Orkla India IPO: दमदार EPS और P/B, 29 से शुरु होगा सब्सक्रिप्शन, जानें क्या है ब्रोकरेज की राय?

Orkla India IPO 29 से 31 अक्टूबर तक खुलेगा. MTR और Eastern जैसे लोकप्रिय ब्रांड वाली कंपनी का वैल्यूएशन हाई है. लेकिन, EPS इसे जस्टिफाइ करता दिखता है.फिलहाल जानते हैं SBI Securities ने इसे लेकर क्या व्यू रखा है?

ओरक्ला इंडिया आईपीओ Image Credit: money9live.com

दक्षिण भारत के मसाला बाजार में दबदबा रखने वाली MTR और Eastern ब्रांड की पेरेंट कंपनी Orkla India अपना IPO 29 अक्टूबर से ला रही है. मजबूत ब्रांड इक्विटी, डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क और EBITDA मार्जिन की बदौलत कंपनी निवेशकों के रडार पर है. हालांकि, वैल्यूएशन को लेकर ब्रोकरेज हाउस सतर्क नजर आ रहे हैं. कंपनी का प्राइस बैंड 695 से 730 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. यह इश्यू पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) पर आधारित होगा. मतलब, इस IPO से कंपनी को कोई नई पूंजी नहीं मिलेगी.

IPO Details: कब, कितना और कैसे?

  • इश्यू ओपन: 29 अक्टूबर 2025
  • क्लोजिंग डेट: 31 अक्टूबर 2025
  • प्राइस बैंड: ₹695–₹730
  • इश्यू साइज: ₹1,668 करोड़ (100% OFS)
  • लिस्टिंग: NSE और BSE
  • लॉट साइज: 20 शेयर
  • मार्केट कैप (पोस्ट-इश्यू): ₹10,000 करोड़

बिजनेस मॉडल और ब्रांड स्ट्रेंथ

Orkla India देश की पैकेज्ड स्पाइसेस कैटेगरी में सबसे मजबूत ब्रांड पोर्टफोलियो में से एक रखती है. कंपनी के पास करीब 400 प्रोडक्ट्स हैं और इसकी पकड़ दक्षिण भारत में बेहद मजबूत है—केरल में 42% और कर्नाटक में 31% मार्केट शेयर. कंपनी के मजबूत पक्षों में देखें तो MTR और Eastern की वजह से कंज्यूमर कनेक्ट मजबूत है. 28 राज्यों में 834 डिस्ट्रीब्यूटर, 45 देशों में उपस्थिति है. इसके अलावा ई-कॉमर्स और क्विक-कॉमर्स में कंपनी 100% CAGR से बढ़ रही है.

कंपनी का P/E 34.6x और P/B ~5.4x वैल्यूएशन को ऊंचा दिखाता है. तुलना करें तो Tata Consumer का P/E 91x है, जबकि Orkla का मार्जिन और RoE उससे बेहतर है. FY25 के लिए Orkla India का अनुमानित EPS 18.7 रुपये है. जबकि, इसकी एक प्रमुख पीयर कंपनी Tata Consumer Products Ltd का EPS 13.1 रुपये है. इस तरह Orkla ने कम समय में कम संसाधन में बेहतर मुनाफा कमाने की क्षमता दिखाई है.

क्या है ब्रोकरेज का व्यू?

SBI Securities के मुताबिक कंपनी की बैलेंस शीट मजबूत है, कैश फ्लो स्थिर है और ब्रांड पावर लंबी अवधि की मजबूती दिखाती है. लेकिन यह इश्यू 100% OFS है और वैल्यूएशन फेयर से थोड़ा प्रीमियम पर है. ऐसे में लिस्टिंग गेन की गारंटी नहीं है. इन्हीं वजहों को देखते हुए ब्रोकरेज ने IPO पर फिलहाल Neutral राय रखी है.

क्या हैं रिस्क फैक्टर्स?

कच्चे मसालों की कीमत में उतार-चढ़ाव का असर कंपनी के मार्जिन्स को प्रभावित कर सकता है. FSSAI केस सहित 120+ लीगल मामले पेंडिंग हैं. इसके अलावा सप्लाई चेन में थर्ड पार्टी डिपेंडेंसी है.

लिस्टिंग के बाद मौका बेहतर?

Orkla India का बिजनेस मॉडल, ब्रांड पावर और मार्जिन प्रोफाइल मजबूत है, लेकिन वैल्यूएशन ऊंचे हैं और OFS स्ट्रक्चर निवेशकों के लिए सीमित आकर्षण छोड़ता है. ऐसे में ब्रोकरेज ने निवेशकों को सलाह दी है कि वे लिस्टिंग के बाद एंट्री की रणनीति पर काम कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.