चमकेगा Tata Steel! मिलेगा बंपर फायदा, InCred Equities ने लगाई मुहर, 52-वीक हाई पर पहुंचा शेयर

पिछले एक हफ्ते में यह शेयर 2.58 फीसदी चढ़ा है, जबकि पिछले तीन महीने में 9.43 फीसदी और पिछले एक साल में 21.12 फीसदी की बढ़त दर्ज की है. कंपनी का मार्केट कैप लगभग 2,20,534 करोड़ रुपये है. ब्रोकरेज हाउस InCred Equities ने Tata Steel पर अपनी रेटिंग ‘Reduce’ से बढ़ाकर ‘Add’ कर दी है और शेयर का नया टारगेट प्राइस 224 रुपये तय किया है, जो मौजूदा स्तर से करीब 28.7 प्रतिशत की अपसाइड है.

टाटा स्‍टील के शेयरों में उछाल Image Credit: money9

Tata Steel Share Price Target: बाजार में इन दिनों स्टील सेक्टर के शेयर काफी चर्चा में रहे हैं. इन कंपनियों के शेयरों ने पिछले कुछ दिनों में शानदार रैली दिखाई है. इन सब के बीच ब्रोकरेज हाउस InCred Equities ने Tata Steel पर अपनी रेटिंग ‘Reduce’ से बढ़ाकर ‘Add’ कर दी है और शेयर का नया टारगेट प्राइस 224 रुपये तय किया है, जो मौजूदा स्तर से करीब 28.7 प्रतिशत की अपसाइड है. रिपोर्ट के मुताबिक, रूस-यूक्रेन युद्ध अपने अंतिम चरण में है और यूरोप में पोस्ट-वार रिकंस्ट्रक्शन से स्टील की मांग में जबरदस्त उछाल देखने को मिल सकता है.

भारतीय कारोबार बना रहेगा स्थिर

रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में कंपनी का कारोबार मजबूत और स्थिर बना रहेगा, क्योंकि घरेलू बाजार में डिमांड बढ़ रही है और सरकार की प्रोटेक्शनिस्ट पॉलिसी से कंपनी को सपोर्ट मिल रहा है. FY30 के बाद माइन ऑक्शन का जोखिम जरूर रहेगा, लेकिन कुल मिलाकर बिजनेस मॉडल मजबूत बना रहेगा.

भारतीय कारोबार रहेगा मजबूत, FY30 तक बनी रहेगी मजबूती

InCred Equities की रिपोर्ट के मुताबिक, Tata Steel का घरेलू कारोबार आने वाले वर्षों में मजबूती से आगे बढ़ेगा. कंपनी के लिए FY30 तक का आउटलुक काफी क्लियर और पॉजिटिव है, जिसकी बड़ी वजह है सरकार की प्रोटेक्शनिस्ट नीतियां और घरेलू बाजार में बढ़ती मांग. हालांकि, FY30 के बाद MMDR एक्ट के तहत कैप्टिव आयरन ओअर माइंस की नीलामी से कंपनी की लागत में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन सरकार का आत्मनिर्भर भारत और घरेलू उत्पादन क्षमता बढ़ाने पर फोकस कंपनी की प्रॉफिटेबिलिटी को सपोर्ट करेगा.

अनुमान है कि FY27 तक कंपनी का EBITDA लगभग 35 अरब रुपये तक बढ़ सकता है.

इसे भी पढ़ें- मसाला से लेकर इडली-डोसा तक कंपनी का राज, 145 से ₹114 पर आया GMP, फिर भी होगा बंपर फायदा!

शेयर प्रदर्शन और डिविडेंड अपडेट

  • 27 अक्टूबर 2025 को Tata Steel का शेयर 1.27 फीसदी की तेजी के साथ 176.66 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. पिछले एक हफ्ते में यह शेयर 2.58 फीसदी चढ़ा है, जबकि पिछले तीन महीने में 9.43 फीसदी और पिछले एक साल में 21.12 फीसदी की बढ़त दर्ज की है. कंपनी का मार्केट कैप लगभग 2,20,534 करोड़ रुपये है.
  • कंपनी ने 6 जून 2025 को 360 फीसदी (3.6 रुपये प्रति शेयर) का फाइनल डिविडेंड घोषित किया था. इसके पहले एक्स-डेट्स 21 जून 2024, 22 जून 2023 और 15 जून 2022 को रहे थे.
  • आज के सत्र में Tata Steel ने नया 52-वीक हाई भी छुआ है, जिससे बाजार में बुलिश सेंटीमेंट और मजबूत हुआ है.

इसे भी पढ़ें- कर्ज के जंजाल में फंसी ये 3 कंपनियां! दिख रहा बिकवाली का दबाव, लिस्ट में टाटा समूह का भी शेयर शामिल

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.