कौन हैं Warren Buffett के बेटे Howard Buffett, जिन्हें मिलेगी नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन की जिम्मेदारी? जानें वजह
94 साल की उम्र में वॉरेन बफेट ने आखिरकार Berkshire Hathaway के CEO पद से विदाई ले ली है. कंपनी की बागडोर Greg Abel को सौंपी जाएगी, जबकि Non-Executive Chairman की अहम जिम्मेदारी उनके मंझले बेटे Howard "Howie" Buffett को मिलेगी.

Who is Howard Buffett: वॉरेन बफेट ने अपनी जिंदगी भर के अनुभव और विजन से Berkshire Hathaway को एक छोटे-से टेक्सटाइल बिजनेस से बढ़ाकर ट्रिलियन-डॉलर साम्राज्य बना दिया. 94 साल की उम्र में वह दुनिया के सबसे उम्रदराज CEO बनकर काम कर रहे थे. अब उन्होंने अपनी विदाई का ऐलान कर दिया है. CEO का पद अब Greg Abel संभालेंगे. लेकिन बड़ा सवाल यह था कि कंपनी के Non-Executive Chairman कौन होंगे? इसका जवाब भी साफ हो चुका है, यह जिम्मेदारी अब बफेट के मंझले बेटे Howard Graham Buffett, जिन्हें सब Howie Buffett कहते हैं, को मिलेगी.
कौन हैं Howard “Howie” Buffett?
Howie Buffett किसान, समाजसेवी और एक लेखक हैं. वे कई सालों से Berkshire Hathaway और उसकी सहायक कंपनियों से जुड़े रहे हैं. वे Nebraska Ethanol Board के चेयरमैन रह चुके हैं, शेरिफ की जिम्मेदारी निभा चुके हैं और साथ ही एक बेस्ट-सेलिंग किताब भी लिख चुके हैं. वे Coca-Cola Company, Archer Daniels Midland, ConAgra Foods और Berkshire Hathaway जैसी बड़ी कंपनियों के बोर्ड में भी रह चुके हैं.
खुद बफेट ने बताई थी वजह
बफेट के पास अनुभव भले ही CEO जैसा न हो, लेकिन वे Berkshire की बातों और उसके बिजनेस मॉडल को बखूबी समझते हैं. वॉरेन बफेट ने 2011 में ही CBS News को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वे चाहते हैं उनका बेटा Non-Executive Chairman बने. उनके मुताबिक Howie कंपनी के “गार्जियन” होंगे यानी वे CEO को सीधे नहीं चलाएंगे लेकिन जरूरत पड़ने पर सही दिशा में गाइड करेंगे.
वॉरेन बफेट की संपत्ति और विरासत
वॉरेन बफेट ने 99 फीसदी संपत्ति परोपकार के लिए दान करने की योजना बनाई है. उनके पास Berkshire Hathaway के 206,359 Class A शेयर हैं, जिनकी कीमत आज करीब $142.9 बिलियन है. उनका Omaha स्थित घर आज $1.5 मिलियन का है, जबकि 1971 में खरीदा गया उनका वेकेशन होम आज $7.5 मिलियन का हो चुका है. उनकी सबसे बड़ी ताकत हमेशा कैश रिजर्व रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, Berkshire Hathaway के पास आज $340 बिलियन से ज्यादा कैश मौजूद है.
ये भी पढ़ें- टॉप-10 कंपनियों में से आठ का मार्केट कैप ₹2.24 लाख करोड़ घटा, RIL और HDFC बैंक को सबसे बड़ा नुकसान
Latest Stories

दिल्ली में व्यापारियों को बड़ी राहत, 2019 से अटके 1600 करोड़ रुपये के GST रिफंड दिवाली से पहले मिलेंगे; CM ने किया ऐलान

छोटे निवेश से बन सकते हैं करोड़पति? जानें क्या है वॉरेन बफेट के इन्वेस्टमेंट रूल्स

एक साथ नजर आए पीएम मोदी, जिनपिंग और पुतिन, एक मंच पर मौजूद SCO के सभी देश
