एक साथ नजर आए पीएम मोदी, जिनपिंग और पुतिन, एक मंच पर मौजूद SCO के सभी देश
PM Modi China Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एससीओ शिखर सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने औपचारिक रूप से स्वागत किया, जो दिन की उनकी दूसरी बैठक थी. एससीओ में शामिल सभी देश एक मंच पर नजर आए. पीएम मोदी ने SCO में शमिल देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के राष्ट्राध्यक्षों के आधिकारिक स्वागत समारोह में शामिल होने पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एससीओ शिखर सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने औपचारिक रूप से स्वागत किया, जो दिन की उनकी दूसरी बैठक थी. एससीओ में शामिल सभी देश एक मंच पर नजर आए. पीएम मोदी ने SCO में शमिल देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात की.
मालदीव के राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘तियानजिन में एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू से बातचीत की. मालदीव के साथ भारत का विकास सहयोग हमारे लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है.’
नेपाल के पीएम से प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात
पीएम मोदी ने लिखा- ‘तियानजिन में नेपाल के प्रधानमंत्री श्री के.पी. ओली से मिलकर मुझे बहुत खुशी हुई. नेपाल के साथ भारत के संबंध बहुत गहरे और विशेष हैं.’
मिस्र के प्रधानमंत्री से मिले पीएम मोदी
पीएम मेदी ने लिखा. ‘एससीओ शिखर सम्मेलन में मिस्र के प्रधानमंत्री मुस्तफा मदबौली से मुलाकात हुई. कुछ साल पहले की अपनी मिस्र यात्रा को याद किया. भारत-मिस्र मैत्री प्रगति की नई ऊंचाइयों को छू रही है.’
बेलारूस के राष्ट्रपति से पीएम मोदी की मुलाकात
पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- ‘बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको से मिलकर खुशी हुई. जहां तक हमारे देशों का सवाल है, हम दोनों ही भविष्य में मिलने वाले लाभकारी अवसरों को लेकर बहुत आशावादी हैं.’
पीएम मोदी की ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति से मुलाकात
पीएम मोदी ने लिखा- ‘ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति श्री इमोमाली रहमान के साथ बातचीत करना हमेशा खुशी की बात होती है. भारत के व्यापारिक और सांस्कृतिक संबंध बढ़ रहे हैं और यह एक अद्भुत संकेत है.’
पीएम मोदी ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग को किया आमंत्रित
दिन में पहले तियानजिन में आयोजित द्विपक्षीय बैठक के दौरान, पीएम मोदी ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग को ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया, जिसकी मेजबानी भारत 2026 में करेगा. जिनपिंग ने निमंत्रण के लिए मोदी को धन्यवाद दिया और भारत की ब्रिक्स अध्यक्षता के लिए चीन का समर्थन व्यक्त किया.
Latest Stories

छोटे निवेश से बन सकते हैं करोड़पति? जानें क्या है वॉरेन बफेट के इन्वेस्टमेंट रूल्स

कौन हैं Warren Buffett के बेटे Howard Buffett, जिन्हें मिलेगी नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन की जिम्मेदारी? जानें वजह

टॉप-10 कंपनियों में से आठ का मार्केट कैप ₹2.24 लाख करोड़ घटा, RIL और HDFC बैंक को सबसे बड़ा नुकसान
