Fineotex Chemical: स्टॉक स्प्लिट और 4:1 बोनस इश्यू की रिकॉर्ड डेट तय, क्या हैं निवेशकों के लिए मायने?
Fineotex Chemical ने स्टॉक स्प्लिट और 4:1 बोनस इश्यू के लिए 31 अक्टूबर 2025 रिकॉर्ड डेट तय की है. शेयर YTD में 26% टूटा है, लेकिन मैनेजमेंट को उम्मीद है कि लिक्विडिटी, वॉल्यूम और रिटेल भागीदारी बढ़ने से स्टॉक में नई तेजी आ सकती है. जानिए कंपनी की पूरी प्लानिंग और आगे की रणनीति.
स्पेशलिटी केमिकल निर्माता Fineotex Chemical Ltd ने बड़ा ऐलान करते हुए स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया है. कंपनी ने 31 अक्टूबर, 2025 को रिकॉर्ड डेट तय किया है, जिसके आधार पर यह तय होगा कि बोनस शेयर और स्प्लिट का लाभ किस निवेशक को मिलेगा. यह फैसला 25 अक्टूबर को हुई EGM में मंजूरी मिलने के बाद एक्सचेंजों को भेजी गई फाइलिंग में दर्ज किया गया.
क्या है कंपनी की योजना
कंपनी ने एक इक्विटी शेयर के फेस वैल्यू को 2 रुपये से घटाकर 1 रुपये करने का फैसला लिया है, यानी हर एक शेयर दो हिस्सों में बंट जाएगा. स्प्लिट के तुरंत बाद Fineotex अपने शेयरधारकों को चार बोनस शेयर देगी, जिसके बाद होल्डिंग का कुल पैटर्न पूरी तरह बदल जाएगा. कंपनी ने बोनस अलॉटमेंट की डेट 3 नवंबर, 2025 तय की है, जो सेबी के 16 सितंबर, 2024 के दिशानिर्देशों के तहत होगी. मैनेजमेंट का कहना है कि यह कदम लिक्विडिटी बढ़ाने, रिटेल पार्टिसिपेशन मजबूत करने और लंबी अवधि के निवेशकों को रिवार्ड देने की रणनीति का हिस्सा है.
क्या करती है कंपनी?
Fineotex Chemical घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी से विस्तार कर रही है. टेक्सटाइल, होम-केयर और हाइजीन इंडस्ट्री की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने लगातार अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाया है. मैनेजमेंट का मानना है कि बेहतर बैलेंस शीट और वैश्विक मौजूदगी के दम पर यह कॉर्पोरेट एक्शन लंबे समय में वैल्यू क्रिएशन को तेज करेगा. कंपनी यह संकेत देना चाहती है कि उसका बैलेंस-शीट स्ट्रॉन्ग है और वह शेयरहोल्डर-फ्रेंडली अप्रोच जारी रखेगी.
शेयर की चाल और मौजूदा सेंटिमेंट
YTD आधार पर Fineotex का स्टॉक 26% टूट चुका है और निवेशकों का भरोसा दबाव में दिखा है. सोमवार को शेयर गिरकर 253.95 पर बंद हुआ, जो दिनभर में करीब 0.9% की कमजोरी दर्शाता है. हालांकि, स्प्लिट और बोनस जैसे कॉर्पोरेट ट्रिगर्स आमतौर पर शॉर्ट-टर्म में लिक्विडिटी बढ़ाते हैं और कई बार सेंटीमेंट में तेज उछाल भी देखने को मिलता है. बाजार अब इस रिकॉर्ड डेट के बाद आने वाली डिलीवरी और वॉल्यूम ट्रेंड पर नजर रखेगा.
क्या उम्मीद करें निवेशक
विश्लेषक मानते हैं कि ऐसे कॉर्पोरेट एक्शन शेयर को रिटेल निवेशकों के लिए और आकर्षक बना देते हैं, जिससे आगे वॉल्यूम में जोर देखने को मिल सकता है. हालांकि शेयर हालिया महीनों में अंडरपरफॉर्म रहा है, लेकिन मैनेजमेंट की आक्रामक एक्सपैंशन और बोनस-स्प्लिट जैसे संकेत यह दिखाते हैं कि कंपनी स्टॉक को नए सिरे से री-रेट करवाने की तैयारी में है. निकट भविष्य में बाजार की प्रतिक्रिया इस बात पर निर्भर करेगी कि फंडामेंटल्स और अर्निंग्स ग्रोथ इस सेंटीमेंट को कितना सपोर्ट करती है.
किस बात का ध्यान रखें निवेशक
बोनस और स्प्लिट के बाद स्टॉक लोअर प्राइस बैंड में आ सकता है. हालांकि, इससे रिटेल पोर्टफोलियो में इसकी मौजूदगी बढ़ सकती है. हालांकि, वैल्यूएशन और अर्निंग्स ट्रेंड पर निगाह रखना जरूरी होगा, क्योंकि सिर्फ कॉर्पोरेट एक्शन से रैली टिकती नहीं है. अगर कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ 2-3 क्वार्टर तक मजबूत दिखती है, तो स्टॉक में री-रेटिंग की गुंजाइश बन सकती है. अल्पावधि में वॉल्यूम और सेंटीमेंट ड्रिवन मूव देखने को मिल सकता है, जबकि दीर्घावधि रिटर्न पूरी तरह फंडामेंटल्स पर निर्भर रहेंगे.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Market Outlook 28 Oct: एक्सपायरी से पहले Nifty 26100 के ब्रेकर पर अटका, क्या कल मिलेगा ब्रेकआउट?
डी-मार्ट वाले दमानी का न्यू एज बिजनेस पर दांव, जोमैटो और लेंसकार्ट में बढ़ाई होल्डिंग, चेक करें पोर्टफोलियो
IOC Q2 Results: मुनाफे में 4128% का धमाका! 2.02 लाख करोड़ रेवेन्यू; LPG सब्सिडी ने बदल दी पूरी कहानी
