भाव ₹30 से कम, अब BSNL के साथ हुआ बड़ा कॉन्ट्रैक्ट, 5G नेटवर्क विस्तार में होगी भूमिका; दिया 297% रिटर्न

आईटी सेक्टर की स्मॉल-कैप कंपनी को BSNL ने आंध्र प्रदेश सर्कल में 5G FWA (Fixed Wireless Access) सिस्टम इंटीग्रेटर के रूप में चुना है. यह समझौता 8 अगस्त 2025 से 7 अगस्त 2030 तक वैलिड रहेगा. कंपनी BSNL के साथ मिलकर प्राइवेट नेटवर्क्स की स्थापना और मेंटेनेंस, तथा इंटरनेट लीज्ड लाइन (ILL) सर्विसेज प्रदान करेगी.

शेयर का हाल Image Credit: Javier Ghersi/Moment/Getty Images

Blue Softech Solutions BSNL 5G FWA: IT सेक्टर की स्मॉल-कैप कंपनी Blue Cloud Softech Solutions Ltd. के शेयर सोमवार, 27 अक्टूबर को सुर्खियों में रहे. कंपनी ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि उसे भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने आंध्र प्रदेश सर्कल के लिए 5G FWA (Fixed Wireless Access) सिस्टम इंटीग्रेटर के रूप में शामिल किया है. यह समझौता पांच साल के लिए मान्य रहेगा.

BSNL के साथ 5 साल का समझौता

कंपनी ने अपने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसे BSNL एपी टेलीकॉम सर्कल में नेशनल लेवल सिस्टम इंटीग्रेटर के रूप में चुना गया है. इसके तहत कंपनी ग्राहकों के प्राइवेट नेटवर्क्स की स्थापना और मेंटेनेंस का काम करेगी. यह इम्पैनलमेंट 8 अगस्त 2025 से 7 अगस्त 2030 तक वैध रहेगा और यह BSNL की ईओआई (EOI) शर्तों के अनुसार होगा.

शेयर प्राइस में हलचल

सोमवार, 27 अक्टूबर को कंपनी का शेयर बीएसई (BSE) पर 24 रुपये के स्तर पर खुला, जो पिछले बंद भाव 23.97 रुपये से थोड़ा ऊंचा था. हालांकि, मुनाफावसूली के कारण शेयर 23 रुपये तक फिसल गया. लेकिन बाजार बंद होने तक उसमें थोड़ी सुधार आई और वह 23.59 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुआ जो 1.59 फीसदी की गिरावट को दर्शाता है. कंपनी का मार्केट कैप 1,046 करोड़ रुपये के आसपास है. इस शेयर का 52-सप्ताह का उच्च स्तर 79.95 रुपये और न्यूनतम स्तर 14.95 रुपये है.

BSNL के साथ एक और बड़ी साझेदारी

ब्लू क्लाउड सॉफ्टेक सॉल्यूशंस को BSNL ने एक अलग समझौते के तहत 5G FWA पार्टनर के रूप में भी नियुक्त किया है. इस पार्टनरशिप के तहत कंपनी इंटरनेट लीज्ड लाइन (ILL) सेवाएं विभिन्न संस्थानों और एन्टरप्राइजेस को उपलब्ध कराएगी. यह अनुबंध 60 महीनों (यानी 5 सालों) तक वैलिड रहेगा जुलाई 2030 तक, और इसे आगे बढ़ाने का प्रावधान भी रखा गया है. इस साझेदारी के तहत ब्लू क्लाउड और BSNL के बीच रेवेन्यू का बंटवारा अधिकतम 70:30 के रेशियो में होगा, जो मासिक कारोबार पर निर्भर करेगा.

भारत में तेजी से बढ़ता 5G FWA मार्केट

TRAI, Statista और दूसरे मार्केट रिसर्च एजेंसियों के अनुसार, भारत का 5G FWA बाजार लगभग 35 फीसदी की वार्षिक दर (CAGR) से बढ़ रहा है और 2027 तक 1.5 बिलियन डॉलर (करीब 12,500 करोड़ रुपये) के स्तर को पार कर सकता है. इस तेजी के पीछे देश में बढ़ती डिजिटल अपनाने की आदत, इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का विस्तार मुख्य कारण हैं. 5G FWA तकनीक ग्रामीण और कम कनेक्टिविटी वाले क्षेत्रों में डिजिटल गैप को पाटने में अहम भूमिका निभा सकती है.

ये भी पढ़ें- SBI, PNB जैसे PSU बैंकों में जमकर आएगा विदेशी पैसा! FDI लिमिट 49% करने की तैयारी, बड़े रिफॉर्म की ओर सरकार

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.