Stocks to Watch: Adani Power से BHEL तक, 1 सितंबर को इन 17 कंपनियों में दिखेगी हलचल, निवेशकों की नजर टिकी
भारतीय शेयर बाजार के लिए 1 सितंबर का दिन खास रहने वाला है क्योंकि कुल 17 कंपनियों के स्टॉक्स पर निवेशकों और ट्रेडर्स की पैनी नजर होगी. इन कंपनियों से जुड़े बड़े ऑर्डर्स, नए प्रोजेक्ट्स, निवेश योजनाओं और वित्तीय घोषणाओं के चलते इनके शेयरों में तेज हलचल देखने को मिल सकती है. देखें पूरी लिस्ट.

Stocks to Watch on 1 Sept 2025: सोमवार यानी सितंबर महीने का पहला दिन (1 सितंबर) को भारतीय शेयर बाजार में निवेशकों और ट्रेडर्स की नजर 17 कंपनियों पर टिकी रहेगी. इन कंपनियों से जुड़े बड़े करार, प्रोजेक्ट्स और वित्तीय फैसलों ने इन्हें सुर्खियों में ला दिया है. इन्हीं तमाम अपडेट्स की वजह से इन कंपनियों के शेयरों में बड़ी हरकत दिखने की उम्मीद है. आइए जानते हैं उन कंपनियों के बारे में विस्तार से.
Torrent Power
टॉरेंट पावर को मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (MPPMCL) से 1,600 मेगावाट क्षमता वाला कोयला-आधारित पावर प्रोजेक्ट मिला है. इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत लगभग 22,000 करोड़ रुपये है. कंपनी को इसके लिए लेटर ऑफ अवॉर्ड (LoA) जारी किया गया है. टैरिफ 5.829 रुपये प्रति यूनिट तय किया गया है.
BHEL
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने DRDO की यूनिट, डिफेंस मेटालर्जिकल रिसर्च लेबोरेटरी (DMRL), हैदराबाद के साथ एक अहम समझौता किया है. यह लाइसेंस एग्रीमेंट फ्यूज्ड सिलिका रडार डोम्स के निर्माण से जुड़ा है, जो कोल्ड आइसोस्टेटिक प्रेसिंग और सिंटरिंग तकनीक से बनाए जाएंगे.
Sterlite Technologies
Sterlite Technologies Inc (कंपनी की अमेरिकी इकाई) को अमेरिकी अदालत ने $96.5 मिलियन का भुगतान करने का आदेश दिया है. यह विवाद Prysmian Cables द्वारा दायर केस से जुड़ा है, जिसमें नॉन-कंपिट और कॉन्फिडेंशियल्टी एग्रीमेंट के उल्लंघन का आरोप लगाया गया था. STL ने स्पष्ट किया कि कंपनी इस विवाद की प्रत्यक्ष पार्टी नहीं है.
Indian Oil Corporation (IOC)
IOC ने अगले 5 सालों में 1.66 लाख करोड़ रुपये निवेश की योजना पेश की है. कंपनी का लक्ष्य न सिर्फ पारंपरिक ऑयल बिजनेस को मजबूत करना है, बल्कि पेट्रोकेमिकल्स, नेचुरल गैस और रिन्यूएबल एनर्जी में भी कदम बढ़ाना है. रिफाइनिंग क्षमता को 2028 तक 80.75 मिलियन टन से बढ़ाकर 98.4 मिलियन टन करने का लक्ष्य रखा गया है.
RBL Bank
आरबीएल बैंक के बोर्ड ने फंड जुटाने के लिए बड़ी मंजूरी दी है. बैंक इक्विटी और डेट इंस्ट्रूमेंट्स के जरिए कुल 6,500 करोड़ रुपये तक जुटा सकता है. इसमें से 3,500 करोड़ रुपये तक की राशि QIP (Qualified Institutional Placement) के जरिए इक्विटी शेयर जारी कर जुटाई जाएगी.
Bank of India
बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी MCLR (मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट) में कटौती की है. 1, 3 और 6 महीने की टेनर पर 10 बेसिस पॉइंट्स, 1 साल की टेनर पर 5 बेसिस पॉइंट्स और 3 साल की टेनर पर 15 बेसिस पॉइंट्स की कमी की गई है. नई दरें सोमवार से लागू होंगी.
Ather Energy
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी Ather Energy ने अपने नए EL प्लेटफॉर्म की लॉन्चिंग की है. कंपनी का दावा है कि यह प्लेटफॉर्म स्केलेबल और वर्सटाइल है, जिससे अलग-अलग सेगमेंट में कई इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाए जा सकेंगे. इससे उत्पादन लागत और असेंबली समय दोनों कम होंगे. शुक्रवार को कंपनी का शेयर 4.35 फीसदी उछलकर 448.90 रुपये पर बंद हुआ.
BEML Ltd
सरकारी कंपनी BEML Ltd को इंडियन रेलवे से एक नया ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर यूटिलिटी ट्रैक व्हीकल्स की सप्लाई के लिए 80 करोड़ रुपये से अधिक का है. शुक्रवार को कंपनी का शेयर 0.42 फीसदी बढ़कर 3,855 रुपये पर बंद हुआ.
Dish TV
लिस्टिंग नियमों का पालन न करने पर NSE और BSE ने Dish TV पर 5.69 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. कंपनी ने कहा कि जुर्माने का भुगतान समय पर कर दिया जाएगा और इसका उसके बिजनेस ऑपरेशंस पर कोई असर नहीं होगा.
HG Infra Engineering
HG Infra Engineering ने नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) के जरिए 400 करोड़ रुपये जुटाने के लिए अलॉटमेंट किया है. यह रकम कंपनी की फंडिंग जरूरतों और कारोबारी कार्यों के लिए इस्तेमाल होगी.
Adani Power
अदाणी पावर को MPPMCL से 800 मेगावाट का अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट मिला है. यह प्रोजेक्ट मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित किया जाएगा. शुक्रवार को कंपनी का शेयर 0.81 फीसदी बढ़कर 599.75 रुपये पर बंद हुआ.
PG Electroplast
PG Electroplast Ltd की स्टेप-डाउन सब्सिडियरी, Next Generation Manufacturers Pvt Ltd ने महाराष्ट्र सरकार के साथ 1,000 करोड़ रुपये के ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट के लिए MoU किया है. यह प्रोजेक्ट अहिल्यनगर जिले में स्थापित होगा और इसमें एयर कंडीशनर, वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर जैसे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बनाए जाएंगे.
GOCL Corporation
हिंदुजा ग्रुप की GOCL Corporation Ltd ने Hindujas National Power Corporation Ltd (HNPCL) के थर्मल पावर ऑपरेशंस को खरीदने की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. कंपनी के अनुसार, जमीन मोनेटाइजेशन और सब्सिडियरी की बिक्री पूरी होने के बाद उसके पास पर्याप्त लिक्विडिटी और मजबूत एसेट बेस मौजूद है.
Popular Vehicles
Popular Vehicles and Services Ltd को Maruti Suzuki India से इन-प्रिंसिपल अप्रूवल मिला है, जिससे वह तेलंगाना में एक ऑथराइज्ड डीलरशिप खरीद सकेगा. इस डील में ऑपरेशनल एसेट्स (इक्विपमेंट, मशीनरी और डिजिटल एसेट्स) का ट्रांसफर होगा, लेकिन जमीन और बिल्डिंग इसमें शामिल नहीं हैं.
NCC Ltd
NCC Ltd को अगस्त 2025 में दो नए प्रोजेक्ट मिले हैं, जिनकी कुल वैल्यू 788.34 करोड़ रुपये है. ये ऑर्डर कंपनी के वॉटर डिवीजन से जुड़े हैं. शुक्रवार को कंपनी का शेयर 1.70 फीसदी गिरकर 204.39 रुपये पर बंद हुआ.
NHPC Ltd
NHPC Ltd ने FY26 के लिए 10,000 करोड़ रुपये तक के रिवाइज्ड बॉरोइंग प्लान को मंजूरी दी है. यह रकम बॉन्ड्स, टर्म लोन या एक्सटर्नल कमर्शियल बॉरोइंग के जरिए कई चरणों में जुटाई जाएगी.
ये भी पढ़ें- पिछले 1 महीने में 34% टूटे शेयर, अब इस राज्य सरकार के साथ हुआ ₹1000 करोड़ का समझौता; शेयर पर रखें नजर
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

सरकार लगाएगी दो मेगा पनडुब्बी डील पर मुहर, इस कंपनी की होने वाली है मौज; जानें लॉन्ग टर्म में क्यों रखें स्टॉक पर नजर

5 साल में 90000% का बंपर रिटर्न, इन 4 कंपनियों ने भर दी है निवेशकों की झोली; आपने भी खरीदी हिस्सेदारी?

₹5 से कम के इस पेनी स्टॉक ने जुटाए ₹149 करोड़, एथनॉल बिजनेस बढ़ाने की तैयारी; शेयर भर रहे उड़ान
