₹35000 का लिस्टिंग गेन! इस IPO पर रिटेल निवेशक हुए फिदा, अब GMP भी बढ़कर हुआ इतना; जानें इश्यू डिटेल
ये IPO निवेशकों के बीच जबरदस्त चर्चा में है. 29 अगस्त को खुले इस इश्यू को पहले ही दिन 1.95 गुना सब्सक्राइब किया गया, जिसमें रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा रही. वहीं GMP में भी तेजी देखने को मिली है, जो 18 रुपये से बढ़कर 35 रुपये तक पहुंच गया है. जानें क्या है लिस्टिंग गेन के संकेत.

Snhaa Organics IPO GMP Surges: प्राइमरी बाजार में अभी कुल 4 कंपनियों के इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए खुले हुए हैं. ये सभी कंपनियां SME सेगमेंट की हैं. हालांकि, 1 सितंबर से शुरू होने वाले सप्ताह में कई कंपनियों के इश्यू खुलने के लिए तैयार भी हैं. इनमें मेनबोर्ड से लेकर एसएमई सेगमेंट की कंपनियों का नाम शामिल है. लेकिन, आज हम पहले से खुली हुई उन 4 में से एक एसएमई सेगमेंट वाली आईपीओ की बात करने वाले हैं जिसके जीएमपी में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. इश्यू का नाम Snehaa Organics है. इस इश्यू को पहले ही दिन निवेशकों की ओर से दमदार रिस्पांस भी मिला था. आइए विस्तार से जानते हैं.
कितना किया गया था सब्सक्राइब?
स्नेहा ऑर्गेनिक्स का आईपीओ शुक्रवार, 29 अगस्त को खुला था. पहले ही दिन आईपीओ को निवेशकों की ओर से दमदार रिस्पांस मिला. खास कर के रिटेल निवेशकों को इश्यू में खूब बोली लगाई. इश्यू को कुल 1.95 गुना सब्सक्राइब किया गया जिसमें से रिटेल निवेशकों की ओर से 2.95 गुना दांव लगा. इससे इतर, क्वालिफाइड इन्वेस्टर्स बायर्स ने भी 1 गुना सब्सक्राइब किया.
क्या है GMP के नए इशारे?
स्नेहा ऑर्गेनिक्स आईपीओ के जीएमपी की यात्रा 23 अगस्त से शुरू हुई थी. उस वक्त ग्रे मार्केट पर इश्यू 18 रुपये पर ट्रेड कर रही थी. मौजूदा समय में वह बढ़कर 28.69 फीसदी यानी 35 रुपये पर आ गया. मौजूदा जीएमपी के आंकड़ों की बात करें तो इश्यू की लिस्टिंग 35 रुपये के मुनाफे के साथ 157 रुपये पर हो सकती है. इस आधार पर प्रति लॉट निवेशकों को 35000 रुपये का मुनाफा संभावित है. हालांकि, जीएमपी एक अनुमानित आंकड़ा होता है. आईपीओ की लिस्टिंग इससे ज्यादा या कम भाव पर हो सकती है.
क्या है IPO की जानकारियां?
Snehaa Organics एक SME IPO है. यह इश्यू 29 अगस्त को खुलकर 2 सितंबर को बंद हो जाएगी. आईपीओ के जरिये कंपनी 32.68 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसमें से 1.63 करोड़ रुपये मार्केट मेकर के लिए रिजर्व किए गए हैं यानी पब्लिक के लिए नेट इश्यू साइज 31.05 करोड़ रुपये है. यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होने वाला है. कंपनी ने आईपीओ के लिए 115 रुपये से 122 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. आईपीओ के एक लॉट में कुल 1000 शेयर शामिल हैं. लेकिन मिनिमम इन्वेस्टमेंट के लिए निवेशकों को 2 लॉट यानी 2000 शेयरों के लिए बोली लगानी पड़ेगी जिसकी कीमत 2,30,000 रुपये है.
शेयरों का आवंटन और लिस्टिंग की तारीख?
आईपीओ के तहत शेयरों का आवंटन बुधवार, 3 सितंबर को हो सकता है. वहीं, आईपीओ की लिस्टिंग 5 सितंबर को NSE SME पर होने की संभावना है. कंपनी ने प्रति शेयर के लिए 10 रुपये का फेस वैल्यू निर्धारित किया है.
ये भी पढ़ें- HDB Financial के बाद अब Tata Capital की बारी, सितंबर में दस्तक देगा ₹17200 करोड़ का IPO; निवेशक हो जाएं तैयार
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

HDB Financial के बाद अब Tata Capital की बारी, सितंबर में दस्तक देगा ₹17200 करोड़ का IPO; निवेशक हो जाएं तैयार

Flipkart, MakeMyTrip के मालिक करते हैं कंपनी में निवेश, करोड़ों के कमाई का टारगेट; जल्द IPO लाएगी कंपनी

नॉन-फेरस मेटल की रिसाइकिलिंग से जुड़ी ये कंपनी IPO लाने की तैयारी में, DRHP किया फाइल; जानें डिटेल्स
