आइसक्रीम बेचने वाली कंपनी में हेरिटेज फूड्स ने खरीदी 51 फीसदी हिस्सेदारी; शेयरों में दिखी बंपर तेजी
हेरिटेज फूड्स लिमिटेड ने हेल्थ को तवज्जो देने वाले कंज्यूमर को ध्यान में रखते हुए आइसक्रीम ब्रांड Get-A-Way में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी 9 करोड़ रुपये में खरीदी है. यह डील कंपनी की ‘विजन 2030’ रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत वह पारंपरिक डेयरी उत्पादों से आगे बढ़कर फंक्शनल फूड सेगमेंट में अपनी मौजूदगी बढ़ाना चाहती है.
Heritage Foods acquisition: देश की जानी-मानी डेयरी कंपनी हेरिटेज फूड्स लिमिटेड अब हेल्थ और फिटनेस से जुड़ी आइसक्रीम के कारोबार में उतर रही है. कंपनी ने सोमवार को बताया कि उसने हेल्थ फोकस्ड आइसक्रीम ब्रांड Get-A-Way चलाने वाली कंपनी पीनटबटर एंड जेली प्राइवेट लिमिटेड में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी 9 करोड़ रुपये में खरीदने का समझौता किया है. यह कदम कंपनी की ‘विजन 2030’ रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत वह ट्रेडिशनल डेयरी प्रोडक्ट से आगे बढ़कर नए फंक्शनल फूड सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है.
45 दिनों में पूरी होगी डील
हेरिटेज फूड्स ने बताया कि यह अधिग्रहण बोर्ड की मंजूरी की तारीख से 45 दिनों के भीतर पूरा किया जाएगा, जो शेयर परचेज एग्रीमेंट की शर्तों के पूरा होने पर निर्भर करेगा. खास बात यह है कि इस डील के लिए किसी सरकारी या रेगुलेटरी मंजूरी की जरूरत नहीं है. कंपनी स्काई गेट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड से यह 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी, जबकि बाकी 49 फीसदी हिस्सेदारी मौजूदा प्रमोटरों के पास रहेगी. ये प्रमोटर आगे भी कंपनी के संचालन को संभालते रहेंगे.
हेरिटेज फूड्स ने यह भी बताया कि वह मार्च 2026 के बाद कंपनी में अतिरिक्त 20 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी. उस समय कंपनी का वैल्यूएशन देखकर कीमत तय की जाएगी. इस सौदे के बाद Get-A-Way, हेरिटेज फूड्स की सब्सिडियरी कंपनी बन जाएगी.
हेल्थ के शौकीनों को पसंद है Get-A-Way
साल 2018 में स्थापित Get-A-Way अपने हाई-प्रोटीन और बिना चीनी वाली आइसक्रीम और डेजर्ट्स के लिए जानी जाती है. कंपनी अपने प्रोडक्ट्स में व्हे प्रोटीन और नेचुरल शुगर अल्टरनेटिव्स का इस्तेमाल करती है. हेल्थ को तवज्जों ग्राहकों के बीच इसकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है.
लगातार बढ़ रही आय
पीनटबटर एंड जेली प्राइवेट लिमिटेड का वित्त वर्ष 2022-23 में राजस्व 7.89 करोड़ रुपये, 2023-24 में 14.80 करोड़ रुपये, और 2024-25 में 18.08 करोड़ रुपये रहा. हेरिटेज फूड्स की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ब्राह्मणी नारा ने पीटीआई के हवाले से कहा, “यह साझेदारी हमारे तीन दशकों के डेयरी अनुभव को Get-A-Way की इनोवेटिव प्रोडक्ट रेंज के साथ जोड़ती है.” वहीं, Get-A-Way के को-फाउंडर और सीईओ जश शाह ने कहा कि हेरिटेज फूड्स की मैन्युफैक्चरिंग और डिस्ट्रीब्यूशन क्षमता के साथ अब कंपनी देशभर में तेजी से अपनी पहुंच बढ़ा सकेगी.
यह भी पढ़ें: Waaree Energies, Solarworld समेत 10 नए शेयरों का Lock-in Period आज खत्म, क्या शुरू होगी बिकवाली की दौड़?
शेयरों का हाल
हेरिटेज फूड्स के शेयर सोमवार को 4 फीसदी की तेजी के साथ 499 रुपये पर ट्रेड करने लगे, हालांकि दोपहर 2 बजे के लगभग ये 491.70 रुपये पर ट्रेड करने लगे. कंपनी के शेयरों का 52 वीक का लो 352 रुपये है और हाई 579 रुपये है. मौजूदा मार्केट कैप 4461 करोड़ रुपये है.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
भाव ₹30 से कम, अब BSNL के साथ हुआ बड़ा कॉन्ट्रैक्ट, 5G नेटवर्क विस्तार में होगी भूमिका; दिया 297% रिटर्न
ये डिफेंस PSU कंपनी पहली बार करेगी स्टॉक स्प्लिट, निवेशकों के लिए बड़ा मौका अगले हफ्ते, जानें रिकॉर्ड डेट
Closing Bell: शुक्रवार की सुस्ती के बाद फिर जोश में दिखे बुल्स, निफ्टी 171 और सेंसेक्स 567 चढ़कर बंद
