इस कर्जमुक्त कंपनी का बढ़ा मुनाफा, शेयरों ने लगाई 5% से ज्यादा की छलांग, भाव 10 रुपये से भी कम
आईटी सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनी Vakrangee Limited के शेयरों में सोमवार को जबरदस्त उछाल देखने को मिला. इसके शेयर 5 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए. शेयरों में ये तेजी कंपनी के अच्छे वित्तीय नतीजों के बाद देखने को मिला. कंपनी का मुनाफा बढ़ा है, जिससे निवेशकों ने इस स्टॉक पर भरोसा दिखाया है.
Penny Stock Vakrangee Limited: आईटी से जुड़ी सर्विसेज देने वाली कंपनी Vakrangee Limited के शेयरों में सोमवार को जोरदार उछाल देखने को मिला. 10 रुपये से कम के इस छुटकू स्टॉक ने 5.70% की छलांग लगाई, जिससे इसकी कीमत बढ़कर ₹9.64 प्रति शेयर पर पहुंच गई. शेयरों में आई इस तेजी की वजह कंपनी के सितंबर तिमाही (Q2 FY26) के शानदार नतीजे हैं.
कंपनी के शेयर 27 अक्टूबर, सोमवार को ₹9.12 पर खुले थे और इंट्राडे में ₹9.64 का उच्च स्तर छुआ, जबकि दिन का निचला स्तर ₹8.90 रहा. फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप ₹949 करोड़ है
Q2 FY26 के दमदार नतीजे
1990 में स्थापित Vakrangee Limited, ने सितंबर तिमाही में मजबूत प्रदर्शन दर्ज किया. कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू ₹6,907.96 लाख रहा, जो सालाना आधार पर 5.9% की वृद्धि और तिमाही-दर-तिमाही 0.4% की मामूली बढ़त दर्शाती है. जबकि कुल आय (Total Income) ₹7,057.88 लाख रही, जो पिछले साल की समान तिमाही से 6.8% अधिक है.
मुनाफे में उछाल
कंपनी का टैक्स से पहले मुनाफा (PBT) साल-दर-साल 246.4% उछलकर ₹411.07 लाख पर पहुंच गया, जो पिछले साल की समान अवधि में ₹118.71 लाख था. हालांकि, पिछली तिमाही की तुलना में इसमें 12% की गिरावट रही. खास बात यह रही कि कंपनी का नेट मुनाफा चार गुना से ज्यादा बढ़कर ₹302.93 लाख पहुंच गया, जबकि Q2 FY25 में यह सिर्फ ₹59.08 लाख था यानी इसमें 413% की वृद्धि दर्ज की गई.
कर्जमुक्त है कंपनी
कंपनी की बैलेंसशीट मजबूत है, और इस पर कोई कर्ज नहीं है. मार्च 2025 से लेकर दूसरी तिमाही तक कंपनी ने जीरो कर्ज दिखाया है. कंपनी का EPS (अर्निंग पर शेयर) स्थिर रहा और ₹0.03 दर्ज किया गया. वहीं टैक्स एक्सपेंस ₹108.14 लाख रहा.
यह भी पढ़ें: 10 रुपये से सस्ते शेयर का कमाल! एक ऐलान से गोली की तरह भागा, 20% उछला, लगा अपर सर्किट, कंपनी पर कर्ज नाममात्र
रिकवरी के संकेत
पिछले एक साल में Vakrangee के शेयरों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. इसका 52-वीक हाई: ₹38.20 और 52-वीक लो: ₹7.99 है. इसके शेयर पिछले एक साल में 65% गिर चुके हैं, लेकिन हाल के दिनों में इसमें सुधार के संकेत दिखे हैं. पिछले एक महीने में स्टॉक 12.93% और पिछले पांच सत्रों में 10% चढ़ा है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें
Latest Stories
ये डिफेंस PSU कंपनी पहली बार करेगी स्टॉक स्प्लिट, निवेशकों के लिए बड़ा मौका अगले हफ्ते, जानें रिकॉर्ड डेट
Closing Bell: शुक्रवार की सुस्ती के बाद फिर जोश में दिखे बुल्स, निफ्टी 171 और सेंसेक्स 567 चढ़कर बंद
कोल इंडिया समेत इन 4 PSU कंपनियों का अगले 3 साल के लिए रेडी है दमदार ग्रोथ प्लान, शेयरों पर रखें नजर
