मसाला से लेकर इडली-डोसा तक कंपनी का राज, 145 से ₹114 पर आया GMP, फिर भी होगा बंपर फायदा!
27 अक्टूबर 2025 तक मार्केट में Orkla India IPO का लेटेस्ट GMP 114 रुपये चल रहा है. प्राइस बैंड के अपर प्राइस बैंड 730 रुपये के आधार पर, शेयर का अनुमानित लिस्टिंग प्राइस करीब 844 रुपये हो सकता है. इस हिसाब से निवेशकों को करीब 15.62 फीसदी तक का संभावित लिस्टिंग गेन मिल सकता है.
Orkla India IPO: भारतीय फूड इंडस्ट्री की कंपनी Orkla India Ltd. निवेशकों के लिए अपना IPO लेकर आ रही है. यह आईपीओ 29 अक्टूबर को आम निवेशकों के लिए खुलेगा. कंपनी अपने लोकप्रिय ब्रांड MTR और Eastern के लिए जानी जाती है. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 695 रुपये से 730 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. रिटेल निवेशक के लिए न्यूनतम निवेश राशि 14,600 रुपये होगी. खुलने से पहले इसके GMP में गिरावट देखने को मिली है. हालांकि फिर निवेशकों को अच्छा-खासा मुनाफा हो सकता है.
IPO की जानकारी
Orkla India IPO का साइज 1,667.54 करोड़ रुपये का है. यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत जारी किया जा रहा है, यानी कंपनी को इसमें से कोई नई पूंजी नहीं मिलेगी. मौजूदा शेयरधारक अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे. इस इश्यू में कुल 2.28 करोड़ शेयर ऑफर किए जाएंगे. यह IPO 29 अक्टूबर 2025 को खुलेगा और 31 अक्टूबर 2025 को बंद होगा. शेयरों का अलॉटमेंट 3 नवम्बर 2025 को तय किया जाएगा, जबकि कंपनी के शेयरों की संभावित लिस्टिंग 6 नवम्बर 2025 को BSE और NSE पर होगी.
प्राइस बैंड और इंवेस्टमेंट डिटेल्स
इस आईपीओ का प्राइस बैंड 695 रुपये से 730 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. रिटेल निवेशक के लिए न्यूनतम निवेश राशि 14,600 रुपये होगी (20 शेयर × 730 रुपये). स्मॉल NII (sNII) के लिए 14 लॉट (280 शेयर) यानी 2,04,400 रुपये, और बिग NII (bNII) के लिए 69 लॉट (1,380 शेयर) यानी 10,07,400 रुपये का निवेश करना होगा.
इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं ICICI Securities Ltd., जबकि रजिस्ट्रार की भूमिका KFin Technologies Ltd. निभा रही है.
GMP गिरा फिर भी होगा मुनाफा
27 अक्टूबर 2025 तक मार्केट में Orkla India IPO का लेटेस्ट GMP 114 रुपये चल रहा है. प्राइस बैंड के अपर प्राइस बैंड 730 रुपये के आधार पर, शेयर का अनुमानित लिस्टिंग प्राइस करीब 844 रुपये हो सकता है. इस हिसाब से निवेशकों को करीब 15.62 फीसदी तक का संभावित लिस्टिंग गेन मिल सकता है. हालांकि इसका GMP पिछले 4 दिनों में गिरा है. 4 दिनों में यह 145 से गिरकर 114 रुपये पर आ गया है.

कंपनी का बिजनेस मॉडल
Orkla India Ltd. भारतीय फूड सेक्टर की एक प्रमुख कंपनी है, जो नाश्ते से लेकर डिनर तक के हर मील के लिए प्रोडक्ट बनाती है. इसमें स्नैक्स, पेय पदार्थ, और डेजर्ट्स भी शामिल हैं.
कंपनी के दो प्रमुख प्रोडक्ट सेगमेंट हैं
- स्पाइसेज (Masala Segment): इसमें सांभर मसाला, चिकन मसाला, रसम मसाला जैसे ब्लेंडेड मसाले, और हल्दी, लाल मिर्च, धनिया व जीरा जैसे प्योर स्पाइसेज शामिल हैं.
- कंवीनियंस, फूड्स (Ready-to-Cook & Ready-to-Eat): इस कैटेगरी में रवा इडली मिक्स, डोसा मिक्स, 3-मिनट पोहा, गुलाब जामुन मिक्स और वर्मिसेली जैसे प्रोडक्ट आते हैं.
वित्तीय प्रदर्शन
कंपनी की वित्तीय स्थिति स्थिर बनी हुई है. वित्त वर्ष 2024 से 2025 के बीच, Orkla India का रेवेन्यू 3 फीसदी बढ़ा, जबकि प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) में 13 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. टेक्नोपैक रिपोर्ट के अनुसार, FY24 में Orkla India भारत की शीर्ष चार कंपनियों में शामिल थी जो मसाला और कन्वीनियंस फूड ब्रांड सेगमेंट में सबसे अधिक रेवेन्यू कमाती हैं.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories
रॉकेट बना lenskart IPO का GMP, जानें कितने मुनाफे का संकेत! मालिक की लगी लॉटरी, कमाएंगे ₹785 करोड़
हेलमेट बनाने वाली कंपनी ला रही ₹455 करोड़ का IPO, प्राइस बैंड तय, OFS में बेचे जाएंगे 77.86 लाख शेयर
Lenskart IPO का प्राइस बैंड तय, इंवेस्टरों की चमकेगी किस्मत, 5 से 17 गुना तक मुनाफे की उम्मीद
