रेलवे से बड़ा ऑर्डर मिलते ही 5% चढ़ा इस कंपनी का शेयर, 5 साल में दे चुका है 6500% रिटर्न, कीमत ₹100 से कम

MIC Electronics को भारतीय रेलवे से 1.15 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिलने और Chipex Technologies के साथ समझौते की खबर के बाद शेयर में 5.68% उछाल आया. कंपनी को रेलवे सिग्नलिंग और टेलीकॉम वर्क्स के ऑर्डर मिले हैं. यह शेयर पिछले 5 साल में 6586% का रिटर्न दे चुका है.

MIC Electronics के शेयर Image Credit: canva

स्मॉल-कैप कंपनी MIC Electronics Limited को भारतीय रेलवे से 1.15 करोड़ के ऑर्डर मिले है और कंपनी ने Chipex Technologies Private Limited के साथ एक MoU भी साइन किया है. इस खबर के आने के बाद MIC Electronics के शेयरों में सोमवार को 5.68% तक की तेजी दर्ज की गई और यह स्टॉक 58.07 रुपये के दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. सोमवार दोपहर 2:48 बजे यह शेयर 56.80 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. आइये जानते हैं कि कंपनी को क्या-क्या ऑर्डर मिले हैं और इसके शेयरों का प्रदर्शन कैसा रहा है.

क्या MoU किया साइन

MIC Electronics ने सोमवार को एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसने Chipex Technologies Private Limited के साथ एक MoU (Memorandum of Understanding) पर साइन किए हैं. इस समझौते का उद्देश्य दोनों कंपनियों के बीच सहयोगात्मक ढांचा तैयार करना है जिसके तहत वे मिलकर कस्टम सेमीकंडक्टर सॉल्यूशंस विकसित करेंगे. यह समाधान MIC Electronics के प्रोडक्ट रोडमैप के अनुरूप होंगे.

कंपनी ने कहा कि इस MoU के माध्यम से वह अपने प्रोडक्ट्स में बेहतर डिफरेंशिएशन, परफॉर्मेंस और लॉन्ग-टर्म सप्लाई स्टेबिलिटी हासिल करना चाहती है. इसके तहत MIC स्टैंडर्ड कंपोनेंट्स की जगह को-डेवलप्ड कस्टम सिलिकॉन का उपयोग करेगी जिससे तकनीकी रूप से मजबूत और टिकाऊ प्रोडक्ट तैयार हो सकेंगे.

क्या ऑर्डर्स मिले हैं

MIC को South East Central Railway से अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत नागपुर डिवीजन के नैनपुर (NIR), छिंदवाड़ा (CWA), सिवनी (SEY) और मंडलाफोर्ट (MFR) स्टेशनों पर सिग्नलिंग और टेलीकॉम वर्क्स के लिए ₹82,56,066 का लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस मिला है.

इसके अलावा कंपनी को Northern Railway से भी एक अन्य लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस मिला है जिसके तहत दिल्ली डिवीजन के कई स्टेशनों पर पैसेंजर एमेनिटीज (टेलीकॉम) और सूचना प्रणाली के विस्तार से संबंधित काम किया जाएगा. यह ऑर्डर ₹33,08,094 का है. दोनों ऑर्डर का कुल मूल्य ₹1,15,64,160 है.

शेयरों का हाल

शेयरों का हाल

MIC के शेयरों ने पिछले पांच ट्रेडिंग सेशनों में MIC Electronics के शेयरों में 4.49% की बढ़त दर्ज की गई है. वहीं, पिछले पांच वर्षों में कंपनी के शेयरों ने 6586% से अधिक का रिटर्न दिया है जिससे निवेशकों की संपत्ति में जबरदस्त वृद्धि हुई है. कंपनी का मार्केट कैप करीब 1,395 करोड़ है.

सोर्स- Groww

इसे भी पढ़ें: सस्टेनेबल इकोनॉमी का हिस्सा बन रही रीसाइक्लिंग इंडस्ट्री, सेक्टर के 5 स्टॉक बनायेंगे मोटा पैसा! 2026 की वॉचलिस्ट में कर सकते हैं शामिल

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.