Waaree Energies, Solarworld समेत 10 नए शेयरों का Lock-in Period आज खत्म, क्या शुरू होगी बिकवाली की दौड़?

सोमवार को शेयर बाजार में बड़ी हलचल देखने को मिलेगी, क्योंकि 10 नई लिस्टेड कंपनियों का लॉक-इन पीरियड खत्म हो रहा है. करीब 17,000 करोड़ रुपये के शेयर अब खुले बाजार में ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगे. इनमें Solarworld Energy, Waaree Energies, Anand Rathi Shares, Jaro Institute और अन्य कंपनियां शामिल हैं.

शेयर बाजार Image Credit: FreePik

सोमवार, 27 अक्टूबर को दस नई लिस्टेड कंपनियों के निवेशकों का lock-in period खत्म हो रहा है. इसका मतलब है कि इन कंपनियों के करीब 17,000 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर अब खुले बाजार में ट्रेड किए जा सकेंगे. यह लॉक-इन पीरियड खत्म होने का असर कुछ कंपनियों के शेयर प्राइस पर भी दिखाई दे सकता है, क्योंकि बड़ी मात्रा में शेयर अब बिकवाली के लिए उपलब्ध होंगे.

क्या है लॉक-इन पीरियड?

लॉक-इन पीरियड वह समय होता है जब किसी कंपनी के प्रमोटर या शुरुआती निवेशक (pre-listing shareholders) अपने शेयर तुरंत नहीं बेच सकते. यह नियम IPO के बाद बाजार में स्थिरता बनाए रखने के लिए बनाया गया है. जैसे ही यह अवधि खत्म होती है, वे शेयरधारक अपने शेयर बाजार में बेच सकते हैं, जिससे शेयर की सप्लाई बढ़ती है और कभी-कभी शेयर की कीमतों में गिरावट भी देखने को मिलती है.

10 कंपनियों का लॉक-इन आज खत्म

आज जिन कंपनियों का लॉक-इन पीरियड खत्म हो रहा है, उनमें शामिल हैं – Atlanta Electricals, Seshaasai Technologies, GNG Electronics, Indiqube Spaces, Jaro Institute, Solarworld Energy Solutions, Anand Rathi Shares and Stock Brokers, Ganesh Consumer Products, Brigade Hotel Ventures और Waaree Energies.

इन दस कंपनियों के शेयरों का कुल मूल्य लगभग 17,000 करोड़ रुपये है, जो अब बाजार में ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगे. इनमें से ज्यादातर कंपनियां हाल ही में शेयर बाजार में लिस्ट हुई हैं.

कौन सी कंपनी से कितना शेयर होगा फ्री

  • Solarworld Energy Solutions के 31 लाख शेयर (कुल इक्विटी का 4%) आज से ट्रेड होंगे, जिनकी कीमत करीब ₹96 करोड़ है.
  • Jaro Institute of Technology के 8 लाख शेयर (3%) मुक्त होंगे, जिनकी कीमत ₹53.37 करोड़ है.
  • Anand Rathi Shares and Stock Brokers के 27 लाख शेयर (4%) ₹138 करोड़ मूल्य के ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध होंगे.
  • Seshaasai Technologies के 29 लाख शेयर (2%) ₹112 करोड़ मूल्य के होंगे.
  • Ganesh Consumer Products के भी 31 लाख शेयर (4%) ₹96 करोड़ के मूल्य के बाजार में आएंगे.
  • Atlanta Electricals के 14 लाख शेयर (3%) आज से फ्री होंगे.
  • Brigade Hotel Ventures की तीन महीने की लॉक-इन अवधि खत्म हो रही है, जिससे 1.8 करोड़ शेयर (5%) बाजार में उपलब्ध होंगे.
  • Indiqube Spaces के 66 लाख शेयर (3%) ₹147.5 करोड़ मूल्य के ट्रेड होंगे.
  • GNG Electronics के 29 लाख शेयर (3%) ₹94.25 करोड़ मूल्य के होंगे.
  • सबसे बड़ा अनलॉक Waaree Energies में होगा, जहां डेढ़ साल का लॉक-इन खत्म हो रहा है. कंपनी के 4.5 करोड़ शेयर (16%) आज से बाजार में बेचे जा सकेंगे.

यह भी पढ़ें: SC से Vi को बड़ी राहत! अब सरकार घटा सकती है हजारों करोड़ का AGR बकाया; शेयरों पर टूट पड़े निवेशक

97 कंपनियों के शेयरों का लॉक-इन पीरियड भी होगा खत्म

Nuvama Alternative & Quantitative Research के अनुसार, 24 अक्टूबर 2025 से 26 फरवरी 2026 के बीच कुल 97 कंपनियों के शेयरों का लॉक-इन खत्म होने वाला है, जिसकी कुल कीमत लगभग 36 अरब डॉलर होगी. हालांकि, यह ध्यान रखना जरूरी है कि इन सभी शेयरों का बाजार में आना जरूरी नहीं है, क्योंकि कई शेयर अब भी प्रमोटर समूहों के पास बने रहते हैं.

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.