कमर्शियल LPG सिलेंडर हुआ सस्ता, लगातार तीसरे महीने हुई कटौती; जानें क्या है नया रेट
कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में लगातार तीसरे महीने कटौती की गई है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) ने 19 किलोग्राम कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में 51.50 रुपये की कमी की है. जून से अब तक कुल 160 रुपये से अधिक की गिरावट हुई है. हालांकि घरेलू 14.2 किलोग्राम LPG सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

Commercial LPG Cylinder Price: देश के व्यवसायियों और वाणिज्यिक उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की कीमत में 51.50 रुपये की कटौती की है. यह कटौती लगातार तीसरे महीने हुई है, जिससे कमर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमतों में एक स्पष्ट गिरावट का रुख दिखाई दे रहा है. तो चलिए आपको बताते हैं कि अब कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत कितनी होने वाली है.
क्या है नई कीमत
तेल कंपनियों की मासिक समीक्षा के बाद यह फैसला लिया गया है और यह नई कीमतें 1 सितंबर से देशभर में लागू होंगी. इस कटौती के बाद दिल्ली में एक 19 किलोग्राम कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत अब 1,580 रुपये हो गई है. यह कटौती छोटे होटल, रेस्तरां, केटरिंग सर्विस और अन्य व्यवसायों को संचालन लागत कम करने में मदद करेगी.
लगातार कटौती का दौर जारी
हाल के महीनों में कमर्शियल LPG कीमतों में लगातार कटौती देखने को मिली है. इससे पहले, 1 अगस्त को कंपनियों ने 33.50 रुपये और 1 जुलाई को 58.50 रुपये की बड़ी कटौती की थी. जून में भी 24 रुपये की कमी की गई थी. इस तरह, पिछले चार महीनों में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कुल मिलाकर 160 रुपये से अधिक की गिरावट आई है. अप्रैल में जहां इसकी कीमत 1,762 रुपये थी, वहीं अब यह घटकर 1,580 रुपये रह गई है.
घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं
हालांकि 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसका मतलब है कि आम उपभोक्ताओं को रसोई गैस के लिए अभी वही पुरानी कीमत चुकानी होगी. घरेलू और कमर्शियल दरों में यह अंतर इसलिए है क्योंकि सरकार घरेलू LPG पर सब्सिडी देती है ताकि आम जनता पर बोझ न पड़े, जबकि कमर्शियल दरें बाजार के रुझानों के अनुसार तय होती हैं.
LPG खपत का बड़ा हिस्सा घरेलू क्षेत्र में
भारत में कुल LPG खपत का लगभग 90 प्रतिशत हिस्सा घरेलू खाना पकाने के लिए इस्तेमाल होता है. शेष 10 प्रतिशत कमर्शियल, औद्योगिक और मोटर वाहन क्षेत्रों में जाता है. पिछले एक दशक में, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) जैसी पहलों के चलते घरेलू LPG कनेक्शन की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है. अप्रैल 2025 तक यह संख्या लगभग 33 करोड़ तक पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें: सरकार लगाएगी दो मेगा पनडुब्बी डील पर मुहर, इस कंपनी की होने वाली है मौज; जानें लॉन्ग टर्म में क्यों रखें स्टॉक पर नजर
Latest Stories

दिल्ली में व्यापारियों को बड़ी राहत, 2019 से अटके 1600 करोड़ रुपये के GST रिफंड दिवाली से पहले मिलेंगे; CM ने किया ऐलान

छोटे निवेश से बन सकते हैं करोड़पति? जानें क्या है वॉरेन बफेट के इन्वेस्टमेंट रूल्स

कौन हैं Warren Buffett के बेटे Howard Buffett, जिन्हें मिलेगी नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन की जिम्मेदारी? जानें वजह
