IPO मार्केट में जबरदस्त हलचल! सेबी ने 5 कंपनियों के इश्यू को दिखाई हरी झंडी; जुटाएंगी हजारों करोड़ रुपये
भारतीय IPO बाजार में तेजी जारी है. सेबी ने पांच नई कंपनियों जिनमें- Milky Mist Dairy Food, Curefoods India, Steamhouse India, Gaja Capital और Kanodia Cement शामिल हैं, को अपने-अपने आईपीओ लाने की मंजूरी दे दी है. इन कंपनियों ने मई से जुलाई 2025 के बीच ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए थे. जानें विस्तार में.
IPO Market and SEBI Approved: भारत के प्राइमरी मार्केट में जबरदस्त तेजी के बीच पांच नई कंपनियों को सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) से IPO लाने की मंजूरी मिल गई है. इनमें Milky Mist Dairy Food, Curefoods India, Steamhouse India, Gaja Capital (Gaja Alternative Asset Management) और Kanodia Cement शामिल हैं. इन पांचों कंपनियों ने मई से जुलाई 2025 के बीच अपने ड्राफ्ट पेपर (DRHP) सेबी में दाखिल किए थे और 14 से 24 अक्टूबर के बीच उन्हें नियामक की मंजूरी प्राप्त हुई है. सेबी की यह ऑब्जर्वेशन किसी भी कंपनी के लिए IPO लॉन्च करने की औपचारिक हरी झंडी मानी जाती है.
तेजी में भारतीय IPO मार्केट
भारत में इस साल यानी 2025 में 84 कंपनियां पहले ही अपने मेनबोर्ड IPOs के जरिए बाजार से पूंजी जुटा चुकी हैं. इसके अलावा, Lenskart Solutions समेत दो और मेनबोर्ड सेगमेंट वाली कंपनियां इस हफ्ते अपना IPO लॉन्च करने जा रही हैं. बाजार में मजबूत निवेशक भावनाओं और बेहतर लिस्टिंग गेन की उम्मीदों के कारण IPO गतिविधियों में तेजी बनी हुई है.
Milky Mist Dairy Food
तमिलनाडु स्थित डेयरी प्रोडक्ट कंपनी Milky Mist Dairy Food अपने पहले पब्लिक ऑफरिंग के जरिए 2,035 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. इसमें 1,785 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 250 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल होगा. जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कंपनी कर्ज चुकाने, Perundurai मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के विस्तार, और नई फैक्ट्रियों की स्थापना (जैसे व्हे प्रोटीन, योगर्ट, क्रीम चीज) में करेगी. इसके अलावा, कंपनी अपने रिटेल नेटवर्क को मजबूत करने के लिए visi coolers, ice cream freezers और चॉकलेट कूलर्स लगाने की योजना बना रही है. Milky Mist देश की सबसे तेजी से बढ़ती हुई डेयरी ब्रांड्स में से एक है और दक्षिण भारत में इसकी मजबूत ब्रांड पहचान है.
Curefoods India
Curefoods India, जो CakeZone और Nomad Pizza जैसे फूड ब्रांड्स का संचालन करती है, अपने IPO से 800 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू लाने की तैयारी में है. इसके साथ ही, 4.85 करोड़ शेयरों का OFS भी होगा. कंपनी जुटाई गई राशि का इस्तेमाल नए Krispy Kreme क्लाउड किचन, रेस्टोरेंट, कियोस्क और सेंट्रल किचन खोलने, मौजूदा क्लाउड किचन के ब्रांड विस्तार में, मशीनरी और उपकरण खरीदने में अपनी सब्सिडियरी कंपनियों- Fan Hospitality Services और Cakezone Foodtechs में निवेश और कर्ज चुकाने में करेगी. बेंगलुरु स्थित Curefoods भारत के फूडटेक सेक्टर में तेजी से उभरती कंपनियों में से एक है, जो क्लाउड किचन मॉडल के जरिए देशभर में अपनी मौजूदगी बढ़ा रही है.
Steamhouse India
Steamhouse India, जो इंडस्ट्रियल गैस और सॉल्यूशंस प्रदान करती है, कॉन्फिडेंशियल प्री-फाइलिंग रूट के जरिए IPO लाने की तैयारी में है. पीटीआई रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इस पब्लिक ऑफर से 500 रुपये से 700 रुपये करोड़ जुटाने की योजना बना रही है. इस रूट से कंपनियों को अपने ड्राफ्ट दस्तावेजों के विवरण को प्रारंभिक स्तर पर गोपनीय रखने की अनुमति मिलती है, जिससे उन्हें IPO की टाइमिंग और संरचना में अधिक लचीलापन मिलता है.
Gaja Capital (Gaja Alternative Asset Management)
Gaja Capital, जो एक प्रमुख प्राइवेट इक्विटी फर्म है, ने भी इसी कॉन्फिडेंशियल रूट से IPO लाने की प्रक्रिया शुरू की है. हाल ही में कंपनी ने सेबी के पूर्व चेयरमैन U K Sinha को अपना नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन नियुक्त किया है. यह IPO कंपनी के एसेट मैनेजमेंट बिजनेस को विस्तार देने और नए निवेश अवसरों को तलाशने के लिए लाया जा रहा है.
Kanodia Cement
Kanodia Cement का प्रस्तावित IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा, जिसमें 1.49 करोड़ शेयर प्रमोटर्स और एक व्यक्तिगत शेयरधारक द्वारा बेचे जाएंगे. इसमें कोई फ्रेश इश्यू शामिल नहीं है, यानी कंपनी को IPO से सीधे कोई नई पूंजी नहीं मिलेगी. IPO से होने वाली पूरी राशि बेचने वाले शेयरधारकों को जाएगी.
ये भी पढ़ें- वेदांता ग्रुप की Sterlite Electric के IPO पर सेबी ने लगाई रोक, नहीं बताई कोई वजह : रिपोर्ट
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Orkla India IPO: दमदार EPS और P/B, 29 से शुरु होगा सब्सक्रिप्शन, जानें क्या है ब्रोकरेज की राय?
वेदांता ग्रुप की Sterlite Electric के IPO पर सेबी ने लगाई रोक, नहीं बताई कोई वजह : रिपोर्ट
रॉकेट बना lenskart IPO का GMP, जानें कितने मुनाफे का संकेत! मालिक की लगी लॉटरी, कमाएंगे ₹785 करोड़
