Closing Bell: शुक्रवार की सुस्ती के बाद फिर जोश में दिखे बुल्स, निफ्टी 171 और सेंसेक्स 567 चढ़कर बंद
भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी सहित चौतरफा खरीदारी दिखी. ब्रॉड मार्केट में जहां खासतौर मिडकैप स्टॉक्स में जमकर खरीदारी हुई. वहीं, सेक्टोरल मार्केट में टेलीकॉम, बैंकिंग, ऑयल एंड गैस और मेटल्स में जोरदार तेजी देखने को मिली है.
After Market Analysis: भारतीय बाजार में पिछले तीन सप्ताह से लगातार बुल्स का जोश हाई दिख रहा है. हालांकि, बीच-बीच में हल्का पुल बैक दिख रहा है. लेकिन, मोटे तौर बाजार अपसाइड ट्रेंड में है. पिछले सप्ताह शुक्रवार को ऊपरी लेवल पर हुई मुनाफावसूली के चलते बाजार में हल्की गिरावट दिखी थी. लेकिन, सोमवार को फिर से बाजार में जोश दिखा और बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स सहित ज्यादातर ब्रॉड मार्केट और सेक्टोरल मार्केट इंडेक्स हरे निशान में दिखे.
कैसा रहा सेंसेक्स-निफ्टी का हाल?
बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी गैपअप के साथ खुले इसके बाद तेजी से बढ़ते हुए निफ्टी ने जहां 26000 का आंकड़ा टच किया वहीं, सेंसेक्स 84,932 अंक तक के डे हाई पर पहुंच गया. इसके बाद डे हाई से हल्की प्रॉफिट बुकिंग दिखी. लेकिन, जल्द ही बाजार में रिकवरी आई. इसके बाद सेंसेक्स दिन के आखिर में 0.67% तेजी के साथ 566.96 अंक उछलकर 84,778.84 अंक पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 0.66% तेजी के साथ 170.90 अंक बढ़कर 25,966.05 अंक पर बंद हुआ.
टॉप लूजर्स और गेनर्स
सेंसेक्स में जहां 2.56 फीसदी तेजी के साथ भारती एयरटेल टॉप गेनर रहा. वहीं, कोटक बैंक 1.74 फीसदी गिरावट के साथ टॉप लूजर स्टॉक रहा.

वहींं, निफ्टी में ग्रासिम 3.22 फीसदी तेजी के साथ टॉप गेनर स्टॉक रहा. इसके अलावा कोटक बैंक 1.72 फीसदी गिरावट के साथ टॉप लूजर स्टॉक रहा. दोनों ही इंडेक्स में बैंक, टेलीकॉम और ऑयल एंड गैस इंडस्ट्री में आई तेजी की धमक साफ देखने को मिली है.

क्या है एक्सपर्ट की राय?
जियोजित इन्वेस्टमेंट के रिसर्च हेड विनोद नायर का कहना है कि US चीन ट्रेड बातचीत में प्रोग्रेस के कारण घरेलू बाजार में बड़े पैमाने पर रिकवरी देखने को मिली. इस बीच, सेफ-हेवन एसेट्स की डिमांड कम होने से सोने की कीमतें गिर गईं. उम्मीद से कमजोर US CPI डेटा ने इस वीक FED रेट कट की उम्मीदें फिर से जगा दी है, जिससे निवेशकों का कॉन्फिडेंस बढ़ा है. इसके अलावा ग्लोबल मुश्किलों में कमी, साथ ही मजबूत घरेलू सुधारों ने घरेलू कमाई में ग्रोथ के संकेत दिए और मौजूदा प्रीमियम वैल्यूएशन को सही ठहराया.”
कैसा रहा सेक्टोरल मार्केट?
सेक्टोरल मार्केट में निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1.52 फीसदी तेजी के साथ टॉप गेनर में शामिल रहा. वहीं, इंडेक्स में भी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जोरदार तेजी दिखाई. इसके अलावा निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स में 2.22 फीसदी की तेजी देखने को मिली और यह टॉप गेनर सेक्टोरल इंडेक्स रहा.

ब्रॉड मार्केट का क्या रहा हाल?
ब्रॉड मार्केट में निफ्टी मिड कैप सलेक्ट और निफ्टी मिडकैप 50 टॉप गेनर इंडेक्स रहे. इसके अलावा पूरे ब्रॉड मार्केट में चौतरफा खरीदारी दिखी, जिसके चलते ज्यादातर बड़े ब्रॉड मार्केट इंडेक्स हरे निशान में ही बंद हुए.

Latest Stories
डॉ. लाल पाथलैब्स के बोर्ड की अहम बैठक 31 अक्टूबर को, बोनस शेयर और डिविडेंड पर हो सकता है फैसला
भाव ₹30 से कम, अब BSNL के साथ हुआ बड़ा कॉन्ट्रैक्ट, 5G नेटवर्क विस्तार में होगी भूमिका; दिया 297% रिटर्न
ये डिफेंस PSU कंपनी पहली बार करेगी स्टॉक स्प्लिट, निवेशकों के लिए बड़ा मौका अगले हफ्ते, जानें रिकॉर्ड डेट
