Gold Rate Today: सोना ₹700, चांदी ₹4000 से ज्यादा हुई सस्ती; जानें 10 ग्राम गोल्ड अब कितने रुपये में
सोमवार, 27 अक्टूबर को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने और चांदी दोनों की कीमतों में तेज गिरावट देखने को मिली. अमेरिका-चीन व्यापार तनाव में कमी और वैश्विक बाजारों में कमजोर रुझानों के चलते दोनों धातुओ की कीमत में गिरावट आई है. जानें क्या है नया भाव.
Gold and Silver Rate Today: अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोर रुझान और अमेरिका-चीन के बीच व्यापार तनाव कम होने के संकेतों के चलते सोमवार, 27 अक्टूबर को भी सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोना 700 रुपये गिरकर 1,25,900 रुपये पर आ गया. शनिवार, 25 अक्टूबर को यह 1,26,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना भी 700 रुपये टूटकर 1,25,300 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स सहित) पर आ गया. इससे पहले यह 1,26,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
चांदी में भी भारी गिरावट
स्थानीय बाजार में चांदी की कीमतों में भी भारी गिरावट आई. सोमवार को चांदी 4,250 रुपये गिरकर 1,51,250 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी टैक्स सहित) पर पहुंच गई. शनिवार को चांदी 2,900 रुपये की बढ़त के साथ 1,55,500 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी.
कमजोर शुरुआत के साथ खुला बाजार
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा, “सोमवार को सोने ने कमजोर शुरुआत की है. अमेरिका और चीन के बीच व्यापार तनाव घटने से निवेशकों का रुझान जोखिम वाले एसेट्स की ओर बढ़ा है, जिससे कीमती धातुओं की मांग पर दबाव बना है.”
ग्लोबल मार्केट में भी गिरावट जारी
विदेशी बाजारों में सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली. स्पॉट गोल्ड $97.86 यानी 2.38 फीसदी टूटकर $4,015.55 प्रति औंस पर आ गया. सौमिल गांधी के मुताबिक, निवेशक मुनाफावसूली कर रहे हैं और गोल्ड-बैक्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ETFs) से पैसा निकाल रहे हैं, जिससे कीमतों पर और दबाव बना है. उन्होंने कहा, “हमारा मानना है कि आने वाले ड्यूरेशन में बुलियन पर बिकवाली का दबाव बना रहेगा, और अगर स्पॉट गोल्ड $4,000 प्रति औंस से नीचे फिसलता है, तो गिरावट और तेज हो सकती है.” इससे इतर, स्पॉट सिल्वर ग्लोबल मार्केट में 2.03 फीसदी की गिरावट के साथ $47.60 प्रति औंस पर दर्ज की गई.
केंद्रीय बैंकों की नीतियों पर निगाहें
अब निवेशकों का ध्यान इस हफ्ते होने वाली प्रमुख केंद्रीय बैंकों की बैठकों पर है. Augmont की रिसर्च हेड रेनिशा चैनानी ने कहा, “अमेरिकी फेडरल रिजर्व से उम्मीद है कि वह कमजोर महंगाई आंकड़ों के बाद ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती करेगा, जबकि यूरोपियन सेंट्रल बैंक (ECB) और बैंक ऑफ जापान मौजूदा नीतिगत दरों को बरकरार रख सकते हैं.”
ये भी पढ़ें- SBI, PNB जैसे PSU बैंकों में जमकर आएगा विदेशी पैसा! FDI लिमिट 49% करने की तैयारी, बड़े रिफॉर्म की ओर सरकार
Latest Stories
SBI, PNB जैसे PSU बैंकों में जमकर आएगा विदेशी पैसा! FDI लिमिट 49% करने की तैयारी, बड़े रिफॉर्म की ओर सरकार
Gold Rate Today: सोने-चांदी में भारी गिरावट, 122311 पर पहुंचा गोल्ड, सिल्वर भी 1100 रुपये से ज्यादा हुआ सस्ता
‘मैन्युफैक्चरिंग हब’ बनने की राह पर भारत, जबरदस्त उछाल के साथ ₹1.95 लाख करोड़ पहुंचा इलेक्ट्रॉनिक्स एक्सपोर्ट, iPhone ने किया कमाल
