रॉकेट की रफ्तार से भागा स्टॉक, 52-वीक लो से 69% चढ़ा शेयर, अमेरिका-सिंगापुर तक फैला कारोबार!
पिछले कई दिनों से शेयर में तेजी देखने को मिली है. शेयर अपने 52-वीक लो 69 फीसदी चढ़ चुके हैं. कंपनी के शेयर सोमवार को 20 प्रतिशत उछलकर 206.74 रुपये पर पहुंच गए. आज करीब 90 लाख शेयरों की खरीद-बिक्री हुई, जो 20-दिन के औसत 46,231 शेयरों से कई गुना ज्यादा है.
Bharat Wire Ropes Share Price: सोमवार, 27 अक्टूबर को एक तरफ जहां बाजार शानदार रैली कर रहा था. वहीं दूसरी तरफ Bharat Wire Ropes Ltd के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. इस दौरान कंपनी के शेयर 20 प्रतिशत के अपर सर्किट पर लॉक हो गए. फरवरी 2020 के बाद यह पहली बार है जब स्टॉक में इतनी बड़ी उछाल दर्ज की गई है. शेयर अपने एक साल के निचले स्तर से 69 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है. आइए इस बड़े उछाल के पीछे की वजह जानते हैं.
क्या है उछाल की वजह
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसने Compulsorily Convertible Preference Shares (CCPS) का एक कॉल ऑप्शन Lloyds Metals and Energy Ltd को असाइन किया है. इसके बाद Bharat Wire Ropes ने कुछ CCPS एक लेंडर कंसोर्टियम से खरीदे हैं.

रिपोर्ट के अनुसार, Lloyds Metals and Energy Ltd ने ऑफ-मार्केट ट्रांजैक्शन्स के जरिये Union Bank of India से 9,895 अनलिस्टेड CCPS और Central Bank of India से 4,674 अनलिस्टेड CCPS खरीदे हैं.
वित्त वर्ष 2020-21 में Bharat Wire Ropes ने कुल 38,266 अनलिस्टेड CCPS बैंकों के एक कंसोर्टियम को 382.66 करोड़ रुपये के लोन कंवर्जन के बदले अलॉट किए थे. कंपनी ने कहा कि इस अधिग्रहण से फिलहाल कुल पेड-अप कैपिटल में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
इसे भी पढ़ें- मसाला से लेकर इडली-डोसा तक कंपनी का राज, 145 से ₹114 पर आया GMP, फिर भी होगा बंपर फायदा!
शेयर में जोरदार तेजी
Bharat Wire Ropes का शेयर सोमवार को 20 प्रतिशत उछलकर 206.74 रुपये पर पहुंच गया. आज करीब 90 लाख शेयरों की खरीद-बिक्री हुई, जो 20-दिन के औसत 46,231 शेयरों से कई गुना ज्यादा है. शेयर पिछले एक हफ्ते में 17.21 प्रतिशत, पिछले तीन महीनों में 8.68 प्रतिशत चढ़ा है, हालांकि पिछले एक साल में इसमें 12.01 प्रतिशत की गिरावट देखी गई थी. कंपनी का मार्केट कैप करीब 1,400 करोड़ रुपये है.

कंपनी प्रोफाइल
Bharat Wire Ropes Ltd भारत की अग्रणी वायर, वायर रोप्स, स्ट्रैंडेड वायर और स्लिंग्स बनाने वाली कंपनियों में से एक है. इसका कारोबार भारत के अलावा 50 से ज्यादा देशों में फैला हुआ है, जिनमें अमेरिका, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, कुवैत, न्यूजीलैंड, वियतनाम, बांग्लादेश और नेपाल शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें- कर्ज के जंजाल में फंसी ये 3 कंपनियां! दिख रहा बिकवाली का दबाव, लिस्ट में टाटा समूह का भी शेयर शामिल
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
भाव ₹30 से कम, अब BSNL के साथ हुआ बड़ा कॉन्ट्रैक्ट, 5G नेटवर्क विस्तार में होगी भूमिका; दिया 297% रिटर्न
ये डिफेंस PSU कंपनी पहली बार करेगी स्टॉक स्प्लिट, निवेशकों के लिए बड़ा मौका अगले हफ्ते, जानें रिकॉर्ड डेट
Closing Bell: शुक्रवार की सुस्ती के बाद फिर जोश में दिखे बुल्स, निफ्टी 171 और सेंसेक्स 567 चढ़कर बंद
