Sensex टूटा, सेक्टर कमजोर…पर ACC ने मारी तेज छलांग! इंट्राडे में 6.77 फीसदी की दमदार उछाल

सोमवार के कमजोर बाजार माहौल के बावजूद ACC के शेयरों ने दमदार प्रदर्शन किया और 6.77 फीसदी की बड़ी उछाल लगाई. पूरे सेशन में करीब 8 फीसदी की वोलैटिलिटी रही, जो निवेशकों की सक्रिय ट्रेडिंग को दिखाती है.

Cement stock Image Credit: FreePik

सोमवार का ट्रेडिंग सेशन जहां कुल मिलाकर बाजार के लिए थोड़ा कमजोर रहा, वहीं ACC के शेयरों ने इसकी बिल्कुल उलटी दिशा में शानदार मजबूती दिखाई. गिरते बाजार और कमजोर सेक्टर परफॉर्मेंस के बीच ACC ने न सिर्फ तेजी पकड़ी बल्कि पूरे दिन अपने दमदार इंट्राडे मूवमेंट से निवेशकों का ध्यान अपनी ओर खींचे रखा. स्टॉक में दिखी तेज उछाल और मजबूत तकनीकी संकेत बताते हैं कि निवेशकों की रुचि फिलहाल इस शेयर में लगातार बढ़ रही है.

इंट्राडे में 6.77% की उछाल

ट्रेडिंग के दौरान ACC ने 6.77 फीसदी की तेज उछाल दिखाई और 1,969.6 रुपये का दिन का उच्च स्तर छू लिया. पूरे सेशन में 7.97 फीसदी की ऊंची इंट्राडे वोलैटिलिटी देखी गई, जिसने ये साफ किया कि स्टॉक में ट्रेडिंग काफी सक्रिय रही और निवेशकों की ओर से लगातार खरीद–फरोख्त होती रही. इतनी तेज वोलैटिलिटी आमतौर पर दो कारणों से देखी जाती है:

  • सप्लाई और डिमांड में तेजी से बदलाव
  • सेक्टर या कंपनी से जुड़े किसी तात्कालिक मूवमेंट पर निवेशकों की प्रतिक्रिया

ACC की यह तेजी खास इसलिए भी रही क्योंकि इसने अपने ही सेक्टर, यानी Cement & Cement Products, के मुकाबले 8.26% बेहतर रिटर्न दिखाया.

Sensex गिरा लेकिन ACC ने पकड़ रखी मजबूती

जब ACC लगभग 6.03 फीसदी चढ़कर आगे बढ़ रहा था, उसी समय Sensex 0.39 फीसदी गिरकर 84,828.12 तक फिसल गया. शुरुआती ऊपरी स्तर से लगभग 491.92 अंकों की कमजोरी के बावजूद सेंसेक्स अब भी अपने 52-सप्ताह के हाई से सिर्फ 1.15 फीसदी नीचे है. इसके बावजूद ACC ने आज के दिन बाजार को साफ तौर पर पीछे छोड़ा.

  • एक हफ्ते में ACC की तेजी: 5.05%
  • एक हफ्ते में Sensex: –0.06%

इसी तरह एक महीने की तुलना में भी ACC का प्रदर्शन बेहतर रहा:

  • ACC एक महीने में: 4.87%
  • Sensex एक महीने में: 0.82%

ये आंकड़े बताते हैं कि ACC न सिर्फ आज, बल्कि पिछले कुछ समय से लगातार बाजार की तुलना में मजबूत चल रहा है.

ACC का शेयर फिलहाल अपने सभी प्रमुख मूविंग एवरेज, 5-day, 20-day, 50-day, 100-day और 200-day के ऊपर ट्रेड कर रहा है. यह स्थिति आम तौर पर बाजार में मजबूत अपट्रेंड का संकेत देती है. जब कोई स्टॉक इतने सारे मूविंग एवरेज के ऊपर बना रहता है, तो इसका मतलब होता है कि निवेशकों का भरोसा और खरीदारी दोनों मजबूत हैं.

इसके साथ ही, ट्रेडर्स के लिए ऐसी तकनीकी स्थिति महत्वपूर्ण होती है क्योंकि यह संभावित सपोर्ट और रेजिस्टेंस स्तरों के संकेत भी देती है.

यह भी पढ़ें: 27% प्रीमियम पर लिस्ट…फिर ₹470 तक क्रैश! Tenneco Clean Air India में आज अचानक क्यों लौटी रफ्तार?

बाजार भावना और सेक्टर से तुलना

पूरे दिन ACC में जोरदार ट्रेडिंग देखी गई. जहां सेक्टर की चाल कमजोर रही, ACC वहां भी अपने दम पर उभरता दिखा. Cement & Cement Products इंडस्ट्री आमतौर पर आर्थिक गतिविधियों और इंफ्रास्ट्रक्चर खर्च से जुड़ी होती है, इसलिए इसमें किसी भी तेजी को निवेशक ध्यान से देखते हैं.

आज का ट्रेडिंग पैटर्न साफ दिखाता है कि ACC में शॉर्ट-टर्म मोमेंटम मजबूत बना हुआ है, और शेयर फिलहाल बाजार से बेहतर प्रदर्शन के संकेत दे रहा है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.