दमदार तिमाही नतीजों ने बदला इस कंपनी का माहौल, 3 दिन से अपर सर्किट में स्टॉक; दे चुका है 65433% रिटर्न

इस कंपनी के शेयरों में लगातार तीसरे दिन जोरदार तेजी देखने को मिली और स्टॉक 5 फीसदी अपर सर्किट के साथ बंद हुआ. Q2FY26 के शानदार नतीजों ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया है. कंपनी का नेट प्रॉफिट 104 फीसदी उछला, जबकि पांच सालों में स्टॉक ने 65,433 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है. जानें क्या है कारोबार.

शेयर मार्केट Image Credit: @Canva/Money9live

Integrated Industries Share Q2 Result: Integrated Industries के शेयरों ने सोमवार, 24 नवंबर को लगातार तीसरे दिन मजबूती दिखाई और 5 फीसदी अपर सर्किट लगाते हुए 29.49 रुपये के स्तर तक पहुंच गए. पिछले कुछ हफ्तों में भारी गिरावट के बाद निवेशकों का भरोसा कमजोर पड़ गया था, लेकिन कंपनी की ओर से जारी किए गए Q2FY26 के मजबूत तिमाही नतीजों ने बाजार की धारणा को पूरी तरह बदल दिया. केवल तीन ट्रेडिंग सेशन्स में स्टॉक ने लगभग 16 फीसदी का उछाल दर्ज किया है, जो दर्शाता है कि कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन ने निवेशकों का विश्वास फिर से मजबूत कर दिया है.

कैसा था तिमाही रिजल्ट?

सितंबर 2025 की तिमाही में Integrated Industries का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा. कंपनी ने इस अवधि में 29.9 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले साल की समान तिमाही के 14.7 करोड़ रुपये की तुलना में 104 फीसदी अधिक है. कंपनी की संचालन से प्राप्त आय भी 54 फीसदी बढ़कर 286.9 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 186.6 करोड़ रुपये थी. परिचालन लाभ यानी EBITDA में भी बड़ी छलांग देखने को मिली, जो 14.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 30.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया यानि 109 फीसदी की बढ़ोतरी. EBITDA मार्जिन 7.9 फीसदी से बढ़कर 10.7 फीसदी तक पहुंच गया, जबकि नेट प्रॉफिट मार्जिन भी 7.9 फीसदी की तुलना में बढ़कर 10.4 फीसदी हो गया.

H1FY26 में भी बढ़ोतरी

पहले 6 महीनों के प्रदर्शन की बात करें, तो H1 FY26 में कंपनी का नेट प्रॉफिट लगभग दोगुना बढ़कर 54.7 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल यही आंकड़ा 27.4 करोड़ रुपये था. इसी अवधि में कंपनी की कुल आय 64 फीसदी उछलकर 536.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. EBITDA में भी 92 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 29.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 56.2 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. मार्जिन के मोर्चे पर भी कंपनी मजबूत दिखी, जहां EBITDA मार्जिन 8.9 फीसदी से बढ़कर 10.5 फीसदी हुआ और नेट प्रॉफिट मार्जिन 8.4 फीसदी से बढ़कर 10.2 फीसदी तक पहुंच गया.

कैसा है शेयर का प्रदर्शन?

हालांकि हालिया तेजी के बावजूद Integrated Industries का शेयर अपने 33 रुपये के हालिया उच्च स्तर से अभी भी लगभग 11 फीसदी नीचे ट्रेड हो रहा है, लेकिन लंबी अवधि में यह स्टॉक निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है. पिछले तीन सालों में इस स्टॉक ने 14,391 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि पांच सालों में यह बढ़त 65,433 फीसदी तक पहुंच गई. महीनेभर में स्टॉक ने निवेशकों को 26 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 654 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.

कंपनी का कारोबार?

Integrated Industries की शुरुआत 1995 में हुई थी और यह कंपनी ऑर्गेनिक व इनऑर्गेनिक खाद्य उत्पादों के साथ अलग-अलग बेकरी आइटम्स का प्रोडक्शन करती है. कंपनी की सहायक इकाई Nurture Well Foods Ltd, जिसे 2023 में स्थापित किया गया था, भारत के बिस्किट और कुकीज बाजार में तेजी से अपनी पहचान बना रही है. यह कंपनी RICHLITE, FUNTREAT और CRAZY CRUNCH जैसे ब्रांडों के तहत प्रोडक्ट्स बनाती है.

ये भी पढ़ें- 7 दिन से लग रहा अपर सर्किट, इस छुटकू स्टॉक का कमाल, 5 साल में 500% रिटर्न; जानें क्यों दौड़ रहा ये शेयर

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.