LEAP India IPO: कंपनी ने ड्राफ्ट पेपर किया दाखिल, 2400 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी; पैनासोनिक-हायर है क्लाइंट

लीप इंडिया ने सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) जमा किया है. इस IPO में कंपनी के कर्मचारियों के लिए भी कुछ शेयर रिजर्व किए गए हैं और कर्मचारियों को इन शेयरों पर छूट मिलेगी. कंपनी यह भी सोच रही है कि IPO से पहले कुछ शेयर प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए बेचे जाएं, जिससे नए शेयरों की संख्या कम हो सकती है.

IPO Image Credit: FreePik

Leap India IPO: लीप इंडिया ने सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) जमा किया है. कंपनी इस IPO के जरिए 2,400 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. लीप इंडिया इस IPO के जरिए नए शेयर जारी करके 400 करोड़ रुपये जुटाएगी और बाकी 2,000 करोड़ रुपये पुराने शेयरधारकों द्वारा अपने शेयर बेचने से आएंगे. इसका मतलब है कि कंपनी और कुछ मौजूदा शेयरधारक अपने शेयर बेचेंगे.

इस IPO में कंपनी के कर्मचारियों के लिए भी कुछ शेयर रिजर्व किए गए हैं और कर्मचारियों को इन शेयरों पर छूट मिलेगी. कंपनी यह भी सोच रही है कि IPO से पहले कुछ शेयर प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए बेचे जाएं, जिससे नए शेयरों की संख्या कम हो सकती है. इस IPO में शेयरों को बुक-बिल्डिंग प्रक्रिया के जरिए बेचा जाएगा. इसमें 50 फीसदी शेयर बड़े निवेशकों (QIBs) के लिए, 15 फीसदी गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए, और 35 फीसदी छोटे खुदरा निवेशकों के लिए होंगे.

पैसे का इस्तेमाल कहां होगा?

IPO से मिलने वाले 400 करोड़ रुपये में से 300 करोड़ रुपये कंपनी अपने कर्ज को चुकाने के लिए इस्तेमाल करेगी. बाकी पैसा कंपनी के वर्किंग कैपिटल के लिए उपयोग होगा. इससे कंपनी को अपने बिजनेस को और बेहतर करने में मदद मिलेगी. लीप इंडिया साल 2013 में शुरू हुई थी. यह कंपनी सप्लाई चेन में सामान को स्टोर करने और एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए उपकरण (जैसे पैलेट और कंटेनर) उपलब्ध कराती है.

कंपनी के पास पूरे भारत में 7,747 कस्टमर टचपॉइंट्स और 30 फुलफिलमेंट सेंटर हैं. ये सेंटर सामान को स्टोर करने, उनकी मरम्मत करने और ग्राहकों तक जल्दी पहुंचाने में मदद करते हैं. कंपनी की सेवाएं टेक्नोलॉजी पर आधारित हैं और ये अलग-अलग उद्योगों, जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स, FMCG, और ऑटोमोबाइल, के लिए काम करती हैं.

लीप इंडिया की वित्तीय स्थिति

लीप इंडिया ने पिछले कुछ सालों में अच्छा प्रदर्शन किया है. साल 2023 में कंपनी की कुल इनकम 258 करोड़ रुपये थी, जो 2025 में बढ़कर 485 करोड़ रुपये हो गई. इसका मतलब है कि कंपनी की कमाई लगभग दोगुनी हो गई. इसके साथ ही, कंपनी का मुनाफा भी 2023 के 9 करोड़ रुपये से बढ़कर 2025 में 37.5 करोड़ रुपये हो गया. यह कंपनी की मजबूत स्थिति को दिखाता है. कंपनी के 900 से ज्यादा ग्राहक हैं, जिनमें बड़े नाम जैसे पैनासोनिक, मारिको, हायर, हिंदुस्तान कोका-कोला, डाइकिन और डेमलर इंडिया शामिल हैं.

इस IPO को JM फाइनेंशियल, IIFL कैपिटल, UBS सिक्योरिटीज, और अवेंडस कैपिटल जैसी कंपनियां मैनेज करेंगी. MUFG इंटाइम इंडिया इस IPO का रजिस्ट्रार होगा. कंपनी के शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होंगे. लीप इंडिया भारत की सप्लाई चेन इंडस्ट्री में एक अहम खिलाड़ी है. इसका IPO निवेशकों के लिए एक अच्छा मौका हो सकता है.

ये भी पढ़े: 15777 करोड़ का ऑर्डर बुक… अब मिला एक और प्रोजेक्ट , रेखा झुनझुनवाला का भी लगा है पैसा; 3 साल में दिया 530% रिटर्न

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.