भारी बारिश ने दिल्ली समेत कई शहरों में ठप किया हवाई सफर, दिल्ली एयरपोर्ट पर 170 फ्लाइट्स लेट
29 अगस्त को दिल्ली एयरपोर्ट पर 170 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित हुईं है. बारिश की वजह से दिल्ली में ट्रैफिक जाम और जलभराव से एयरपोर्ट पहुंचना भी मुश्किल हो गया है. इसके अलावा, मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिससे आने वाले दिनों में भी यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

अगस्त महीने में देश के कई हिस्सों में लगातार खराब मौसम की वजह से हवाई सेवाएं बार-बार प्रभावित हुई हैं. दिल्ली, मुंबई और गुवाहाटी जैसे बड़े शहरों के एयरपोर्ट्स पर उड़ानों के संचालन पर इसका बड़ा असर देखा गया. केवल दिल्ली एयरपोर्ट पर ही 29 अगस्त को 170 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित हुईं. इसके अलावा, मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिससे आने वाले दिनों में भी यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानों में औसतन 28 मिनट की देरी
फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट Flightradar24.com के मुताबिक, 29 अगस्त की सुबह भारी बारिश के चलते दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ने वाली फ्लाइट्स को औसतन 28 मिनट की देरी का सामना करना पड़ सकता है. सुबह 11:30 बजे तक कम से कम 146 उड़ानों के प्रस्थान और 30 आगमन उड़ानें देरी से हुईं. साथ ही, बारिश की वजह से दिल्ली की सड़कों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम भी बढ़ गया, जिससे एयरपोर्ट तक पहुंचना यात्रियों के लिए मुश्किल हो गया.

इंडिगो और दूसरी एयरलाइंस ने दी यात्रियों को सलाह
खराब मौसम को देखते हुए इंडिगो एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए विशेष गाइडलाइन जारी की है. एयरलाइन ने कहा कि भारी बारिश की वजह से दिल्ली का यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है, इसलिए यात्रियों को पहले से प्लानिंग करके सफर करना चाहिए. इंडिगो ने यह भी सुझाव दिया कि यात्री फ्लाइट से जुड़ी जानकारी के लिए ऐप या वेबसाइट का इस्तेमाल करते रहें. एयरलाइन ने भरोसा दिलाया कि उनकी एयरपोर्ट टीमें यात्रियों की मदद के लिए हर समय उपलब्ध हैं.

वहीं, एयर इंडिया और स्पाइसजेट ने भी सोशल मीडिया के जरिए यात्रियों को सलाह दी है कि वे एयरपोर्ट आने से पहले अपनी उड़ानों का स्टेटस चेक करें. स्पाइसजेट ने कहा कि खराब मौसम के कारण दिल्ली आने-जाने वाली सभी उड़ानें और उनसे जुड़ी फ्लाइट्स प्रभावित हो सकती हैं.

मौसम विभाग का कई राज्यों में भारी बारिश के चलते अलर्ट
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. विभाग का कहना है कि 29 अगस्त 2025 को दिल्ली में पूरे दिन हल्की से लेकर भारी बारिश होती रहेगी. इसके अलावा, मौसम विभाग ने कई राज्यों में जिला-स्तरीय चेतावनियां भी जारी की हैं. IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, 1 सितंबर तक उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है.
IMD की गाइडलाइन में रेड अलर्ट वाले राज्य और जिले
- हरियाणा और पंजाब: चंडीगढ़, रूपनगर, एसएएस नगर, अंबाला, पंचकूला, यमुनानगर.
- उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग.
IMD की गाइडलाइन में ऑरेंज अलर्ट वाले राज्य और जिले
- केरल: कन्नूर, कासरगोड, कोझिकोड, वायनाड, लक्षद्वीप.
- गोवा: उत्तर गोवा, दक्षिण गोवा.
- गुजरात: अमरेली, भावनगर, बोटाद, दीव, गिर सोमनाथ, जूनागढ़, मोरबी, पोरबंदर, सुरेंद्रनगर.
- उत्तर प्रदेश: बहराइच, बलरामपुर, बिजनौर, लखीमपुर खीरी, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, सहारनपुर, शाहजहांपुर, श्रावस्ती, सीतापुर.
- असम: बिस्वनाथ, चाराइदेव, धेमाजी, डिब्रूगढ़, गोलाघाट, जोरहाट, लखीमपुर, माजुली.
- उत्तराखंड: चंपावत, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, उधम सिंह नगर, उत्तरकाशी.
- हरियाणा: करनाल, कुरुक्षेत्र.
- पंजाब: गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर, कपूरथला, नवांशहर, पठानकोट.
- हिमाचल प्रदेश: चंबा, कांगड़ा, शिमला, सोलन.
Latest Stories

नोटबंदी लागू करने वाले RBI गवर्नर को मिली बड़ी जिम्मेदारी, IMF में बने एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग और चमोली में बादल फटने से तबाही, कई परिवार मलबे में दबे; राहत व बचाव कार्य जारी

SEA ने किया डी-ऑयल्ड राइस ब्रान निर्यात पर रोक हटाने की मांग, पीएम को लिखा पत्र; कहा- किसानों की आमदनी पर है संकट
