5 साल में 90000% का बंपर रिटर्न, इन 4 कंपनियों ने भर दी है निवेशकों की झोली; आपने भी खरीदी हिस्सेदारी?
पिछले पांच वर्षों में शेयर बाजार की कुछ छोटी और मध्यम कंपनियों ने निवेशकों को अविश्वसनीय मुनाफा दिया है. इन कंपनियों ने सिर्फ 40000-50000 फीसदी ही नहीं बल्कि 90000 फीसदी से भी ज्यादा रिटर्न देकर सबको चौंका दिया है. ये कंपनियां शेयर मार्केट की असली मल्टीबैगर साबित हुई हैं. लंबे समय के लिए निवेश करने वालों के लिए यह उदाहरण हैं कि धैर्य और सही चुनाव से कितना बड़ा मुनाफा कमाया जा सकता है.

Stock Market Multibagger Return: शेयर मार्केट के बारे में अक्सर कहा जाता है कि जो लंबे समय के लिए निवेश करता है वो मोटा मुनाफा कमाता है. ऐसे कई उदाहरण हैं जब कंपनियों ने निवेशकों को मालामाल किया है. पिछले पांच वर्षों में, अलग-अलग क्षेत्रों की कुछ छोटी और मध्यम कंपनियों ने निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा दिया है. यह मुनाफा 40000-50000 फीसदी नहीं बल्कि 90 हजार फीसदी से ज्यादा है. इन्फ्रास्ट्रक्चर, FMCG, मीडिया और मनोरंजन जैसे सेक्टर की इन कंपनियों के शेयरों की कीमत बाजार के मुकाबले कई गुना बढ़ी है. तो चलिए आपको बताते हैं उन कंपनियों के बारे में जिन्होंने निवेशकों की झोली भर दी है.
Hazoor Multi Projects Ltd
Hazoor Multi Projects लिमिटेड एक इन्फ्रास्ट्रक्चर और रियल एस्टेट कंपनी है जो सड़क और हाईवे बनाने के काम में लगी है. इसने महाराष्ट्र की प्रसिद्ध समृद्धि महामार्ग जैसी बड़ी परियोजनाओं पर काम किया है, साथ ही वाकन-पाली-खोपोली मार्ग के अपग्रेडेशन का काम भी संभाला है. इन महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स की वजह से इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में कंपनी की पहचान और मजबूत हुई है.
कंपनी का मार्केट कैप 930 करोड़ रुपये है. कंपनी का शेयर 42.15 रुपये पर ट्रेड कर रहा है और पिछले 5 वर्षों में इसने 40270.51 फीसदी का रिटर्न दिया है. जबर्दस्त रिटर्न के कारण यह अपने क्षेत्र की सबसे ज्यादा मुनाफा देने वाली कंपनियों में से एक बन गई है.
Elitecon International Ltd
एलाइटकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड (EIL) एक FMCG कंपनी है जिसकी शुरुआत तंबाकू के व्यापार से हुई थी. अब यह कंपनी अपना कारोबार बढ़ा रही है और नए प्रोडक्ट जैसे नमकीन और खाने के तेल में भी आ गई है. नासिक में इसकी एक आधुनिक फैक्ट्री है जो अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट बनाती है.
कंपनी का मार्केट कैप 52,422 करोड़ रुपये है और इसके एक शेयर की कीमत 327.95 रुपये है. पिछले पांच वर्षों में इस कंपनी ने अपने निवेशकों के पैसे में जबरदस्त बढ़ोतरी की है और 31133.33 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है.
City Pulse Multiventures Ltd
सिटी पल्स मल्टीप्लेक्स लिमिटेड एक मनोरंजन कंपनी है जो साल 2000 में शुरू हुई थी. यह गुजरात में अपने ‘WOW सिने पल्स’ ब्रांड के तहत मल्टीप्लेक्स चलाती है और अब इसके 14 स्क्रीन हैं. कंपनी ने अपना कारोबार फिल्म बनाने, फिल्में लोगों तक पहुंचाने, F&B (खाने-पीने का सामान) और अब OTT प्लेटफॉर्म (‘WOWPLEX’) तक बढ़ा दिया है. यानी, यह अब सिर्फ एक मल्टीप्लेक्स चलाने वाली कंपनी नहीं, बल्कि एक डिजिटल मनोरंजन का बड़ा ग्रुप बन गई है.
कंपनी का मार्केट कैप 3,033 करोड़ रुपये है और इसके एक शेयर की कीमत 2,843.90 रुपये है. पिछले पांच वर्षों में इस कंपनी ने अपने निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा दिया है और 28338 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. इस शानदार प्रदर्शन की वजह से यह शेयर बाजार की सबसे चर्चित मनोरंजन कंपनियों में से एक बन गई है.
यह भी पढ़ें: HDB Financial के बाद अब Tata Capital की बारी, सितंबर में दस्तक देगा ₹17200 करोड़ का IPO; निवेशक हो जाएं तैयार
Sri Adhikari Brothers Television Network Ltd
श्री आधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क लिमिटेड एक मीडिया कंपनी है जो 1994 में शुरू हुई थी. इसका मुख्य काम टीवी के लिए कार्यक्रम बनाना और उन्हें अलग-अलग चैनलों और प्लेटफॉर्म्स को बेचना है. कंपनी ने इस क्षेत्र में एक मजबूत पहचान बनाई है और भारत के बढ़ते मीडिया बाजार में अपना महत्व बनाए हुए है.
कंपनी का मार्केट कैप 2,770 करोड़ रुपये है और इसके एक शेयर की कीमत 1,091.80 रुपये है. पिछले पांच वर्षों में इस कंपनी ने अपने निवेशकों को अविश्वसनीय मुनाफा दिया है और 90883.33 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

सरकार लगाएगी दो मेगा पनडुब्बी डील पर मुहर, इस कंपनी की होने वाली है मौज; जानें लॉन्ग टर्म में क्यों रखें स्टॉक पर नजर

Stocks to Watch: Adani Power से BHEL तक, 1 सितंबर को इन 17 कंपनियों में दिखेगी हलचल, निवेशकों की नजर टिकी

₹5 से कम के इस पेनी स्टॉक ने जुटाए ₹149 करोड़, एथनॉल बिजनेस बढ़ाने की तैयारी; शेयर भर रहे उड़ान
