डॉ. लाल पाथलैब्स के बोर्ड की अहम बैठक 31 अक्टूबर को, बोनस शेयर और डिविडेंड पर हो सकता है फैसला
देश की अग्रणी डायग्नोस्टिक कंपनी डॉ. लाल पाथलैब्स लिमिटेड 31 अक्टूबर 2025 को बोर्ड बैठक करने जा रही है, जिसमें दूसरे अंतरिम डिविडेंड और बोनस शेयर जारी करने पर चर्चा होगी. कंपनी इस बैठक में सितंबर तिमाही के वित्तीय नतीजे भी पेश करेगी.
देश की जानी-मानी डायग्नोस्टिक कंपनी डॉ. लाल पाथलैब्स लिमिटेड (Dr. Lal PathLabs Ltd) अपने निवेशकों के लिए बड़े फैसले की तैयारी में है. कंपनी ने बताया है कि उसका निदेशक मंडल (Board of Directors) 31 अक्टूबर 2025 को बैठक करेगा, जिसमें दूसरे अंतरिम डिविडेंड और बोनस शेयर जारी करने पर विचार किया जाएगा. इसके अलावा कंपनी जुलाई-सितंबर तिमाही (Q2 FY26) और पहली छमाही के अनऑडिटेड वित्तीय नतीजे भी पेश करेगी. ऐसे में निवेशक अगर कंपनी के शेयलों पर नजर बनाए रखें तो उनके लिए ये मुनाफे का सौदा साबित हो सकता है.
बोनस शेयर और डिविडेंड की उम्मीद
कंपनी ने अपने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद बोनस शेयर जारी करने का प्रस्ताव रखा जा सकता है. साथ ही 2025-26 वित्त वर्ष के लिए दूसरा अंतरिम डिविडेंड देने पर भी विचार किया जाएगा. निवेशकों को अब उम्मीद थी कि कंपनी अपने मजबूत प्रदर्शन के चलते कोई सकारात्मक घोषणा कर सकती है, अब अगर इन दोनों फैसलों को मंजूरी मिल जाती है तो ये निवेशकों के लिए डबल मुनाफे की डील होगी.
भारत की अग्रणी डायग्नोस्टिक चेन
डॉ. लाल पाथलैब्स देश की सबसे बड़ी डायग्नोस्टिक नेटवर्क्स में से एक है, जिसका 75 साल से ज्यादा का अनुभव है. कंपनी देशभर में मरीजों, अस्पतालों और कॉर्पोरेट्स को बेसिक से लेकर एडवांस टेस्टिंग सेवाएं देती है, जिसमें SwasthFit पैकेज, जीनोमिक प्रोफाइलिंग और मायेलॉयड टेस्टिंग जैसी जांच शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- SBI, PNB जैसे PSU बैंकों में जमकर आएगा विदेशी पैसा! FDI लिमिट 49% करने की तैयारी, बड़े रिफॉर्म की ओर सरकार
निवेशकों के लिए मजबूत संकेत
कंपनी का मार्केट कैप करीब 26,000 करोड़ रुपये है. इसका P/E रेशियो 51 गुना, ROE 24 फीसदी और ROC 29 फीसदी है. शेयर बीते 52 हफ्तों के निचले स्तर 2295.10 रुपये से करीब 39 फीसदी ऊपर पहुंच चुका है. ऐसे में निवेशकों की नजर अब 31 अक्टूबर की बोर्ड मीटिंग पर टिकी है, जिससे कंपनी के अगले कदम का संकेत मिलेगा.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
IOC Q2 Results: मुनाफे में 4128% का धमाका! 2.02 लाख करोड़ रेवेन्यू; LPG सब्सिडी ने बदल दी पूरी कहानी
भाव ₹30 से कम, अब BSNL के साथ हुआ बड़ा कॉन्ट्रैक्ट, 5G नेटवर्क विस्तार में होगी भूमिका; दिया 297% रिटर्न
ये डिफेंस PSU कंपनी पहली बार करेगी स्टॉक स्प्लिट, निवेशकों के लिए बड़ा मौका अगले हफ्ते, जानें रिकॉर्ड डेट
