटी म्यूचुअल फंड्स ने पिछले 9 महीनों में दिया 20% से अधिक रिटर्न, आपने किसी में लगाया है पैसा, देखें लिस्ट
